Halloween party ideas 2015


प्रयागराज;



 उत्तराखंड सरकार द्वारा  महाकुंभ प्रयागराज में प्रदेश की विशिष्ट पहचान को दर्शाने हेतु श्रद्धालुओं के लिए स्थापित किये गये उत्तराखंड पैवेलियन में  विशिष्टजनों तथा आम श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है।


 अभी तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड पैवेलियन का भ्रमण किया है इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता  एस. एन‌. बाबुलकर‌ बीते कल शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ स्नान को पहुंचे इसके  पश्चात देर शाम को  महाधिवक्ता अधिकारियों तथा स्थानीय अधिवक्ताओं सहित उत्तराखंड सरकार द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में बनाये गये पैवेलियन आये तथा पैवेलियन का अवलोकन किया।


 उल्लेखनीय है कि  प्रयागराज स्थित उत्तराखंड पैवैलियन‌ में श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, द्वार तथा उत्तराखंड चार धाम श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम सहित गोलू देवता, जागेश्वर धाम, कैंची धाम की प्रतिकृतियां आकर्षण का केंद्र  बनी हुई है उद्योग विभाग, उत्तराखंड पर्यटन,  गढ़वाल मंडल विकास निगम,श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति, हाउस आफ हिमालया, आयुष एवं आयुर्वेद,हिमाद्रि, बांस उत्पादन, खादी ग्रामोद्योग आदि के स्टाल लगे है।


महाधिवक्ता ने सभी स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा की पहल को अभूतपूर्व बताया ‌।

पर्यटन, श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  द्वारा प्रयागराज स्टाल से शीतकालीन यात्रा हेतु बनाये गये ब्रोसर , कैलैंडर, पंपलेट आदि विषयक जानकारी भी प्राप्त की।



इस अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ पैवेलियन प्रभारी अनुपम द्विवेदी तथा नोडल अधिकारी दीपक सिंह रावत ने महाधिवक्ता का स्वागत किया तथा उन्हें उत्तराखंड की टोपी, तथा श्री बदरीनाथ - केदारनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।


इस अवसर पर  वरिष्ठ अधिवक्ता रवि नारायण बाबुलकर एवं उप्र उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गण,  पैवेलियन प्रभारी अनुपम द्विवेदी नोडल अधिकारी दीपक सिंह रावत, निजी सचिव चंद्रशेखर दुमका,  जीएमवीएन सहायक प्रबंधक एलपी जोशी,श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति प्रयागराज प्रचार प्रसार प्रभारी / मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, सुरेन्द्र सिंह सरियाल आयुष विभाग से डा अनुज कुमार अग्रवाल, योग प्रशिक्षक सतीश कोहली, अनिल चंद्र,  नेगी, पूरन सिंह नेगी,हरेंद्र पंवार  आदि मौजूद रहे।





38वें राष्ट्रीय खेल में लॉन टेनिस के मुकाबले रोमांचक मोड़ पर

Medal tally on 08 feb



38वें राष्ट्रीय खेल के लॉन टेनिस मुकाबलों में शनिवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल, महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल, पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल और पुरुष युगल सेमीफाइनल के परिणाम सामने आए।  

मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल:  

तमिलनाडु की जोड़ी लोहित अक्ष बथरीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने उत्तराखंड की स्वप्निल नेगी और जया कपूर को 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत ने दिल्ली के पार्थ अग्रवाल और कशिश भाटिया को 6-4, 6-4 से हराया।  

पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबरानी बनर्जी ने गुजरात के मध्विन कामथ और झील देसाई को 6-3, 3-6, 10-7 से हराया। कर्नाटक के निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले और वैष्णवी अडकर को कड़े मुकाबले में 2-6, 7-6(5), 10-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  

महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल: 

महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर ने पश्चिम बंगाल की युबरानी बनर्जी को 6-1, 6-3 से मात दी। हरियाणा की अंजलि राठी ने कर्नाटक की सोहा सादिक को 6-1, 7-5 से हराया, जबकि हरियाणा की ही अदिति रावत ने उत्तराखंड की दिया चौधरी को 6-1, 7-6(6) से पराजित किया।  

तमिलनाडु की लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने तेलंगाना की संजना सिरिमल्ला को 3-0 पर रिटायर होने के कारण हराया। महाराष्ट्र की अकांक्षा नित्तुरे ने पंजाब की साहिरा सिंह को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। 

