सीबीआई ने एफसीआई, आरओ, मुंबई के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और एक व्यवसायी (निजी व्यक्ति), उसके बेटे और उसके सहयोगी सहित चार आरोपियों को एजीएम को 20 लाख रुपये की रिश्वत सौंपने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) और एक व्यवसायी (औरंगाबाद स्थित आरोपी निजी व्यक्ति का साझेदार) और उसके बेटे सहित चार आरोपियों को एजीएम को 20 लाख रुपये की रिश्वत सौंपने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने 09.05.2025 को एफसीआई, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के दो सहायक महाप्रबंधकों (एजीएम), 3 निजी व्यक्तियों और औरंगाबाद स्थित निजी कंपनी तथा अन्य सहित 06 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आरोपी एजीएम (रिश्वत प्राप्तकर्ता) ने आरोपी औरंगाबाद स्थित निजी कंपनी के भागीदार के साथ मिलकर एफसीआई मुंबई कार्यालय के टेंडर देने के मामले में व्यवसायी को अनुचित लाभ पहुंचाने के इरादे से आपराधिक साजिश रची।
नियमित मामला दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाया और एफसीआई के एक आरोपी एजीएम को आरोपी व्यवसायी (उक्त निजी कंपनी के भागीदार) के एक सहयोगी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यवसायी से 5 लाख रुपये और बरामद किए गए, जो रिश्वत के रूप में दिए जाने थे। बाद में, आरोपी लोक सेवक (रिश्वत प्राप्तकर्ता) और आरोपी व्यवसायी, उसके बेटे और उसके सहयोगी (रिश्वत देने वाले) को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीबीआई ने मुंबई, हैदराबाद और औरंगाबाद में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें कई डिजिटल डिवाइस, नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। जांच जारी है।
संभावित भारत पाकिस्तान युद्ध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों द्वारा 'भारत ही महान' अभियान के अंतर्गत निवास, भोजन और मेडीकल सेवा के सुरक्षित प्रबंध - चार सूत्रीय अभियान
भारत के कश्मीर में पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा हुएँ जिहादी हमले का कड़ा उत्तर भारत के शूर हवाई दल ने दिया,इस पर प्रवीण भाई तोगड़िया ने सेना का अभिनंदन करते हुए सरकार से अपील की है कि भारत सरकार के द्वारा उठाएँ गए कड़े कदम पर भारत सरकार को सैल्यूट है।
अब युद्धजन्य स्थितियाँ खड़ी हो रही है और सरकारने भी नागरिकों को सतर्क, सुरक्षित रहने का कहा है।
हमारी AHP अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों द्वारा भारत के नागरिकों के लिए सुरक्षित घरेलू निवास ( Home Stay), भोजन आदि का प्रबंध किया है।संभावित भारत पाकिस्तान युद्ध में चार सूत्रीय अभियान1) एक लाख रक्तदाता (Blood Donors Club) - सैनिक या इजाग्रस्त नागरिकों को रक्तदान के लिए 1 लाख रक्तदाता2) युद्ध के समय इजाग्रस्त नागरिकों को निःशुल्क सेवा के लिएइंडिया हेल्थ लाइन द्वारा 10,000 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, हजारों हॉस्पिटल्स3) नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) अभियानA) ऑनलाइनB) शहर की कॉलोनियों में मीटिंग्स कर केC) गाँवों में मीटिंग्स कर के4) नागरिक सुरक्षित निवास•युद्ध की स्थिति में सरकार की चेतावनी के बाद हवाई हमले में शहर के नागरिकों के लिए ( शहर से 50 किमी दूर के गाँवों में) अभी से गाँवों में रहने की शहर के नागरिकों के लिए व्यवस्था शहर की चारों और हजारों गाँवों में व्यवस्था सम्हाल रही है•
गाँव में व्यवस्था के लिए युवक परिषद, महिला परिषद की रचना शहर से आए नागरिकों की रहने की व्यवस्था : गाँव के स्कूल्स, मंदिर, लोगों के घर·घरों में टॉयलेट में कमोड कितने हैं,गाँव में सामूहिक भोजन व्यवस्था,गाँव या नजदीक के गाँव में मेडिकल ट्रीटमेंट की व्यवस्था भी देखी जा रही है।
हमारे इस अभियान का भारत के सभी नागरीक लाभ उठाएँ और सहयोग करें। ,डो. प्रविण भाई तोगडीया
*भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार का कड़ा प्रहार जारी*
*मुख्य कोषाधिकारी, एकाउन्टेन्ट कोषागार, नैनीताल को एक लाख 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार*
*पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे*
*आईएएस, आईएफएस, इंजीनियर, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सहित वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ तक किसी स्तर के अधिकारी/कर्मचारी को भ्रष्टाचार पर बख्शा नहीं गया*
धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार की शिकायत पर सघन जांच के साथ त्वरित कठोर कार्यवाही के निर्देशों का ही परिणाम है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कार्मिकों को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद नैनीताल में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य कोषाधिकारी, नैनीताल एवं एकाउन्टेन्ट कोषागार, नैनीताल को एक लाख 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने "जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन" की नीति को व्यवहार में लाते हुए बीते तीन वर्षों में ऐतिहासिक निर्णय और ठोस कार्रवाई की है। राज्य में भ्रष्टाचार और नकल माफिया के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत अब तक 150 से अधिक आरोपी अधिकारियों, कर्मचारियों और माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में पूर्व IFS अधिकारी आर.बी.एस. रावत और IAS अधिकारी रामविलास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। यह राज्य प्रशासन में पारदर्शिता और निष्पक्षता की बड़ी मिसाल है।
नकल विरोधी कानून के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई: उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता लाने हेतु बनाए गए नकल विरोधी कानून के तहत कई संगठित गिरोहों और दलालों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 80 से अधिक नकल माफियाओ पर सख्त कार्रवाई की गई। इसी का परिणाम है कि पिछले तीन साल में 23 हजार के करीब युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद एक भी नकल की शिकायत नहीं आई।
*प्रमुख केस जिनमें त्वरित कार्रवाई की गई:*
मुख्य कोषाधिकारी एवं एकाउंटेंट (नैनीताल): ₹1.20 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार।
लोक निर्माण विभाग के AE (नैनीताल): ₹10,000 रिश्वत लेते पकड़ा गया।
बिजली विभाग का JE (हरबर्टपुर): ₹15,000 रिश्वत लेते पकड़ा गया।
एलआईयू कर्मी (रामनगर): उप निरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी गिरफ्तार।
आरटीओ कर्मचारी (कोटद्वार): ₹3,000 रिश्वत लेते पकड़ा गया।
रोडवेज AGM (काशीपुर): ₹90,000 रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार।
खंड शिक्षा अधिकारी (खानपुर): ₹10,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार।
जिला आबकारी अधिकारी (रुद्रपुर): ₹1 लाख रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार।
कानूनगो (पौड़ी): भूमि सीमांकन के नाम पर ₹15,000 रिश्वत लेते पकड़ा गया।
सीएम हेल्पलाइन कर्मचारी (हरिद्वार): शिकायत निपटाने के एवज में रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कड़े निर्देशों के फलस्वरूप राज्य में प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ी है और आम जनता का विश्वास शासन तंत्र में और मजबूत हुआ है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और नकल के विरुद्ध यह निर्णायक अभियान आगे भी जारी रहेगा।
भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्रवाई के दृष्टिगत सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को प्रत्येक परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही वहां तैनात प्रशासनिक इकाइयों को चौकस रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्रवाई के दृष्टिगत राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी अधिकारियों को प्रत्येक परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही वहां तैनात प्रशासनिक इकाइयों को चौकस रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयाँ, सर्जिकल उपकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को राज्य में आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा राहत और बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने अफवाहों से बचने और जनता को सही समय पर जानकारी देने के लिए सूचना विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार के लिए देवतुल्य जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन, डीजीपी श्री दीपम सेठ, सचिव गृह श्री शैलेश बगौली, एडीजी श्री ए.पी अंशुमान।
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य में रिवर्स पलायन कर चुके लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि अन्य लोग भी इन सफलताओं से प्रेरित होकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के सुझावों को विभिन्न योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा, जिससे योजनाएं अधिक प्रभावी बन सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आने वाले समय में उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्यों में स्थान दिलाएगी। यह भागीदारी नारी शक्ति के जुनून, हौसले और हुनर का सम्मान होगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने सचिव ग्राम्य विकास श्रीमती राधिका झा को निर्देशित किया कि वे रिवर्स पलायन कर चुके लोगों की सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए प्लेटफॉर्म विकसित करने की दिशा में कार्य करें और उन्हें योजना निर्माण में शामिल करें। उन्होंने ग्रामीणों के स्थाई आजीविका हेतु कौशल विकास पर बल देते हुए स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं की पहचान कर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने की आवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पेशेवर दक्षता प्रदान किया जाए, जिससे उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बेहतर हो सके और उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो।
पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी ने बैठक में आयोग द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 2,000 लोगों ने राज्य में रिवर्स पलायन करते हुए कृषि, पशुपालन, पर्यटन, होम स्टे, बागवानी और अन्य क्षेत्रों से जुड़कर स्वरोजगार अपनाया है और अच्छा लाभ कमा रहे हैं। बैठक में अन्य सदस्यों द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने योजनाओं के सरलीकरण के लिए भी निर्देश दिए और कहा कि आयोग को प्रभावी बनाने के लिए नियोजन, शिक्षा, पर्यटन, कौशल विकास जैसे विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री विश्वास डाबर, पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस. नेगी, सदस्य श्री रामप्रकाश पैन्यूली, श्री सुरेश सुयाल, श्री दिनेश रावत, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास श्री राजेन्द्र सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
जिसमें पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह शामिल हुए।
दिल्ली में आज 3:00 बजे बजाया जाएगा सायरन। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएमए के अंतर्गत यह अभ्यास किया जाएगा। साथ ही यह भी जांचा जाएगा कि इसकी आवाज कितने किलोमीटर तक पहुंच सकती है।
यह केवल एक अभ्यास के तौर पर किया जा रहा है। फिलहाल सेंट्रल दिल्ली जिला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से यह प्रयास है।
*जिले में प्रथम बार पेयजल सप्लाई संबंधी 07 विभाग, 20 मई से जिला कंट्रोल रूम में विराजमानः कर्टसी जिला प्रशासन का फरमान।
इसके अलावा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-2726066 व 1077 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
*डीएम के निर्देश, पेयजल शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण रखें जार
*ग्रीष्मकाल में हर घर तक न्यून अवधि में निर्बाध, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, जिला प्रशासन की प्राथमिकता-डीएम*
*देहरादून ;
मुख्यमंत्री के जनसेवा संकल्प के तहत पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्व है और हर नागरिक तक स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति के लिए तत्परता से जुटा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जिले स्तर पर समिति गठन के साथ सक्रियता से कंट्रोल रूम संचालित है, जो नियमित रूप से पेयजल शिकायतों की निरीक्षा और उनका त्वरित समाधान कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पानी की समस्या, लीकेज, गंदा पानी आने की शिकायतों पर प्रभावी समन्वय एवं समाधान के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम के एक-एक सक्षम अधिकारी की भी कट्रोल रूम में तैनाती की गई है, ताकि किसी भी क्षेत्र से पेयजल से जुड़ी शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द उसका समाधान किया जा सके। पेयजल समस्या को लेकर कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर, समाचार पत्र एवं अन्य माध्यमों से अब तक 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 34 शिकायतों का जिला प्रशासन की टीम द्वारा निस्तारण किया जा चुका है।
जिले में प्रथम बार जिला प्रशासन के फरमान पर पेयजल सप्लाई संबंधी 07 विभागों के अधिकारी 20 मई से जिला कंट्रोल रूम में तैनात है, जो पेयजल आपूर्ति संबंधी हर समस्या का डे-टू-डे त्वरित समाधान करने में जुटे है। फोन, व्हाट्सएप, मीडिया रिपोर्ट पर आपदा प्रभारी एडीएम और एसडीएम कुमकुम जोशी संबंधित विभागों के जेई एंड एई से डेली मॉर्निंग इवनिंग ब्रीफिंग कर रहे है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पाइप से नहीं तो टैंकर से, टैंकर से नहीं तो खच्चर से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला स्तर पर गठित समिति हर शिकायत की निरीक्षा कर रही है। जिले में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति से जन मन को राहत मिल रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पेयजल शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण जारी रखें और ग्रीष्म काल में हर घर तक न्यून अवधि में निर्बाध, शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
समाचार पत्र में 06 मई को मोहनपुर नलकूप की मोटर फुकने से कैंट क्षेत्र के 112 घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की खबर का त्वरित संज्ञान लिया गया और उसी दिवस पर सायं को नलकूप की खराब मोटर को ठीक कराके पेयजल आपूर्ति को सुचारू की गई। कृष्णापुरम में पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर यूयूएसडीए के परियोजना निदेशक ने बताया कि दौड़वाला क्षेत्र में पेयजल लाइन की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। कृष्णापुरम कॉलोनी में लो प्रेशर होने के कारण पानी नही पहुंच रहा है। यूयूएसडीए द्वारा क्षेत्र में टैंकर के माध्यम पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वही 05 मई को पंत रोड क्षेत्र में चार दिवस से पानी न आने की खबर के संदर्भ में अधिशासी अभियंता ने बताया कि गेल गैस लि0 द्वारा सुभाष नगर क्षेत्र में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसकी मरम्मत कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से नियमित जलापूर्ति की जा रही है। जीएमएस रोड पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से समस्या का त्वरित संज्ञान लेने पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यूपीसीएल एडीबी द्वारा विद्युत केबल बिछाने के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसको ठीक कर लिया गया है और क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। एमडीडीए कॉलोनी में लो-प्रेशर की समस्या पर बताया कि आईएसबीटी के समीप टर्नर रोड स्थित नलकूप पर अधिष्ठापित वाल्व का स्पेन्डल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मत करके पेयजल आपूर्ति सुचारू करा दी गई है।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी भी की जा रही है। सभी ट्यूबवेल व नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जल संस्थान एवं जल निगम के सभी डिविजनों में समस्याओं के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर भी प्रचारित किए गए है।
इसके अलावा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-2726066 व 1077 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की टीम पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान और जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए काम कर रही है और जो भी शिकायतें मिल रही है उनका यथाशीघ्र समाधान कराया जा रहा है।
श्री केदारनाथ धाम में आपरेशन सिंदूर के उपलक्ष्य तथा भारतीय सेना के लिए विशेष पूजा रूद्राभिषेक।
*श्रीकेदारनाथ यात्रा सरलता-सुगमता से चल रही: हेमंत द्विवेदी*
श्री केदारनाथ धाम:
श्री केदारनाथ धाम में आपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेना के लिए श्री केदारनाथ धाम में आज शुक्रवार को बीकेटीसी द्वारा विशेष पूजा-अर्चना के अंतर्गत रूद्राभिषेक संपन्न हुआ।पूजा में बीकेटीसी, पुलिस, केदारसभा के प्रतिनिधि शामिल हुए।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा आपरेशन सिंदूर को शौर्य का प्रतीक बताया है कहा कि देश की रक्षा के निमित्त 8 मई को बदरीनाथ तथा आज 9 मई को श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा सरलता-सुगमता से चल रही है।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल केदारनाथ धाम में मौजूद रहे तथा पूजा में शामिल हुए कहा कि हम अपने वीर सैनिकों की कुशलता की कामना करते है। बताया श्री केदारनाथ यात्रा सकुशल चल रही है इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से फीडबैक भी लिया।
रूद्राभिषेक के दौरान श्री वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी , सीओ पुलिस अभिनव चौधरी, थानाध्यक्ष राजीव चौहान,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान एवं डीएस भुजवाण,अंकित सेमवाल, पंकज शुक्ला , विपिन तिवारी,प्रकाश पुरोहित कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी 11 मई से श्री बदरी-केदार भ्रमण पर* ।
• *भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ के दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओं/बीकेटीसी विश्राम गृहों एवं कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे*
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी 11 मई से श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम दर्शन सहित यात्रा व्यवस्थाओं / यात्रा मार्गों पर बीकेटीसी के यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष 11 मई रविवार प्रात: को सर्वप्रथम तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थिति मंदिर समिति के चंद्रभागा एवं रेल्वे रोड स्थित मंदिर समिति के चेला चेतराम यात्री विश्राम गृह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
इसी दिन देवप्रयाग एवं डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर, कलियासौड़- धारी देवी सहित रूद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे।
11 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष उखीमठ पहुंचेगे तथा लोकनिर्माण विभाग गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।12 मई सोमवार को उखीमठ स्थिति श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे साथ ही उखीमठ स्थिति कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
इसी दिन 12 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में दर्शन पश्चात यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद इसी दिन 12 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचेंगे तथा यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम केदारनाथ में होगा।
13 मई मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष केदारनाथ धाम से वापस गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा श्री काली माई मंदिर कालीमठ दर्शन तथा विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन वह गोपेश्वर स्थिति लोकनिर्माण गृह विश्राम गृह में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेंगे।
14 मई बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष यात्री विश्राम गृह चमोली,पीपलकोटी, ज्योर्तिमठ स्थित यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे।साथ ही श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तमठ में दर्शन पूजन पश्चात इसी दिन 14 मई को श्री रात्रि विश्राम हेतु बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।
बीकेटीसी अध्यक्ष 14 मई शाम को बदरीनाथ धाम पहुंचने के पश्चात भगवान बदरीविशाल की शायं कालीन आरती में शामिल होंगे।
15 मई गुरूवार को बीकेटीसी अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल की प्रातः कालीन महाभिषेक पूजा में शामिल होंगे तथा श्री बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों तथा यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
15 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री बदरीनाथ धाम से वापस देहरादून पहुंचेगे।
बीकेटीसी अध्यक्ष के भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल तथा यात्रा मार्ग भ्रमण में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी,निजी सचिव अजय जी,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ भी मौजूद रहेंगे।