Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

NICU bachelor programme in AIIMS rishikesh


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के तत्वावधान में एम्स अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि जन्म के समय 1000 ग्राम से कम वजन वाले 30 सप्ताह के जुड़वां बच्चों के लिए पहला एनआईसीयू स्नातक समारोह है।


नियोनेटोलॉजी विभाग की ओर से नवजात शिशु विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीपर्णा बसु की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मयंक प्रियदर्शी और डॉ. सुमन चौरसिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में विभाग के रेजिडेंट चिकित्सकों, नर्सेस व सहायक कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।

विशेषज्ञों ने कहा कि शिशु के जन्म के दौरान नवजात की समग्र देखभाल के लिए चिकित्सकीय टीम की प्रतिबद्धता चिकित्सा उपचार से परे है, जिसमें नवजात के स्वास्थ्य के भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि भारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम था, जो कि नवजात शिशु देखभाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम व मील का पत्थर है, साथ ही कठिन बाधाओं के खिलाफ जीवन की जीत का प्रतीक है।


विभाग के चिकित्सक डॉ. सुमन चौरसिया के अनुसार एम्स ऋषिकेश का एनआईसीयू स्नातक समारोह सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के मद्देनजर अपने किस्म की एक अलग तरह की पहल तो है ही, यह इस विषय के परिप्रेक्ष्य में एक नई मिसाल कायम करता है, जो कि बच्चों के समग्र देखभाल और परिवारों के साथ दीर्घकालिक जुड़ाव के महत्व को उजागर करता है।

देहरादून:

Job for gardener uttarakhand


 उत्तराखंड में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में स्थित विभिन्न राजकीय उद्यानों और पौधशालाओं में 415 माली के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। भर्ती होने वाले सभी कार्मिक आउटसोर्स से लिए जाऐंगे।

    मंगलवार को देहरादून के हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने यह बात कही। मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द आउटसोर्सिंग के माध्यम से रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए नए कदम उठा रही है और अभी तक तीन वर्षों में 20 हजार से अधिक लोगों के रोजगार प्रदान कर चुकी है। 

    विभागीय मंत्री ने कहा कि मालियों की नियुक्ति के बाद राज्य के उद्यानों और पौधशालाओं में उद्यानों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इससे बागवानी, फल-फूल उत्पादन और वृक्षारोपण कार्यों में भी तेजी आएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि यह फैसला उत्तराखंड में बागवानी क्षेत्र को और मजबूत करेगा तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले उत्तराखंड की प्रगतिशील महिला किसानों के सम्मान कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    इस अवसर पर कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार, निदेशक कैप डा0 नृपेन्द्र सिंह, डा0 रतन कुमार, रेशम निदेशक प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति 


देहरादून/ रूद्रप्रयाग/ गोपेश्वर: 

Transfer of teachers in sanskrit school


 श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  ( बीकेटीसी)के संस्कृत विद्यालयों में दशकों से एक स्थान पर बने हुए अध्यापकों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण को मंदिर समिति प्रशासन ने तर्क संगत बताया है कहा कि  विद्यालयों  में शिक्षकों की कमी को दूर करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता हेतु यह जरूरी था।

  संबंधित प्रधानाचार्यो की संस्तुति पर सक्षम अधिकारी द्वारा  प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु तबादले किये गये है कोई तबादला नियम विरुद्ध नही है नही स्थांतरित कर्मचारियों एवं अध्यापकों की ओर से इसमें आपत्ति की गयी है। हालांकि वर्तमान में पूर्व मध्यमा तथा उत्तर मध्यमा परिषदीय परीक्षाओं के संपन्न होने तक उन्हें स्थगित रखा गया है।


वही मंदिर समिति में वर्षों से कर्मचारियों को समयमान वेतनमान ( एसीपी) का लाभ नही मिल पाया था। वर्तमान में शासनादेश के अनुरूप पात्र कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया गया है  श्री बदरीनाथ  केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी  संघ ने विभागीय एसीपी मान्य किये जाने तथा मंदिर  समिति के निर्णयों  का स्वागत किया है। मंदिर  समिति कर्मचारी संघ ने  चारधाम यात्रा प्रबंधन हेतु प्रदेश के  यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भी विशेष आभार जताया है।

कहा कि शासन के निर्देश पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल मंदिर समिति  तथा कर्मचारियों के हित में बेहद सकारात्मक कार्य कर रहे 

है विभागीय मामलों पर बाहर राजनीति करनेवालों का बहिष्कार किया जायेगा।


वहीं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति प्रशासन ने समिति में किसी भी अनियमितता को सिरे से खारिज किया है कहा कि विभागीय स्थांतरण विभाग का आंतरिक मामला है तथा स्थांतरण कार्य लिए जाने के दृष्टिगत किये गये है यह मात्र अफवाह है कि 

