Halloween party ideas 2015

 देहरादून:




श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति श्री आदर्श मन्दिर पटेल नगर देहरादून की वार्षिक कार्यकारणी का चुनाव।


 श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति श्री आदर्श मन्दिर की वर्ष 2025-2026 की एक वर्षीय कार्यकरणी का चुनाव आज आदर्श मन्दिर प्रांगण में किया गया।

समिति के प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष रमन सेठी ने वर्ष 2024-2025 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।


वर्ष 2024-2025 की कार्यकरणी को भंग कर चुनाव अधिकारी श्रीमती श्यामा बक्शी जी ने सभा मे उपस्थित सदस्यों में से वर्ष 2025-2026 की कार्यकरणी का चुनाव किया जिसमें 

 *श्री अरुण कुमार शर्मा को निर्विरोध 18 वीं बार समिति का प्रबंधक चुना गया*

 *अध्यक्ष पद पर श्री सतपाल कश्यप* चुने गए

तथा उपाध्यक्ष   श्री तरुण नामदेव व श्री पृथ्वी राज,स्टोर इंचार्ज श्री मंगतराम धीमान,सह स्टोर इंचार्ज श्रीकृपाल कुमार, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री कमाल,श्री विशाल कुमार ,श्री रमेश चन्द्र गोयल,सचिव श्री राजू सभरवाल,सह सचिव,श्री बृजपाल सैनी,श्री सतीश शर्मा कोषाध्यक्ष श्री रमन सेठी,सह कोषाध्यक्ष श्री अशोक वर्मा,प्रचारमंत्री श्री प्रवीण आनंद,श्री मनमोहन शर्मा, श्री इन्द्रेश सुनेजा मिडिया प्रभारी श्री राजीव जायसवाल को चुना गया। समिति के अन्य पदों पर भी जल्द अन्य सदस्य नामित किये जायेंगे।

समिति प्रबंधक ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी व समर्पण भाव से कार्य करते रहने का संदेश दिया। भोजन प्रसाद व भण्डारे के साथ सभा का विश्राम हुआ।


आज की सभा मे अरुण कुमार शर्मा,मदन मोहन,रमेश गोयल,मंगतराम,राजू सभरवाल,सतपाल कश्यप,कृपाल कुमार,सतीश शर्मा,

रमन सेठी,वासु शर्मा,परवीन आनंद,सुनील कोहली,तरुण नामदेव,इंद्रेश सुनेजा, मनमोहन शर्मा, विशाल कुमार, राहुल,सुनील कोहली,कमल,अभिषेक मिश्रा पृथ्वी राज, इद्रेश शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल अमित राय आदि उपस्थित रहे।



 श्री बदरीनाथ धाम यात्रा कपाटोत्सव कार्यक्रम 2025



• गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्र नगर से शुरू होगी।


• आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी, श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी, रावल जी के साथ तेलकलश यात्रा  विभिन्न पड़ावों के बाद 3 मई को पहुंचेगी श्री बदरीनाथ धाम।•रविवार 4 मई  को  प्रात:खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।


 ‌ऋषिकेश/ देहरादून/ गोपेश्वर: lShrobadrinath dham kapat opening-date-announced 2025



।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु  प्रयुक्त होनेवाले तिलों के तेल  कलश गाडू घड़ा यात्रा का  शुभारंभ बुधवार 22 अप्रैल राजदरबार नरेंद्र नगर से होगा तथा इसी दिन शाम को तेलकलश यात्रा 

श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के  रेल्वे रोड ऋषिकेश चेला चेतराम धर्मशाला/ विश्राम गृह पहुंचेगी।


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने  बताया  कि  श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा सदस्य 21 अप्रैल शाम को डिम्मर से ऋषिकेश मंदिर समिति धर्मशाला /विश्राम गृह पहुंच जायेंगे तथा  ऋषिकेश से मंगलवार 22  अप्रैल सुबह को राजदरबार नरेंद्र नगर पहुंचेगे जहां सांसद/रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित सुहागिन महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर परंपरागत रूप से ओखली में तिलों को कूटकर हाथों से तेल पिरोकर चांदी के घड़े में रखेंगे इसी दिन सायंकाल को राजा मनुजयेंद्र शाह तेल कलश को श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना करेंगे।


इस अवसर पर राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल,श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मुख्य वित्त  अधिकारी आनंद सिंह,ओएसडी रमेश सिंह रावत अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,राजदरबार के ओएसडी‍,राजपाल जड़धारी,महामंत्री भगवती प्रसाद डिमरी, गुलशन तलवार, प्रेमकिशोर नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी, सुरेश  डिमरी, राकेश डिमरी राकुडी, दिनेश डिमरी,राजेंद्र डिमरी,विपुल डिमरी, मंदिर समिति पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, सरोज डिमरी, प्रबंधक विशाल पंवार, प्रबंधक सोबन सिंह रावत, वेद किशोर नौटियाल शैलेन्द्र डिमरी, नरेश डिमरी,दिवाकर डिमरी,गोवर्धन डिमरी, प्रकाश डिमरी,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे।


 बुधवार 23 अप्रैल  प्रात: से ही   श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति की चेला चेतराम धर्मशाला रेल्वे रोड ऋषिकेश में तेलकलश गाडू घडा,की  पूजा-अर्चना होगी तथा दिन तक श्रद्धालु दर्शन करेंगे एवं प्रसाद ग्रहण करेंगे। 

23 अप्रैल अपराह्न को गाडूघड़ा  मुनिकीरेती प्रवास हेतु प्रस्थान होगा।

 तेलकलश 24 अप्रैल को   प्रात: मुनिकीरेती से श्रीनगर ( गढ़वाल ) प्रवास हेतु पहुंचेगा 25 अप्रैल को तेलकलश श्रीनगर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर गांव प्रस्थान करेगा इसके पश्चात 29  अप्रैल तक तेलकलश श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर  में प्रवास करेगा। 30 अप्रैल को तेलकलश यात्रा गरूड़ गंगा पाखी पहुंचेगी‌ 1 मई को तेलकलश यात्रा गरूड़ मंदिर पाखी से पूजा-अर्चना पश्चात श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी मंदिर में पूजा-अर्चना भोग के बाद 2 मई को  गाडू घड़ा,एवं आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी श्री रावल अमरनाथ नंबूदरी जी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से योगबदरी पांडुकेश्वर प्रवास हेतु  प्रस्थान करेगे।

‌3 मई  शाम को सभी देव डोलियां  पांडुकेश्वर से श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी, गाडू घड़ा, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं  रावल, जी, बीकेटीसी अधिकारी कर्मचारी, डिमरी केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी श्री बदरीनाथ धाम को पहुंचेगे।


रविवार 4 मई  प्रात: 6 बजे विधिवत श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे इसीके साथ श्री बदरीनाथ धाम यात्रा का शुभारंभ हो जायेगा।

वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 2 मई को खुलेंगे तथा 27 अप्रैल रविवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरवनाथ जी की पूजा होगी।

 सोमवार 28 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। विभिन्न पड़ावों से होकर  बृहस्पतिवार 1 मई शायंकाल को श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी।

 बैसाखी नाम वैशाख से बना है। पंजाब और हरियाणा  के किसान सर्दियों की फसल काट लेने के बाद नए साल की खुशियाँ मनाते हैं।

*बैसाखी हर्ष और उल्लास के साथ उत्साह व भाईचारे का भी है पर्व - मुख्यमंत्री*


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को ‘बैसाखी’ पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैसाखी हर्ष और उल्लास के साथ उत्साह व भाईचारे का भी पर्व है। उन्होंने कहा कि नई फसल के कटने से जुड़ा यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं तथा किसान व कृषि संस्कृति का भी परिचायक है। यह लोक आस्था एवं समृद्धि का भी प्रतीक है। यह पावन पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शान्ति व समृद्धि लाए इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।

 इसीलिए बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है। यह रबी की फसल के पकने की खुशी का प्रतीक है। इसी दिन, 13 अप्रैल 1699 को दसवें गुरु गोविंद सिंह खालसा  ने पंथ की स्थापना की थी। सिख इस त्योहार को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं।


