पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रभु श्री राम लाल के मुख्य पुजारी श्री सत्येंद्र दास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि
हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के परमभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज के ब्रह्मलीन होने का दुःखद समाचार हुआ।
उनका जाना सनातन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। रघुनंदन भगवान राम पुण्यात्मा को मोक्ष तथा दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त अनुयायियों को संबल प्रदान करें।
अनेक व्यक्ति जो एक ही गर्भ से पैदा हुए है या एक ही नक्षत्र में पैदा हुए है वे एकसे नहीं रहते. उसी प्रकार जैसे बेर के झाड के सभी बेर एक से नहीं रहते.
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: गुणत्रयविभागयोग :- अo-14
तमस्त्वज्ञानजं विद्धि मोहनं सर्वदेहिनाम् ।,
प्रमादालस्यनिद्राभिस्तन्निबध्नाति भारत ॥,
हे अर्जुन! सब देहाभिमानियों को मोहित करने वाले तमोगुण को तो अज्ञान से उत्पन्न जान।, वह इस जीवात्मा को प्रमाद (इंद्रियों और अंतःकरण की व्यर्थ चेष्टाओं का नाम 'प्रमाद' है), आलस्य (कर्तव्य कर्म में अप्रवृत्तिरूप निरुद्यमता का नाम 'आलस्य' है) और निद्रा द्वारा बाँधता है॥,8॥,
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं। संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी। प्रयास की मात्रा के अनुसार लाभ की अधिकता रहेगी। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें।
🐂वृष
नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। समय की अनुकूलता का लाभ अधिकाधिक लेना चाहिए। नवीन उपलब्धियों की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा।
👫मिथुन
वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। विवादों से दूर रहना चाहिए। आर्थिक प्रगति में रुकावट आ सकती है।
🦀कर्क
नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। व्यवहार कुशलता एवं सहनशीलता के बल पर आने वाली बाधाओं का समाधान हो सकेगा। खानपान पर नियंत्रण रखें।
🐅सिंह
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे। शत्रुओं से सावधान रहें।
🙍♀️कन्या
मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा। अभिष्ट कार्य की सिद्धि के योग हैं। उलझनों से मुक्ति मिलेगी।
⚖️तुला
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ के योग हैं। स्थायी संपत्ति क्रय करने के योग बनेंगे। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भेंट होगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। दूसरों की जमानत न लें।
🦂वृश्चिक
व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी।
🏹धनु
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा। संतान के कार्यों पर नजर रखें। पूँजी निवेश बढ़ेगा। प्रचार-प्रसार से दूर रहें।
🐊मकर
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी। शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। व्यापारिक निर्णय लेने में देर नहीं करें।
🍯कुंभ
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। बुद्धि एवं मनोबल से सुख-संपन्नता बढ़ेगी। व्यापार में कार्य का विस्तार होगा। सगे-संबंधी मिलेंगे।
🐟मीन
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। व्यापार-व्यवसाय में इच्छित लाभ की संभावना है। भाइयों की मदद मिलेगी। संपत्ति के लेनदेन में सावधानी रखें।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति का कार्यकाल जनवरी के प्रथम सप्ताह में समाप्त हो चुका है ।
नगर निकाय की आचार संहिता के चलते नयी समिति का गठन अभी नही हो पाया है। अब जबकि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू है वहीं मार्च में संवैधानिक व स्ववित्त पोषित संस्था होने के कारण मंदिर समिति के स्तर पर बजट का भी अनुमोदन भी होना है।
अत: इसी कारण अभी मंदिर समिति को प्रशासक के हवाले भी नही किया गया है। इन सब के बीच श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के गठन हेतु जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है।
सूत्रों की माने तो श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, पार्टी प्रवक्ता पूर्व दायित्वधारी हेमंत द्विवेदी के नाम चर्चाओं में बताया जा रहा है। वहीं पिछली समिति में अध्यक्ष रहे अजेंद्र अजय का नाम भी अध्यक्ष पद हेतु चल रहा है।
साथ ही केदारनाथ क्षेत्र से मंदिर समिति सदस्य रह चुके भाजपा नेता दिनेश बगवाड़ी भी अध्यक्ष पद की जुगत में है।
नगर पालिका जोशीमठ के पूर्व अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती का नाम भी चर्चा में है। वह मंदिर समिति के सदस्य रह चुके है।
श्री केदारनाथ क्षेत्र में लोकप्रिय कुलदीप रावत का नाम भी मंदिर समिति अध्यक्ष के लिए चर्चा में है वह केदारनाथ क्षेत्र में लोकप्रिय है।
वहीं चारधाम यात्रा परिषद उपाध्यक्ष रह चुके कथावाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाई भी अध्यक्ष पद की जुगत में है वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी विधायकों की श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष बनने में कोई दिलचस्पी नही दिख रही है।