पिछली समिति के किसी निर्णय को बदला गया है।


श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट तथा सभी पदाधिकारियों ने  कहा कि मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रहे है संघ कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिये जाने के निर्णय का स्वागत किया तथा  आभार एवं धन्यवाद पत्र मंदिर समिति अधिकारियों को सौंपा है।

संघ ने कहा  है कि  मंदिर  समिति के विभागीय स्थांतरण सामान्य प्रक्रिया है इन मामलों पर बाहरी तत्वों को राजनीति से बाज आना चाहिए।

 मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि

 देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण किया मेरी बॉडी की कमी है

 sdrf को 05 लाख रुपए का पुरस्कार चेक किया प्रदान।

CM  dhami  SDRF  kumbh prayagraj duty, inspection physical exam


हरिद्वार कुंभ में प्रयागराज महाकुंभ के अनुभव काम आयेंगे। एसडीआरएफ टीम ने महाकुंभ में अपनी दक्षता का कुशल परिचय देकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। यह बात सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के वापस आने पर आयोजित महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनन्दन कार्यक्रम में बात कही। इस मौके पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को पुरस्कार स्वरूप  5 लाख रुपए का चेक भी सौंपा। 


मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर  सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये अनुभव हरिद्वार के 2027 कुंभ में काम आयेंगे।  कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी। इस महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे।


सीएम श्री धामी ने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से यूपी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सर ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए sdrf द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। श्रेष्ठ आपदा प्रबंधन में sdrf की अहम भूमिका रही है। आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स और अत्याधुनिक उपकरणों से राज्य में आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी मदद मिली है। 


इस मौके पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति श्री विनय रोहिला, सचिव गृह श्री शैलेश बगोली, डीजीपी श्री दीपम सेठ, एडीजी श्री अमित सिन्हा, श्री वी मुरुगेशन, श्री ए. पी अंशुमन, सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन, आईजी sdrf श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट sdrf अर्पण यदुवंशी, sdrf के अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण किया और भर्ती के लिए आए युवाओं का उत्साहवर्धन किया।


इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून से भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने भर्ती में शामिल युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।


मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे । इस अवसर पर उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।


 *मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि*


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखण्ड़ नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 329.71 लाख, विधानसभा क्षेत्र पुरोला के विकासखण्ड नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग में सुदृढीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 469.53 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। 



मुख्यमंत्री द्वारा जनपद अल्मोड़ा में एन०एच० 109 के कि०मी० 73 से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कालेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य हेतु 830.52 लाख, जनपद नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा से हटाये गये अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा का निर्माण किये जाने हेतु 390.16 लाख, जनपद चम्पावत में थाना बनबसा हेतु नवीन भवन के निर्माण हेतु 422.43 लाख, एडवान्स ट्रेनिंग सेन्टर के द्वितीय फेज एवं राजकीय पालीटेक्निक, चम्पावत में रिटेनिंगवाल व आन्तरिक सडक के निर्माण हेतु कुल 593.39 लाख, जनपद चमोली की गोपेश्वर शाखा के अन्तर्गत मायापुर पेयजल योजना में आर०बी०एफ० नलकूप निर्माण एवं तत्संबंधी कार्यों की योजना हेतु 415.37 लाख, जनपद देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना हेतु  619.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 



मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के तहत वर्ष 2024-25 में विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गुरूचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण किये जाने हेतु 41.514 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबलो का चटकेश्वर महादेव मेला स्थल, प्राचीन कालीन शिव मंदिर के सौन्दर्याकरण हेतु 103.50 लाख, जनपद चम्पावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण एवं फुटलिंग मेला स्थल, कालूखान का सौन्दर्याकरण किये जाने हेतु 83.61 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की ग्राम पंचायत भण्डारी गांव में जनमिलन केन्द्र का निर्माण किये जाने हेतु 55.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 



मुख्यमंत्री ने राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोठगी रूद्रप्रयाग में आवासीय भवनों के अतिरिक्त आन्तरिक/बाह्य विद्युत एवं जलापूर्ति का प्राविधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, भूमिगत वाटर टैंक, सोलर वाटर हीटर, सड़क, चाहरदीवारी एवं परिसर हेतु आवश्यक जल तथा सीवर व्यवस्था इत्यादि के लिए 791.79 लाख, विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में लछैर महाकाली मंदिर का जीर्णाेद्वार एवं विकसित किये जाने हेतु 80.39 लाख तथा देवीधुरा जिला चम्पावत मुख्य बाजार से महाविद्यालय को जाने वाली सड़क मार्ग 500 मीटर के हिस्से में इंटर लॉकिंग टाईल्स लगवाये जाने हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 56.30 लाख धनराशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

 देहरादून;


   अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति, श्री हरि कथा आयोजन समिति देवभूमि उत्तराखंड द्वारा देहरादून नगर निगम रुद्रपुर के 

नव निर्वाचित मेयर  श्री विकास शर्मा  का अभिनन्दन आज समिति के संरक्षक श्री रामनरेश शर्मा  के निवास सिरमौर मार्ग कोलागढ़ रोड देहरादून पर किया गया।

Mayor Rudrapur and Brahman samiti

अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति की केंद्रीय सचिव रूचि शर्मा व सदस्य सुशीला शर्मा  ने रोली अक्षत का तिलक कर मेयर विकास शर्मा  का स्वागत किया।

  समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा  संरक्षक श्री  रामनरेश शर्मा व केंद्रीय कोषाध्यक्ष रजत शर्मा द्वारा नव निर्वाचित मेयर देहरादून को अंगवस्त्र प्रदान किया गया, समिति के  केंद्रीय सचिव रूचि शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अभय उनियाल, महासचिव डॉ अजय वशिष्ठ द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप मे भगवान् परशुराम  के फरसे का प्रतीक  भेंट कर प्रभु  से प्रेरणा ले एक सभ्य समाज की स्थापना मे अपना योगदान देते हुए कार्य करने का आग्रह किया। 

जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा महासचिव राजेश शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष डी के शर्मा ने मेयर को  समिति का पटका  प्रदान किया।

 समिति के  महानगर देहरादून अध्यक्ष राजेश पंत व महासचिव देवशीष गौड़ ने मेयर को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनकी विजय की बधाई दीं।

 समिति द्वारा मेयर से आग्रह किया की वह समिति मे एक संरक्षक का पद ग्रहण कर ब्राह्मण समाज को सबल बनाने मे सहयोग करे व मेयर को समिति द्वारा देहरादून मे 8 मार्च को आयोजित होने वाले होली उत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।

 समिति की पत्रिका देवभूमि ब्राह्मण संजीवनी के छ अंक भी मेयर को प्रदान किये गए।


समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने मेयर को उपस्थित समिति सदस्यों का परिचय दिया तथा समिति के द्वारा किये जा रहे समाज व धर्म उपयोगी कार्यों की जानकारी दीं।

       समिति द्वारा मेयर से सर्वसमाज हितार्थ कार्य कर देवभूमि की सभ्यता, सांस्कृति, गरिमा व वातावरण की रक्षा करते हुए कार्य करने का आग्रह किया गया ग्लोबल वर्मिंग व विकास कार्यों हेतु प्रदेश मे कटी वन सम्पदा को आधुनिक माध्यमो से उनकी पूर्ति करते हुए प्रदेश मे अधिक से अधिक वन लगाने मे नगर निगमो की भूमिका को सशक्त बनाया जाना अतिआवश्यक है।

    मेयर रुद्रपुर ने समाज उपयोगी कार्यों मे समिति का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया

 आज के कार्यक्रम मे अरुण कुमार शर्मा, राजेंद्र व्यास,रूचि शर्मा, रामनरेश शर्मा, रजत शर्मा , सुशीला शर्मा,अभय उनियाल, डॉ अजय वशिष्ठ,वासु वशिष्ठ,पंकज शर्मा,राजेश शर्मा,राजेश पंत, देवाशीष गौड़ ,  आदि सम्मलित रहे।

     

    

देहरादून:

Milletes of uttarakhand become parts of mid day meal


मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य के स्कूलों में ईट राइट मूवमेंट के तहत मंडुआ, झंगौरा, स्थानीय भोजन को मिड डे मील में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग को सहकारिता विभाग के माध्यम से मिलेट्स प्रोक्यूरमेंट के निर्देश दिए गए हैं। शुरूआत में राज्य में 6 माॅडल ईट राइट स्कूल विकसित किए जाएगें।  इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों में मशरूम गार्डन विकसित करने हेतु सभी भोजनमाताओं को तीन चरणों में मशरूम उत्पादन में प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को उद्यान विभाग के माध्यम से मशरूम के बीजों की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं। मशरूम उत्पादन के लिए बेस मेटिरियल के रूप में पिरूल का उपयोग किया जाएगा ताकि उत्पादन लागत कम हो। प्रशिक्षित भोजनमाताओं द्वारा स्कूलों में मशरूम गार्डन विकसित करने की गतिविधि में छात्रों को भी सम्मिलित किया जा सकता है, ताकि भविष्य में वे कृषि उद्यमी (  Agro Entrepreneur ) के रूप में भी कार्य कर सके। सभी डीएम को खाली भूमि पर मिलेट्स की खेती के विस्तार की कार्ययोजना पर भी कार्य करने निर्देश दिए गए हैं। सीएस ने जिलाधिकारियों को ईट राइट मेले आयोजित करने को कहा है। 