दिनांक

बैसाखी पारंपरिक रूप से हर साल 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। त्योहार सिख और हिंदुओं दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। त्योहार अन्य नए साल के त्यौहारों के साथ मेल खाता है, जो भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य क्षेत्रों में, जैसे पोहेला बोशाख, बोहाग बिहू, विशु, पुथंडु और अन्य क्षेत्रों में वैशाख के पहले दिन मनाए जाते हैं।

दिन के प्रमुख कृत्य

  • इस दिन पंजाब  का परंपरागत नृत्य भांगड़ा और गिद्दा किया जाता है।
  • शाम को आग के आसपास इकट्ठे होकर लोग नई फसल की खुशियाँ मनाते हैं।
  • पूरे देश में श्रद्धालु गुरुद्वारों में अरदास के लिए इकट्ठे होते हैं। मुख्य समारोह आनंदपुर साहिब में होता है, जहाँ पंथ की नींव रखी गई थी।
  • सुबह 4 बजे गुरु ग्रंथ साहिब को समारोहपूर्वक कक्ष से बाहर लाया जाता है।
  • दूध और जल से प्रतीकात्मक स्नान करवाने के बाद गुरु ग्रंथ साहिब को तख्त पर बैठाया जाता है। इसके बाद पंच प्यारे 'पंचबानी' गाते हैं।
  • दिन में अरदास के बाद गुरु को कड़ा प्रसाद का भोग लगाया जाता है।
  • प्रसाद लेने के बाद सब लोग 'गुरु के लंगर' में शामिल होते हैं।
  • श्रद्धालु इस दिन कारसेवा करते हैं।
  • दिनभर गुरु गोविंद
    सिंह और पंच प्यारों के सम्मान में शबद् और कीर्तन गाए जाते हैं।

 इतिहास

प्रकृति का एक नियम है कि जब भी किसी जुल्म, अन्याय, अत्याचार की पराकाष्ठा होती है, तो उसे हल करने अथवा उसके उपाय के लिए कोई कारण भी बन जाता है। इसी नियमाधीन जब मुगल शासक औरंगजेब द्वारा जुल्म, अन्याय व अत्याचार की हर सीमा लाँघ, श्री गुरु तेग बहादुरजी को दिल्ली में चाँदनी चौक पर शहीद कर दिया गया, तभी गुरु गोविंदसिंहजी ने अपने अनुयायियों को संगठित कर खालसा पंथ की स्थापना की जिसका लक्ष्य था धर्म व नेकी (भलाई) के आदर्श के लिए सदैव तत्पर रहना।
पुराने रीति-रिवाजों से ग्रसित निर्बल, कमजोर व साहसहीन हो चुके लोग, सदियों की राजनीतिक व मानसिक गुलामी के कारण कायर हो चुके थे। निम्न जाति के समझे जाने वाले लोगों को जिन्हें समाज तुच्छ समझता था, दशमेश पिता ने अमृत छकाकर सिंह बना दिया। इस तरह 13 अप्रैल,1699 को श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर में दसवें गुरु गोविंदसिंहजी ने खालसा पंथ की स्थापना कर अत्याचार को समाप्त किया।
उन्होंने सभी जातियों के लोगों को एक ही अमृत पात्र (बाटे) से अमृत छका पाँच प्यारे सजाए। ये पाँच प्यारे किसी एक जाति या स्थान के नहीं थे, वरन्‌ अलग-अलग जाति, कुल व स्थानों के थे, जिन्हें खंडे बाटे का अमृत छकाकर इनके नाम के साथ सिंह शब्द लगा। अज्ञानी ही घमंडी नहीं होते, 'ज्ञानी' को भी अक्सर घमंड हो जाता है। जो परिग्रह (संचय) करते हैं उन्हें ही घमंड हो ऐसा नहीं है, अपरिग्रहियों को भी कभी-कभी अपने 'त्याग' का घमंड हो जाता है।
अहंकारी अत्यंत सूक्ष्म अहंकार के शिकार हो जाते हैं। ज्ञानी, ध्यानी, गुरु, त्यागी या संन्यासी होने का अहंकार कहीं ज्यादा प्रबल हो जाता है। यह बात गुरु गोविंदसिंहजी जानते थे। इसलिए उन्होंने न केवल अपने गुरुत्व को त्याग गुरु गद्दी गुरुग्रंथ साहिब को सौंपी बल्कि व्यक्ति पूजा ही निषिद्ध कर दी।