उपाध्यक्ष पर हेतु सबसे प्रभावशाली नाम श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी रह चुके वर्तमान में मुख्य मंत्री के सलाहकार डा. बी.डी. सिंह का है उनका श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
लोकप्रियता श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति में मुख्य कार्याधिकारी रहते हुए बी. डी. सिंह ने कर्मचारियों के कल्याण हेतु कार्य किये तथा हक- हकूकधारियों तथा तीर्थ पुरोहितों से समन्वयकर कार्य किये , केदारनाथ तथा बदरीनाथ क्षेत्र में वह खासे लोकप्रिय है।
मुख्य मंत्री के सलाहकार बी. डी. सिंह के नाम कई उपलब्धियां है इस आधार पर कहा जा रहा है कि बी. डी. सिंह के लंबे कार्य अनुभव तथा योगदान को देखते हुए लोक हित में श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति का उपाध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय है।वही पूर्व सदस्य भास्कर डिमरी, आशुतोष डिमरी, का नाम भी उपाध्यक्ष पद को लेकर चर्चा में है।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति अधिनियम के तहत मंदिर समिति बोर्ड का गठन यथा समय जरूरी भी है संवैधानिक संस्था होने के कारण प्रत्येक वर्ष का वित्तीय बजट भी पारित होता है फिर चार धाम यात्रा सामने है 4 मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है।
ऐसी संभावना है कि शीघ्र ही नयी श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति का गठन हो सकता है।
तथा मंदिर समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यों के नाम पर मुहर लग सकती है।
दिनांक 12.02.2025 को चौकी हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला पर 112 कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति मियांवाला फाटक के पास ट्रेन से कट गया है।
प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा चौकी प्रभारी हर्रावाला को मय फोर्स के आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर भेजा गया।
मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि केके खंबा नंबर 71/4 के पास एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 27-28 वर्ष है जो मियांवाला फाटक के पास ट्रेन की चपेट मे आ गया है, उक्त व्यक्ति की गर्दन पूर्ण रूप से कटकर शरीर से अलग हो गयी है तथा मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है । आस-पास व उपस्थित लोगो से उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति की पहचान नही हो पायी व उक्त व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र आदि भी नही मिला है । शव को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। शव की शिनाख्त नही होने के कारण शव को नियमानुसार 72 घन्टे हेतु मोर्चरी मे रखा गया है, उक्त सन्दर्भ मे निर्धारित अवधि/शव की शिनाख्त होने पर नियमानुसार अग्रिम/आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए मृतक की शिनाख्त हेतु प्रयास किये जा रहे है ।
दादी गयी प्रयागराज तो चोरो ने चांदी की मूर्ति और छत्र पर किया हाथ साफ
ऋषिकेश :
ग्राम खैरी खुर्द में 20 फूटी कॉलोनी में घर के लोगों की मौजूदगी में शातिर चोर ने ऊपरी मंजिल से घर के अंदर मंदिर में रखा चांदी का छत्र और चांदी की मूर्ति लेकर फरार हो गए। परिवार वालों ने बताया कि जब आशीष रावत की छोटी बच्ची बुधवार सुबह को जब दादी के कमरे में गई तो देखा दरवाजा खुला है आगे जाकर देखा की दरवाजे भी खुले पड़े हैं। आशीष रावत की माता जी ऊपरी मंजिल में रहती थीं। वे मंगलवार को सुबह ही प्रयागराज स्नान के लिए गई हुई थीं। आशीष रावत पुत्र स्व दुर्लभ सिंह रावत ने देखा दोनों कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने तसल्ली से कमरों को खंगाला हुआ था। लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। पास ही मंदिर में चांदी की मूर्ति और छत्र लेकर ही संतोष करना पड़ा। शातिरों ने एक बक्सा लेकर छत पर खंगाला हुआ था। रायवाला पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है |
सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खड़खड़ी, हरिद्वार में दिवंगत गढ़वाली फिल्मों के प्रसिद्ध लोक, हास्य कलाकार स्व. घनानंद उर्फ़ घन्ना भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए|
उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दीं। उन्होंने कहा कि गढ़वाली फिल्म हास्य कलाकार घन्ना भाई का हमें यूं छोड़कर परलोक चले जाना अत्यंत ही पीड़ादायक है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए माँ गंगा से कामना की| इस अवसर पर स्थानीय विधायक हरिद्वार श्री मदन कौशिक, भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी, गढ़वाली फिल्म जगत की हस्तियां आदि उपस्थित रहे|
खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया है। बुधवार को उन्होंने काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर समापन समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी मेडल विनर को समापन समारोह में शामिल किया जाए।
बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय खेलों को उच्च स्तरीय सुविधाओं वाला आयोजन बनाने के हर संभव प्रयास किया और इसमें सफलता भी मिली है लेकिन सही अर्थों में हमारे एथलीट्स के प्रदर्शन ने इस आयोजन को भव्य बना दिया है। खेल मंत्री ने कहा कि खेल स्पर्धाएं खत्म होने में थोड़ा ही समय बचा है और हमारे प्रदेश की टीम का पदक तालिका में ऐतिहासिक रूप से छठे या सातवें नंबर पर रहना हर प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी योगेंद्र सिंह, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना चौहान, एसएसपी नैनीताल पीएस मीणा वह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*नेशनल गेम्स के अब तक के सफर की दिखेगी झलक*
समापन समारोह में एक विशेष प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें खेल शुरू होने से लेकर अब तक की पूरी झलक दिखेगी। इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियां भी शामिल की जाएगी। इसके अलावा इन राष्ट्रीय खेलों में जिन खिलाड़ियों ने अपने इवेंट्स में नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं उन सभी को सम्मानित किया जाएगा।
*सटीक टाइमिंग के साथ होगा फुल ड्रेस रिहर्सल*
समापन समारोह जिस समय शुरू होगा उससे एक दिन पहले ठीक उसी समय से प्रोग्राम का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने खेल मंत्री को बताया कि अगर फुल ड्रेस रिहर्सल में कोई छोटी-मोटी कमी सामने आती है तो उसे तुरंत सुधार लिया जाएगा
*योगासन के एशियन गेम्स में शामिल होने का जश्न*
खेल मंत्री रेखा आर्या ने विशेष रूप से निर्देशित करके समापन समारोह के दौरान कुछ मिनट के लिए योगासन के प्रदर्शन को भी शामिल करने के लिए कहा है। खेल मंत्री का कहना था कि हमारा परंपरागत खेल योगासन अब एशियन गेम्स में भी एक इवेंट के तौर पर शामिल होने जा रहा है। यह न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।इसलिए राष्ट्रीय खेल के समापन अवसर पर योगासन का विशेष प्रदर्शन किया जाना चाहिए।
*फेंसिंग का फाइनल देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या*
*हल्द्वानी :
बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी में चल रही फेंसिंग प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने पहुंची। इस मौके पर फेंसिंग और पेंटाथ्लान इवेंट के विजेताओं को पदक वितरित किए।
बुधवार को सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर 46वीं वाहिनी पीएसी परिसर में शूटिंग की स्कीट स्पर्धा के पदक विजेताओं को सम्मानित करने पहुंची थी। यहां खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रिकॉर्ड समय में बनाई गई शूटिंग रेंज के बारे में जिस तरह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके शूटरों की प्रतिक्रिया आई है, वह सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम में फेंसिंग का फाइनल मैच देखने पहुंची। उन्होंने फेंसिंग के पदक विजेताओं को भी पदक पहनाए। साथ ही हल्द्वानी में हो रही पेंटाथ्लान इवेंट के पदक विजेताओं को भी खेल मंत्री रेखा आर्या ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि हमारे एथलीट्स ने अपने प्रदर्शन से इस आयोजन को और ज्यादा शानदार बना दिया है।
*समापन समारोह स्थल का निरीक्षण किया*
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार शाम को राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह स्थल का निरीक्षण किया। समारोह में जिस मंच पर अतिथि बैठेंगे, खेल मंत्री ने उसकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावा दर्शकों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट और सुरक्षा इंतजामों का भी मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेहमानों की सुरक्षा के अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जाए की समापन समारोह में बतौर दर्शक आने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।
आज भी हमारे एथलीट्स ने खेलों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है खास तौर से एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी का दूसरा गोल्ड मेडल सभी लोगों को याद रहेगा।
पी सोनिया देवी और पी रोजी देवी ने कैनोइंग एंड क्याकिंग में के K2 500 मी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, प्रभात कुमार और हर्षवर्धन नें k2 500 मीटर में सिल्वर मेडल, रामकन्या डांगी और मीरा दास नें C2 500मीटर में ब्राउंज मेडल हासिल किया है।
कैनोइंग एंड क्याकिंग में हमारी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक इस इवेंट में कई गोल्ड मेडल आ चुके हैं।
व साथ ही बीच कब्बड्डी पुरुष टीम नें ब्राउंज व बीच कब्बड्डी महिला नें भी ब्राउंज मेडल हासिल किया |
और एथलेटिक्स जेवलीन थ्रो में विकाश शर्मा नें ब्राउंज जीता |
इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथैलोंन के महिला ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत नें ब्राउंज व मॉडर्न पेंटाथैलोंन के टीम ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत, कोमल चौहान और ममता खाती की तिगड़ी नें सिल्वर मेडल हासिल किया है I
इस बडी उपलब्धि के लिए इन खिलाड़ियों और कोचिंग में सपोर्टिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।
इस आयोजन को चार चांद लगाने में सबसे बड़ा योगदान हमारे खिलाड़ियों का है। खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को पहली बार टॉप 10 में पहुंचाया है।अभी हम छठे सातवें स्थान पर हैं, मुझे उम्मीद है की अंतिम दिन तक हमारी परफॉर्मेंस पदक तालिका में और बेहतर होगी।बहरहाल इतना कहा जा सकता है कि हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में इतिहास रच दिया है ।