ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में आबादी के बीच गुलदार और हाथी की दस्तक, दहशत का माहौल
ऋषिकेश:
ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही से दहशत का माहौल बना हुआ है। छिद्दरवाला और रायवाला क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों गुलदार और हाथी की दस्तक से भयभीत हैं।
जानकारी के अनुसार, छिद्दरवाला के आशा प्लॉट क्षेत्र में एक हाथी ने घरों के नजदीक पहुंचकर ग्रामीणों को डरा दिया। अचानक हाथी की दस्तक से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। वहीं दूसरी ओर, रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। लगातार आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें