हर्रावाला:
दिनांक 12.02.2025 को चौकी हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला पर 112 कन्ट्रोल देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति मियांवाला फाटक के पास ट्रेन से कट गया है।
प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा चौकी प्रभारी हर्रावाला को मय फोर्स के आवश्यक कार्यवाही हेतु घटनास्थल पर भेजा गया।
मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि केके खंबा नंबर 71/4 के पास एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 27-28 वर्ष है जो मियांवाला फाटक के पास ट्रेन की चपेट मे आ गया है, उक्त व्यक्ति की गर्दन पूर्ण रूप से कटकर शरीर से अलग हो गयी है तथा मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है । आस-पास व उपस्थित लोगो से उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो उक्त व्यक्ति की पहचान नही हो पायी व उक्त व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र आदि भी नही मिला है । शव को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। शव की शिनाख्त नही होने के कारण शव को नियमानुसार 72 घन्टे हेतु मोर्चरी मे रखा गया है, उक्त सन्दर्भ मे निर्धारित अवधि/शव की शिनाख्त होने पर नियमानुसार अग्रिम/आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए मृतक की शिनाख्त हेतु प्रयास किये जा रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें