Halloween party ideas 2015

 देहरादून:




श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति श्री आदर्श मन्दिर पटेल नगर देहरादून की वार्षिक कार्यकारणी का चुनाव।


 श्री नरवदेश्वर महादेव सेवा समिति श्री आदर्श मन्दिर की वर्ष 2025-2026 की एक वर्षीय कार्यकरणी का चुनाव आज आदर्श मन्दिर प्रांगण में किया गया।

समिति के प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष रमन सेठी ने वर्ष 2024-2025 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।


वर्ष 2024-2025 की कार्यकरणी को भंग कर चुनाव अधिकारी श्रीमती श्यामा बक्शी जी ने सभा मे उपस्थित सदस्यों में से वर्ष 2025-2026 की कार्यकरणी का चुनाव किया जिसमें 

 *श्री अरुण कुमार शर्मा को निर्विरोध 18 वीं बार समिति का प्रबंधक चुना गया*

 *अध्यक्ष पद पर श्री सतपाल कश्यप* चुने गए

तथा उपाध्यक्ष   श्री तरुण नामदेव व श्री पृथ्वी राज,स्टोर इंचार्ज श्री मंगतराम धीमान,सह स्टोर इंचार्ज श्रीकृपाल कुमार, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री कमाल,श्री विशाल कुमार ,श्री रमेश चन्द्र गोयल,सचिव श्री राजू सभरवाल,सह सचिव,श्री बृजपाल सैनी,श्री सतीश शर्मा कोषाध्यक्ष श्री रमन सेठी,सह कोषाध्यक्ष श्री अशोक वर्मा,प्रचारमंत्री श्री प्रवीण आनंद,श्री मनमोहन शर्मा, श्री इन्द्रेश सुनेजा मिडिया प्रभारी श्री राजीव जायसवाल को चुना गया। समिति के अन्य पदों पर भी जल्द अन्य सदस्य नामित किये जायेंगे।

समिति प्रबंधक ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी व समर्पण भाव से कार्य करते रहने का संदेश दिया। भोजन प्रसाद व भण्डारे के साथ सभा का विश्राम हुआ।


आज की सभा मे अरुण कुमार शर्मा,मदन मोहन,रमेश गोयल,मंगतराम,राजू सभरवाल,सतपाल कश्यप,कृपाल कुमार,सतीश शर्मा,

रमन सेठी,वासु शर्मा,परवीन आनंद,सुनील कोहली,तरुण नामदेव,इंद्रेश सुनेजा, मनमोहन शर्मा, विशाल कुमार, राहुल,सुनील कोहली,कमल,अभिषेक मिश्रा पृथ्वी राज, इद्रेश शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल अमित राय आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.