Halloween party ideas 2015


*हल्द्वानी 12 फरवरी*:





 खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया है। बुधवार को उन्होंने काठगोदाम सर्किट हाउस में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर समापन समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी मेडल विनर को समापन समारोह  में शामिल किया जाए।


बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय खेलों को उच्च स्तरीय सुविधाओं वाला आयोजन बनाने के हर संभव प्रयास किया और इसमें सफलता भी मिली है लेकिन सही अर्थों में हमारे एथलीट्स के प्रदर्शन ने इस आयोजन को भव्य बना दिया है। खेल मंत्री ने कहा कि खेल स्पर्धाएं खत्म होने में थोड़ा ही समय बचा है और हमारे प्रदेश की टीम का पदक तालिका में ऐतिहासिक रूप से छठे या सातवें नंबर पर रहना हर प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है।   


इस अवसर पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी योगेंद्र सिंह, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी नैनीताल वंदना चौहान, एसएसपी नैनीताल पीएस मीणा वह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



 *नेशनल गेम्स के अब तक के सफर की दिखेगी झलक*


 समापन समारोह  में एक विशेष प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें खेल शुरू होने से लेकर अब तक की पूरी झलक दिखेगी। इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों की उपलब्धियां भी शामिल की जाएगी। इसके अलावा  इन राष्ट्रीय खेलों में जिन खिलाड़ियों ने अपने इवेंट्स में नेशनल रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं उन सभी को सम्मानित किया जाएगा।


*सटीक टाइमिंग के साथ होगा फुल ड्रेस रिहर्सल*


 समापन समारोह जिस समय शुरू होगा उससे एक दिन पहले ठीक उसी समय से प्रोग्राम का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों ने खेल मंत्री को बताया कि अगर फुल ड्रेस रिहर्सल में कोई छोटी-मोटी कमी सामने आती है तो उसे तुरंत सुधार लिया जाएगा


*योगासन के एशियन गेम्स में शामिल होने का जश्न*


खेल मंत्री रेखा आर्या ने विशेष रूप से निर्देशित करके समापन समारोह के दौरान कुछ मिनट के लिए योगासन के प्रदर्शन को भी शामिल करने के लिए कहा है। खेल मंत्री का कहना था कि हमारा परंपरागत खेल योगासन अब एशियन गेम्स में भी एक इवेंट के तौर पर शामिल होने जा रहा है। यह न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।इसलिए राष्ट्रीय खेल के समापन अवसर पर योगासन का विशेष प्रदर्शन किया जाना चाहिए।

*फेंसिंग का फाइनल देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या*


 *हल्द्वानी :



 बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी में चल रही फेंसिंग प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने पहुंची। इस मौके पर फेंसिंग और पेंटाथ्लान इवेंट के विजेताओं को पदक वितरित किए।


 बुधवार को सबसे पहले खेल मंत्री रेखा आर्या रुद्रपुर 46वीं वाहिनी पीएसी परिसर में शूटिंग की स्कीट स्पर्धा के पदक विजेताओं को सम्मानित करने पहुंची थी। यहां खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रिकॉर्ड समय में बनाई गई शूटिंग रेंज के बारे में जिस तरह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके शूटरों की प्रतिक्रिया आई है, वह सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम में फेंसिंग का फाइनल मैच देखने पहुंची। उन्होंने फेंसिंग के पदक विजेताओं को भी पदक पहनाए। साथ ही हल्द्वानी में हो रही पेंटाथ्लान इवेंट के पदक विजेताओं को भी खेल मंत्री रेखा आर्या ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि हमारे एथलीट्स ने अपने प्रदर्शन से इस आयोजन को और ज्यादा शानदार बना दिया है।


*समापन समारोह स्थल का निरीक्षण किया*


खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार शाम को राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह स्थल का निरीक्षण किया। समारोह में जिस मंच पर अतिथि बैठेंगे, खेल मंत्री ने उसकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावा दर्शकों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट और सुरक्षा इंतजामों का भी मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेहमानों की सुरक्षा के अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जाए की समापन समारोह में बतौर दर्शक आने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।


आज भी हमारे एथलीट्स ने खेलों में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है खास तौर से एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी का दूसरा गोल्ड मेडल सभी लोगों को याद रहेगा।


पी सोनिया देवी और पी रोजी देवी ने कैनोइंग एंड क्याकिंग में के K2 500 मी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल, प्रभात कुमार और हर्षवर्धन नें k2 500 मीटर में सिल्वर मेडल, रामकन्या डांगी और मीरा दास नें C2 500मीटर में ब्राउंज मेडल हासिल किया है।


कैनोइंग एंड क्याकिंग में हमारी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक इस इवेंट में कई गोल्ड मेडल आ चुके हैं। 


व साथ ही बीच कब्बड्डी पुरुष टीम नें ब्राउंज व बीच कब्बड्डी महिला नें भी ब्राउंज मेडल हासिल किया | 


और एथलेटिक्स जेवलीन थ्रो में विकाश शर्मा नें ब्राउंज जीता |


इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथैलोंन के महिला ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत नें ब्राउंज व मॉडर्न पेंटाथैलोंन के टीम ट्राईथैलोंन में भार्गवी रावत, कोमल चौहान और ममता खाती की तिगड़ी नें सिल्वर मेडल हासिल किया है I


इस बडी उपलब्धि के लिए इन खिलाड़ियों और कोचिंग में सपोर्टिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं।


 इस आयोजन को चार चांद लगाने में सबसे बड़ा योगदान हमारे खिलाड़ियों का है। खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को पहली बार टॉप 10 में पहुंचाया है।अभी हम छठे सातवें स्थान पर हैं, मुझे उम्मीद है की अंतिम दिन तक हमारी परफॉर्मेंस पदक तालिका में और बेहतर होगी।बहरहाल इतना कहा जा सकता है कि हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों में इतिहास रच दिया है ।


*रेखा आर्या, खेल मंत्री, उत्तराखंड सरकार*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.