फसल कटाई का त्योहार

वैसाखी पंजाब के लोगों के लिए फसल कटाई का त्योहार है। पंजाब में, वैसाखी रबी फसल के पकने का प्रतीक है।
इस दिन किसानों द्वारा एक धन्यवाद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिससे किसान, प्रचुर मात्रा में उपजी फसल के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हैं और भविष्य की समृद्धि के लिए भी प्रार्थना करते हैं। सिखों और पंजाबी हिंदुओं द्वारा फसल त्योहार मनाया जाता है। 20 वीं शताब्दी के शुरुवात में वैसाखी सिखों और हिंदुओं के लिए एक पवित्र दिन था और पंजाब के सभी सभी मुस्लिमों और गैर-मुस्लिमों,ईसाइयों सहित, के लिए एक धर्मनिरपेक्ष त्योहार था। आधुनिक समय में भी ईसाई, सिखों और हिंदुओं के साथ-साथ वैसाखी समारोह में भाग लेते हैं।

नगर कीर्तन

सिख समुदाय नगर कीर्तन (शाब्दिक रूप से "शहर भजन गायन") नामक जुलूस का आयोजन करते हैं। पांच खल्सा इसका नेतृत्व करते हैं, जो पंज-प्यारे के पहनावे में होते है सतवीर और सड़कों पर जुलूस निकालते है।






पिथौरागढ़:

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में भारत नेपाल के बीच काली नदी पर छारछूम नामक स्थान पर निर्माणाधीन 110 मी० डबल लेन मोटर सेतु के नेपाल की ओर (डाउन स्ट्रीम) में पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हेतु रू0 379.41 लाख, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी में जिला पंचायत क्षेत्र चन्द्रोटी के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों की आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्य हेतु रू0 472.81 लाख, नन्दा देवी राज जात यात्रा के अन्तर्गत जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड नन्दानगर में घाट-रामणी मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु रू0 659.08 लाख, धारी ढुण्डसिर (कीर्तिनगर डांगधारी अन्य जिला) मोटर मार्ग हेतु डी०बी०एम०/बी०सी० द्वारा हॉट मिक्ंिसग के कार्य हेतु रू0 697.35 लाख धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि सी आर आई एफ के अन्तर्गत 12 योजनाओं हेतु रू0 453.96 करोड़ की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है।


*मुख्यमंत्री ने विभिन्न विद्यालयों के नाम परिवर्तन की भी दी स्वीकृति*


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रा०इ०का० थाती बूढ़ाकेदार, टिहरी गढ़वाल का नाम शहीद हवलदार बचन सिंह नेगी रा०इ०का० थाती बूढ़ाकेदार, रा०इ०का० दुबचौडा चम्पावत का नाम शहीद लांस नायक विक्रम सिंह रा०इ०का० दुबचौड़ा, चम्पावत, रा०इ०का० हटाल (चकराता), देहरादून का नाम स्व० पंडित झांऊराम शर्मा रा०इ०का० हटाल, (चकराता) देहरादून, रा०इ०का० सैंधर (बीरोंखाल) पौडी गढ़वाल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० शम्भू प्रसाद जोशी रा०इ०का० सैंधर, (बीरोखाल) पौडी गढवाल के नाम परिवर्तन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।


आज का राशिफाकेल

*दिनांक:- 13/04/2025, रविवार*

प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष,

वैशाख

Rashifal today 13 april,2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *मेष में सूर्य 27:20 से 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


पुष्पे गन्धतिले तैलं काष्ठे वह्नि पयो घृतम् ।

इक्षौ गुडं तथा देहे पश्याऽऽत्मानं विवेकतः ।।

।। चा o नी o।।


 जिस  प्रकार एक फूल में खुशबु है. तील में तेल है. लकड़ी में अग्नि है. दूध में घी है. गन्ने में गुड है. उसी प्रकार यदि आप ठीक से देखते हो तो हर व्यक्ति में परमात्मा है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:दैवासुरसम्पद्विभागयोग :- अo-16


त्रिविधं नरकस्येदं द्वारं नाशनमात्मनः।,

कामः क्रोधस्तथा लोभस्तस्मादेतत्त्रयं त्यजेत्‌॥,


काम, क्रोध तथा लोभ- ये तीन प्रकार के नरक के द्वार ( सर्व अनर्थों के मूल और नरक की प्राप्ति में हेतु होने से यहाँ काम, क्रोध और लोभ को 'नरक के द्वार' कहा है) आत्मा का नाश करने वाले अर्थात्‌ उसको अधोगति में ले जाने वाले हैं।, अतएव इन तीनों को त्याग देना चाहिए॥,21


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष राशि: 

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। बिजनेस में भी आपकी योजनाएं आपको अच्छा लाभ देंगी, जिससे आप खर्च भी आसानी से कर सकेंगे। आप अपने भविष्य को लेकर भी कुछ धन संचय करने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी और आपके बीच यदि किसी बात को लेकर दूरी आ गयी थी, तो वह समाप्त होगी। आपको किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।


🐂वृष राशिः 

आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपने बिजनेस में किसी के साथ पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें, क्योंकि आपका धन फंसने की संभावना है, इसलिए आप बिना सोचे समझे किसी से धन को लेकर कोई वादा ना करे, नहीं तो आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको कोई निर्णय समझदारी दिखाते हुए लेना होगा। संतान ने यदि किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम को दिया था, तो उसमें उन्हें अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।


👫मिथुन राशि : 

आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आप काम को ज्यादा महत्व देंगे। आप अपने खान-पान पर भी नियंत्रण बनाएं। पारिवारिक समस्याएं फिर से उठ सकती है, जिनको लेकर आपको टेंशन अधिक रहेगी। वरिष्ठ सदस्य आपकी काफी मदद करेंगे। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी, जिससे आपको समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगा।


🦀कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए किसी नए घर मकान, दुकान आदि की खरीदारी के लिए रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपकी अच्छी सोच आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपके बॉस भी आपसे काफी खुश रहेंगे और आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। आपका कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है।


🐅सिंह राशि: 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान नौकरी को लेकर कहीं बाहर जा सकती हैं। आपको अपने किसी निर्णय को लेकर  पछतावा होगा। बिजनेस में आपकी अच्छी छाप रहेगी और आपको कोई सरकारी टेंडर भी मिल सकता है। आपके करियर में चल रही समस्याएं भी दूर होंगी। आपको किसी मित्र के द्वारा कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान मिल सकता है, लेकिन आपको माताजी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा।


🙎‍♀️कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा समझदारी से आगे बढ़ना होगा। आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में भी आपकी किसी गलती से कोई नुकसान हो सकता है। काम अधिक रहने के कारण व्यस्तता रहेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।


⚖️तुला राशिः

आज का दिन आपके लिए धन को लेकर योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गयी थी, तो वह आपको वापस मिल सकती है। आपको बिजनेस में पार्टनरशिप करने से बिजनेस काफी बढ़िया चलेगा। लेकिन आपके कुछ गुप्त शत्रु आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचान की आवश्यकता है।


🦂वृश्चिक राशिः 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके खर्च बढ़ सकते हैं, जो आपको समस्या देंगे। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना बेहतर रहेगा। आपकी कोई नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है।


🏹धनु राशिः 

आज आपको व्यर्थ के झगड़े व झंझटों से छुटकारा मिलेगा। कोई कानूनी मामले में भी जीत मिलेगी, जिससे आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी। यदि आप किसी काम को लेकर ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आप कामों को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल न दिखाएं।


🐊मकर राशिः 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आप अपने घर परिवार के सदस्यों की समस्याओं को सुनने के लिए भी समय निकालेंगे। आपका मन  इधर-उधर के कामों में खूब लगेगा। आपको पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपका कोई लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। संतान नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकती हैं। आपकी कार्यक्षेत्र में पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी।


🍯कुंभ राशिः 

आज आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। आपकी बेवजह क्रोध करने की आदत आपको समस्या दे सकती है। आपको अपने रुके हुए कामों को समय से निपटाना होगा। आपसे कोई गलती होने से कार्यक्षेत्र में डांट खानी पड़ सकती है। आप वाद विवाद से दूर रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कला कौशल से निखार आएगा, जिससे आपकी छवि निखरेगी रहेगी। आप कोई महत्वपूर्ण डिसीजन वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से ले सकते हैं।


🐟मीन राशिः 

आज आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। काम समय से पूरा होने में समस्या आ सकती है। आप अपने मन में लोगों के प्रति नकारात्मक विचारों को न रखें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आपको किसी से अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करने से बचाना होगा। आपके जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

वाहन चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर डोईवाला पुलिस ने किया खुलासा*

घटना को अंजाम देने वाले 01 वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त की निशानदेही घटना में चोरी की गयी कार को डोईवाला क्षेत्र से किया बरामद

चोरी की कार को दूसरे शहर मे ले जाकर बेचने फिराक मे था अभियुक्त 

 डोईवाला:



दिनांक 11/04/2025 को थाना डोईवाला पर श्री अनिल कुमार पुत्र वीर सिंह चन्द्र निवासी गली न0- 38 गढी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वह हिमालयन अस्पताल मे स्टॉफ नर्स का कार्य करता है तथा दिनांक- 10/11-04-2025 को उनके द्वारा अपनी कार टाटा नैक्सॉन सँ0 - UA07FY-0144 को हिमालयन अस्पताल की स्टॉफ पार्किंग मे खड़ा किया था, जब वह अपनी डयूटी समाप्ति के उपरान्त पार्किंग मे आये तो उनका वाहन वहाँ नही था, उक्त कार को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था

 प्राप्त प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 91/2025 धारा- 303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 12/04/2025 को चोर पुलिया,भानियावाला थाना डोईवाला से अभियुक्त आकाश पाल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर टाण्डा माजरीग्रान्ट, लालतप्पड़, डोईवाला को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में चोरी हुयी कार टाटा नैक्सॉन स0 UA07FY-0144 को बरामद किया गया। 


अभियुक्त द्वारा पकडे जाने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से चोरी की गई कार की आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटा दी थी तथा वाहन को सडक के किनारे झाडियो मे छिपाकर खडा किया था।

 

*पूछताछ का विवरण*  

 

 पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हिमालयन अस्पताल मे वार्ड ब्वॉय का कार्य करता है तथा उसके द्वारा स्टॉफ चैन्जिंग रूम मे मौके का फायदा उठाकर वादी के बैग से कार की चॉबी निकालकर कार को स्टॉफ पार्किंग से चोरी कर लिया था। जिसके आगे-पीछे की नम्बर प्लेट हटाकर अभियुक्त पहले उसे अपने घर ले गया था पर पकडे जाने के डर व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अभियुक्त द्वारा उक्त वाहन को चोर पुलिया के पास सड़क किनारे झाडियो मे छुपाकर खडा किया था, जिसे अभियुक्त दूसरे शहर मे ले जाकर बेचने की फिराक मे था।  


  *गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*  


आकाशपाल पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर टाण्डा, माजरीग्रान्ट, लालतप्पड़, डोईवाला, उम्र 20 वर्ष


  *बरामदगी विवरण*  

 

कार टाटा नैक्सॉन स0 UA07FY-0144  (अनुमानित कीमत 9,80,000/-  रूपये)


   _*पुलिस टीम*_ 

 

01-उ0नि0 सुमित चौधरी

02-उ0नि0 राजनारायण व्यास

03-हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी

04-कानि0 रविन्द्र टम्टा

05-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी 

06-कानि0 सुनित कुमार

07-कानि0 दिनेश कुमार

08-कानि0 आशीष शर्मा (SOG देहरादून)

 देहरादून :



स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव चलो बस्ती चलो अभियान में आज डोईवाला विधानसभा स्थित प्रसिद्ध मन्दिर नलों वाली माता मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया । 


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकृताओ से सम्पर्क करने के साथ रामजन्म भूमि आंदोलन में जेल में गए कारसेवकों को भी सम्मानित किया।

तदोपरांत गांव में आयोजित जन चौपाल में उन्होंने जन समस्याओं को सुना तथा पार्टी की जनजागरण रेली में भी शामिल हुए। 

इस अवसर पर ऋषिकेश जिला के अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष सुभाष बर्थवाल, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया ऊषा कोठारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमति नगीना रानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।



www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.