कर्नाटक की अमोदिनी नाइक ने गुजरात की सौम्या विग को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गुजरात की वैदेही चौधरी ने तमिलनाडु की मिरुधुला पलानीवेल को 6-1, 6-1 से हराया, जबकि तेलंगाना की लक्ष्मी सिरी डांडू ने दिल्ली की रिया सचदेवा को 6-2, 6-1 से हराया।  

पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल:  

गुजरात के देव वी जाविया ने दिल्ली के पार्थ अग्रवाल को 6-2, 6-2 से हराया। दिल्ली के सार्थक सुदेन ने तमिलनाडु के धीरज कोंडांचा श्रीनिवासन को 6-2, 7-5 से मात दी। सर्विसेज के इशक इक़बाल ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले को 6-3, 5-7, 6-2 से हराया।  

कर्नाटक के प्रज्वल देव ने उत्तर प्रदेश के मान केशरवानी को 7-6(4), 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने कर्नाटक के आदिल कल्याणपुर को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा ने मध्य प्रदेश के राघव जयसिंघानी को 7-5, 6-3 से हराया।  

उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने सर्विसेज के अजय मलिक को 6-3, 6-3 से हराया। हरियाणा के उदित कम्बोज ने ओडिशा के कबीर हास को 3-6, 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।  

पुरुष युगल सेमीफाइनल:

कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के पूनाचा की जोड़ी ने दिल्ली के शिवांक भटनागर और सार्थक सुदेन को 6-3, 6-0 से हराया। सर्विसेज के इशक इकबाल और फैजल क़मर की जोड़ी ने तमिलनाडु के अभिनव संजीव एस और मनीष सुरेशकुमार को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।  


आज खेले जाने वाले मुकाबले: 

रविवार को महिला एकल क्वार्टर फाइनल, पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल, महिला युगल सेमीफाइनल और मिश्रित युगल सेमीफाइनल खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के नतीजे टूर्नामेंट की दिशा तय करेंगे।

38वें राष्ट्रीय खेल: जिम्नास्टिक्स में सर्विसेज ने मारी बाजी, यूपी को दूसरा स्थान*  

Gymnastic and  lawn tennis in national game 2025


उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक्स मुकाबलों के पहले दिन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। शनिवार, 8 फरवरी को पुरुषों की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम फाइनल में सर्विसेज की टीम ने 215.25 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने 212.30 अंक लेकर दूसरा स्थान पाया, जबकि हरियाणा की टीम 204.90 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।  


एरोबिक जिम्नास्टिक्स में भी कई रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें विभिन्न टीमों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया।  


मिक्स्ड पेयर क्वालीफिकेशन: इस स्पर्धा में मणिपुर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश की टीमें अगले दौर में पहुंचीं।  


ट्रायो क्वालीफिकेशन: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की टीमों ने इस कैटेगरी में जगह बनाई।  


ग्रुप क्वालीफिकेशन: इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, मणिपुर, गुजरात, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।  


राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक्स मुकाबलों में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे भी रोमांचक प्रतियोगिताओं की उम्मीद है।

उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा  की सराहनीय पहल, कांस्य पदक विजेता सोनिया को कार्यालय में बुला कर किया सम्मानित 

Director sports amit sinha honored Soniya




38वीं राष्ट्रीय खेलों में एक दिल को छू लेने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। एक खिलाड़ी ने बिना उचित जूते के ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, और उसकी इस सफलता ने पूरे देश को प्रेरित किया। सोनिया उत्तराखंड की है और उसके पास दौड़ने के लिए सही जूते नहीं थे, फिर भी उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। 


बात चीत के दौरान सोनिया ने बताया की खेल की किट प्राप्त हुई, जिसमें सभी आवश्यक सामग्री शामिल थी, लेकिन एक बड़ी समस्या यह उत्पन्न हो गई कि उसके जूते का साइज (3 नंबर) उस समय उपलब्ध नहीं था। यह मुद्दा उस खिलाड़ी के लिए एक चुनौती बन गया, क्योंकि सही जूते के बिना खेल में प्रदर्शन में मुश्किल हो सकती है ।


इस खबर ने जब 38वीं राष्ट्रीय खेलों के विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा जी को पहुंची, तो उन्होंने तुरंत इस सोनिया की स्थिति को गंभीरता से लिया और उसे सभी आवश्यक खेल सामग्री देने का वादा किया। सुबह यह खबर सुनते ही श्री अमित सिन्हा और उत्तराखंड खेल विभाग के अधिकारियों ने इस लड़की की हालत का पता लगाया और उसके लिए तुरंत आवश्यक सामान जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