 



सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की 22वीं बैठक की अध्यक्षता के दौरान प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी एम पोषण) की समीक्षा की।



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को स्कूलों में क्षतिग्रस्त किचन की मरम्मत मनेरगा/विधायक निधि/वित्त आयोग/जिला योजना एवं अन्य सम्यक योजनाओं आदि से प्राथमिकता पर कराने निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जनपदों से विद्यालयों में ‘‘विशेष भोज’’ के आयोजन एवं किचन गार्डन के आधार पर ग्रेडिंग प्रणाली की सूचना तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2025-26 में ग्रेडिंग प्रणाली को पुनरीक्षित किया जाएगा। सीएस ने पीएम पोषण के तहत भोजनमाताओं की व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु एसओपी तैयार करते हुए अनिवार्यतः पालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए हैं। 



आज की बैठक में पीएम पोषण से जनपद देहरादून का 01 सहायता प्राप्त विद्यालय, हरिद्वार के 06 मदरसों एवं जनपद ऊधमसिंह नगर के 02 मदरसों को योजना से आच्छादित करने पर मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने अनुमोदन प्रदान किया। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के तहत प्रदेश में 06 ईट राइट स्कूल विकसित करने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने पर तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएम पोषण के तहत 120 भोजनमाताओं को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करने पर अनुमति प्रदान की। 



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शिक्षा विभाग को छात्रों के लिए सप्ताह में एक पीरियड स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी हेतु अनिवार्यतः आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सकों की कमी को देखते हुए मुख्य सचिव ने स्कूलों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु सरकारी चिकित्सकों के साथ ही निजी डाॅक्टर्स, मेडिकल  इन्टर्न, पेरा मेडिकल स्टाफ एवं आयुष डाॅक्टर्स की सहायता लेने के निर्देश दिए हैं। स्कूली बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को अति आवश्यक बताते हुए मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने प्रत्येक कक्षा के पाठ्यक्रम में इसकी जानकारी सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं। 



बैठक में सचिव श्री रविनाथ रमन, महानिदेशक शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

डोईवाला :


कांग्रेसियों ने डोईवाला  में  प्रदर्शन व पुतला दहन करते हुए कहा है कि मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त  बर्खास्त करना चहियर। कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मांग उठाते  हुए

Effigy-of-minister-Agarwal-burned-by-congress.


 विधानसभा सत्र के दौरान अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। 


कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से अग्रवाल को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। 

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीदेव सुमन चौक, जौलीग्रांट पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर प्रदेश की जनता से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मंत्री और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए।


इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए परवादून कांग्रेस  जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, भाजपा की प्रदेश सरकार तानाशाह हो गई है, सरकार का अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने सदन में प्रदेश की जनता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस तब तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तक कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया जाता ।जिम्मेदार भाजपा के सभी विद्यायक व मंत्री भी हैं जो उत्तराखण्ड वासियों के लिए सदन में अपशब्द सुनने के बाद भी मौन हैं । ऐसी हिटलरशाही व बेशर्म सरकार का पतन निश्चित है । 


डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा, प्रदेश सरकार का ध्यान प्रदेश के विकास के जरूरी मुद्दों की तरफ नहीं है। सरकार के मंत्री तो सिर्फ लोगों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश में जुटे हैं। सरकार की यह कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जनता से अभद्रता करते हैं। सड़क चलते लोगों से मारपीट करते हैं, पर मुख्यमंत्री मौन रहते हैं। भाजपा संगठन कोई कार्रवाई नहीं करता। इससे समझा जा सकता है कि मंत्री की इन गतिविधियों में सभी की शह है। 


प्रदर्शनकारियों मे परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,नरेंद्र चौहान,जिला उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा,लक्षमण बिष्ट,जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम शाही,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,अमित सैनी,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,एससी विभाग जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी,सेवादल जिलाध्यक्ष रेनु चुनारा,अफसाना अंसारी,मनोज नेगी,आरिफ अली,भव्य चमोला,राहुल मनवाल,मुकेश प्रसाद,विमल किशोर तिवारी,रईस अहमद,चंडी प्रसाद थपलियाल,साजिद अली,शैलेंद्र बर्थवाल,विनोद कोठियाल,मोइन खान,राहुल आर्य,सोहैब अली,सूरज भट्ट,साहिल अली,संजीव भट्ट,चंद्र प्रकाश काला,गम्भीर ज्याडा,शेर सिंह सक्सेना,रघुबीर सिंह कृशाली,गंभीर सिंह बिष्ट,आशीष राणा आदि उपस्थित रहे ।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.