शाम होते-होते, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा जी ने अपना वादा निभाया। 


उन्होंने खुद उस लड़की को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे नए जूते पुरस्कार के रूप में दिए। साथ ही सोनिया के राष्ट्रीय खेल में पद विजेता होने पर उत्तराखंड सरकार द्वारा छह लाख रुपये और एक नौकरी भी दी जाएगी।


अमित सिन्हा जी ने बातचीत के दौरान कहा कि राज्य का नाम रोशन किया, उसका सम्मानित होना अत्यंत महत्वपूर्ण था, और सरकार हमेशा सोनिया जैसी मेहनती खिलाड़ियों के समर्थन में खड़ी रहेगी।


यह पहल उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा जी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनका यह कदम साबित करता है कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों की मदद और उनकी भलाई के लिए हमेशा कदम उठाए जाएंगे। सुबह एक लड़की की स्थिति को जानने के बाद, शाम तक उसे हर वो चीज मिल गई, जिसकी उसे जरूरत थी

 पौड़ी:


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एंव ग्राम पंचुर बारात घर का लोकार्पण किया। 

CM Dhami and CM Yogi


इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ संवाद किया एवं विद्यालय का अवलोकन भी किया। इस दौरान आईजीएल (इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड) की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।


 दोनों मुख्यमंत्रियों ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय विथ्याणी में भी जाकर विद्यालय का लोकार्पण किया और स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत कर  विद्यालय का अवलोकन भी किया। 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने कहा अपने विद्यालय में आकर उन्हें अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। विद्यालय अब एक नए स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर दिख रहा है। पिछले एक वर्ष में यहां कई महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की गई हैं, जो सराहनीय हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई और धन्यवाद दिया।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीएल (इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड) द्वारा स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक लैब, वॉशरूम और वर्चुअल क्लास जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। पहले इतने संसाधन उपलब्ध नहीं थे, लेकिन आज टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव आ रहे हैं। यदि सरकार के पास स्पष्ट विजन हो और समाज उसमें सक्रिय भागीदारी करे, तो किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति संभव है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सीमित संसाधनों के बावजूद, गुरुजनों ने अनुशासन और समर्पण से उत्कृष्ट कार्य किए हैं। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल सभाएं, खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होती थीं, जिनका सकारात्मक प्रभाव विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण पर पड़ता था। उस समय के विद्यार्थी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आगे बढ़े और सफल हुए।


मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज सरकार के साथ निजी संस्थाएं भी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर रही हैं और क्षेत्र के विद्यालयों के विकास में योगदान दे रही हैं। सरकार और समाज मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है। अब शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वे इन संसाधनों का सदुपयोग कर बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने कहा पहले शिक्षक के हाथ में छड़ी होती थी, लेकिन अभिभावक कभी नाराज नहीं होते थे, क्योंकि वे जानते थे कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के घर तक पहुंचते थे, बल्कि उन्हें देश और दुनिया की नवीनतम घटनाओं से भी अवगत करवाते थे।  उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं होती, बल्कि इसमें समाज की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। जब समाज शिक्षा को प्राथमिकता देगा और उसमें योगदान देगा, तभी बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकेगी।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री योगी इसी देवभूमि उत्तराखंड से हैं। समस्त उत्तराखंड की जनता उनके प्रति अपार स्नेह और सम्मान रखती है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री योगी ने इस विद्यालय में कक्षा 5 तक की शिक्षा ग्रहण की थी। कोई भी जन्म से महान नहीं होता, बल्कि पुरुषार्थ और दृढ़ निश्चय से महानता प्राप्त करता है। मुख्यमंत्री योगी  का जीवन इसका सशक्त प्रमाण है कि संकल्प और परिश्रम से आगे बढ़ा जा सकता है। संकल्प में कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। 


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद आज देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री हैं। संपूर्ण विश्व उन्हें एक कर्मयोगी के रूप में पहचानता है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश एक उत्कृष्ट राज्य बन चुका है। प्रदेश में सड़कों और बुनियादी ढांचे का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर है। राज्य में बेरोज़गारी दर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में गुणवत्ता परक शिक्षा की दिशा में अनेक प्रयास किए गए हैं। प्रदेश के स्कूलों में आधुनिक लैब सुविधाएं, वर्चुअल क्लासरूम, वॉशरूम, लाइब्रेरी सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री योगी से प्रयागराज से मेरठ तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक विस्तारित किए जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर कार्य कर रही है, और अच्छी व गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के संकल्प को साकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं और निष्ठा व समर्पण के साथ अध्ययन करें। जब बच्चे खूब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, तो उत्तराखंड और देश का नाम रोशन होगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षक रहे श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बचपन से ही पढ़ाई और हर क्षेत्र में बहुत ही होनहार थे। उन्होंने अपने गुरुजी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और हमेशा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहे। योगी आदित्यनाथ की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और परिश्रम ही उनकी सफलता की कुंजी है। उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली ने हमेशा प्रेरणा दी है।


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट, आईजीएल प्रवर निदेशक उमाशंकर भारतिया, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत उपस्थित थे।

 *रोबोटिक पहल से बदल गया मेडल सेरेमनी का रूप*

*खेलों के दौरान तकनीकी पहल के लिए सीएम ने दिए थे निर्देश*

*एथलेटिक्स की अन्य इवेंट में भी 'मौली रोबोट 'ही लाएगा मेडल*

Medal ceremony by robot first time in National game


शनिवार को राष्ट्रीय खेलों में यह मौका एथलेटिक्स इवेंट की मेडल सेरेमनी का था। खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों की ठीक ठाक उपस्थिति थी। सभी उम्मीद कर रहे थे कि कुछ ही देर में होने वाली मेडल सेरेमनी परंपरागत रूप से ही आयोजित होंगी। मगर अगले पलों में मेडल सेरेमनी का पूरा रूप ही बदला हुआ था। रिमोट कंट्रोलर की कमांड से  'मौली रोबोट' में हरकत शुरू हुई। वह एक ट्रे में मेडल लेकर विजेताओं के पास पहुंचा। अतिथियों ने मेडल उठाए और विजेताओं के गले में पहना दिए।

राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड ने रोबोटिक तकनीक से जुड़ी पहल कर सभी कोे सुखद अनुभूति से भर दिया। हालांकि एथलेटिक्स इवेंट को छोड़कर अन्य में परंपरागत रूप से ही मेडल सेरेमनी आयोजित की गई। यानी हाथ में ट्रे लेकर युवतियां ही विजेताओं के लिए मेडल लाई। एथलेटिक्स के करीब 40 इवेंट होने हैं। खेल निदेशक प्रशांत आर्या के अनुसार-एथलेटिक्स के अधिकतर इवेंट में मेडल सेरेमनी के दौरान 'मौली रोबोट' का ही इस्तेमाल किया जाएगा।


*उत्तराखंड पुलिस की ड्रोन टीम छायी*

-मौली रोबोट के विचार पर उत्तराखंड पुलिस की ड्रोन टीम ने एक प्राइवेट फर्म डीटाउन रोबोटिक्स के साथ मिलकर काम किया। ड्रोन टीम के विपिन कुमार, दीपांकर बिष्ट, प्रशांत चंद्र, दीपक बिष्ट, अभिषेक कुमार, प्रज्ज्वल रावत ने करीब डेढ़ महीने इस प्रोजेक्ट पर काम किया। मेेडल सेरेमनी में जहां 'मौली रोबोट' ने काम किया, वहीं डिस्कस के इवेंट के दौरान एक अन्य रोबोट ने सहयोग किया। ओलंपियन मनीष रावत के अनुसार-मेडल सेरेमनी में रोबोट का इस्तेमाल उन्होंने पहली बार देखा है।



-मुख्यमंत्री जी के निर्देश थे कि राष्ट्रीय खेलों में तकनीकी पहल भी होनी चाहिए। इसलिए, रोबोटिक तकनीक की मदद लेकर यह प्रयोग किया गया। हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो जैसी एथलेटिक्स इवेंट में भी हम रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मानव संसाधन पर निर्भरता कम कर रहे हैं।

-अमित सिन्हा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय खेल।


*38 वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा कई अभिनव पहल भी पूरे देश को दिखाई दे रही है। तकनीकी पहल भी अब राष्ट्रीय खेलों के साथ जुड़ गई है। हमारी कोशिश ये ही है कि नई तकनीक का पूरा लाभ लेते हुए खेल विकास के लिए कार्य किया जाए।*

*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*

 

जॉलीग्रान्ट :


Jollygrant sucide case


*मृतक युवती के शव का 03 डाक्टरों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम।*

*पोस्टमार्टम रिर्पोट में डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया ।*


*कोतवाली डोईवाला*


दिनांक: 07-02-25 को जौलीग्रान्ट क्षेत्र के होटल पैराडाइज इन में युवती द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या की घटना में पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करते हुए मृतक युवती के शव का तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक युवती की माता जी द्वारा दिनांक: 08-02-2025 को थाना डोईवाला पर अपनी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नाम के एक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर उसे विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण करते हुए उसे प्रताडित करने तथा वादिनी की पुत्री द्वारा उक्त प्रताडना से परेशाने होकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 30/20245 धारा- 108 बीएनएस बनाम प्रशांत पटेल पंजीकृत किया गया। जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।


 साथ ही जॉलीग्रांट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना में सोशल मीडिया पर झूठी/भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध  अभियोग दर्ज किया गया है।


दिनांक 08.02.2025 को वादिनी द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नामक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण कर प्रताडित किया गया, जिससे वादिनी की बेटी द्वारा परेशान होकर दिनांक 07.02.2025 को आत्महत्या कर ली गयी है, वादिनी की पुत्री द्वारा आत्महत्या किये जाने पर कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वादिनी की पुत्री के बारे मे गलत लेख अंकित कर घटना के तथ्यो को परिवर्तित करते हुए उक्त घटना मे वादिनी की पुत्री के साथ गैंगरेप होना लिखा गया है, जिससे वादिनी की पुत्री व वादिनी के गांव/क्षेत्र को बदनाम किये जाने की नियत से फेसबुक पर झूठी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड कर वायरल की गयी है, जिससे वह काफी आहत है, तथा लोगो मे भी इस बात को लेकर आक्रोश है।  वादिनी द्वारा कोतवाली डोईवाला में दिये गये प्रार्थना पत्र में उक्त पोस्ट को  फेसबुक यूजर बीरपाल सिंह रावत की आईडी से सोशल मिडिया पर अपलोड किया जाना अंकित किया गया।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा उक्त घटना एंव वायरल भ्रामक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को फेसबुक पर झूठी/भ्रामक पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा वायरल पोस्ट की जाँच की गयी तो प्रथम दृष्टया उक्त झूठी/भ्रामक पोस्ट क्षेत्र मे भय व्याप्त करने हेतु अफवाह फैलाये जाने की नियत से वायरल किया जाना प्रकाश में आया तथा वादिनी द्वारा थाना डोईवाला पर दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 31/2025 धारा- 351/352/353(2) बीएनएस बनाम बीरपाल सिंह रावत पंजीकृत किया गया। अभियोग में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 दिल्ली में कमल के मिलते ही यू तो पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है परंतु उत्तराखंड में प्रत्येक जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया है रुद्रप्रयाग से लेकर हरिद्वार रुड़की तक भाजपा कार्यकर्ता जीत के जश्न में आतिशबाजी छुट्टी और मिठाइयां बांटते हुए ढोल ताशे बजाते हुए नजर आए। डोईवाला ऋषिकेश रुड़की देहरादून सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रकार देश की जनता उत्साहित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद दिल्ली की जनता ने भी विकसित दिल्ली बनने के लिए दिल खोलकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

धामी बोले मोदी की गारंटी है चुनाव के नतीजे

Celebration of delhi victory at BJP head office dehradun

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जीत के बाद कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि

देश राजधानी दिल्ली के जनादेश से स्पष्ट हो गया कि  दिल्ली की जनता ने मोदी पर विश्वास जताया है।

  लोकसभा में हम देख रहे थे दिल्ली  के कार्यकर्ताओ के मन मे टीस थी,कि कैसे कार्य करें।

आज के नतीजे दिखाते है कि भाजपा के डबल इंजन सरकार के प्रति आश्वस्त है। हरियाणा महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में नया रिकॉर्ड भाजपा  ने बनाया है।ये दिल्ली मिनी हिंदुस्तान ,लघु भारत है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को दिल्ली जीती है।

दिल्ली  विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है।आज इसी लघु भारत वाली दिल्ली ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है। हर राज्य के लोगों ने दिल्ली  में भाजपा के कमल को वोट दिया है।

मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूँ। ये पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता है, वहां के लोगों ने इस रिश्ते को नई ऊर्जा दे दी है। पूर्वांचल के लोगों का विशेष आभार पीएम ने व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विजयउत्सव के साथ मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है।

 देश तुष्टिकरण नही भाजप के संतुष्टिकरण को चुन रहा है

देहरादून ;

दिल्ली चुनावों में मिली बंपर जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के साथ पार्टी मुख्यालय मे जमकर जश्न मनाया। 


इस अवसर पर सीएम श्री पुष्कर धामी ने इन नतीजों को पीएम मोदी  की गारंटी की जीत बताया है। साथ ही कहा कि वहां डबल इंजन की सरकार में डबल गति से विकास होगा।भाजपा सरकार, अपने संकल्प पत्र किए सभी वादों को पूरा करेगी।


पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस विजय समारोह में उत्साह से ओतप्रोत

कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष और सीएम द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा करने के साथ, सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वितरित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें जलेबी खिलाकर जीत की बधाई भी दी। 


वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि 27 साल बाद देश की राजधानी से गैर भाजपा सरकारों की विदाई हुई है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी जी की उस गारंटी की जीत है, जो विकास की गारंटी के पूरा होने की गारंटी देती है। भारतीय जनता पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि पार्टी संकल्प पत्र में जो भी बातें कही जाती है, वह अवश्य पूरी होती हैं। दिल्ली में जो झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार का शासन था जिसके कारण अनेक घोटाले हुए हैं जनता ने उसके खिलाफ मत दिया। 

 क्लिनिक घोटाला, स्मार्ट क्लास घोटाला ,  यमुना सफाई का घोटाला ,  शराब का घोटालो का भी सफाया हो गया। वहां की आपदा सरकार ने लोगों के विश्वास को छलने का काम किया है। दिल्ली को सबसे प्रदूषित राजधानी बनाने का काम किया है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि वहीं देश में जहां जहां डबल इंजन की सरकार हैं वहां विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। उतराखंड इसका उदाहरण है जहाँ पीएम मोदी के मार्गदर्शन मे राज्य विकास की नई इबाराते लिख रहा है। यही वजह है कि लगातार एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन की सरकारों को राज्यों में चुना जा रहा है। हरियाणा हो, महाराष्ट्र और 27 सालों बाद दिल्ली में भाजपा सरकार को वापिस लौटी है और इन राज्यों मे विकास निश्चित है।  इस दौरान दिल्ली में जो भी सरकार रही उसने जनता को छलने का काम किया और देश की सबसे प्रदूषित राजधानी बनाने का पाप किया। दिल्ली की जनता ने इस बार दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनाई है और अब डबल इंजन की सरकार, डबल गति से काम करेगी। यहां जो भी भारत सरकार की रुकी हुई कल्याणकारी योजनाएं हैं जिसमे जल जीवन मिशन योजना , आयुष्मान भारत योजना या ऐसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को जो दिल्ली के लोगों के तेजी से विकास और कल्याण के लिए आवश्यक थी, उन्हें लेकर आएगी।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव के हमारे संकल्प पत्र को है पार्टी की आने वाली सरकार शतप्रतिशत पूरा करेगी।


धामी ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणदायी नेतृत्व की जीत है। कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है जिन्होंने प्रत्येक बूथ पर जाकर पार्टी की नीतियों और आने वाली सरकार की योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी दी थी। उन्होंने इस शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई दी । 


वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने दिल्ली में मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय नेतृत्व समेत समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मैंने कहा यह जीत राजधानी क्षेत्र को भी देश में बह रही विकासधारा से जोड़ने वाली है। अब वहां भी डबल की इंजन की सरकार में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर आम व्यक्ति को मिलेगा। जिस तरह की एक तरफ जीत भाजपा को मिली है उसमें समाज के सभी वर्गों का योगदान रहा है। जहां तक बात है दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों की तो, उनके शतप्रतिशत आशीर्वाद ने भाजपा की जीत को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


जश्न के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, श्री खिलेंद्र चौधरी, विधायक श्री विनोद चमोली, श्रीमती सविता कपूर, श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कस्तूभानंद जोशी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान समेत सरकार में दायित्वधारी, पार्टी पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर डोईवाला चौक पर आतिशबाजी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया! इस मौके पर   विधायक श्री बृजभूषण गैरोला , जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल  एवं भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Diwala bjp celebrated  delhi election victory

ऋषिकेश :

Celebration of delhi assembly election by BJP


दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की ऐतिहासिक सरकार बनाने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी का इजहार किया। इस मौके पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई।


मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के प्रति दिल्ली की जनता ने अपना विश्वास जताया है। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना पर दिल्ली की जनता ने मोहर लगाई है।


डॉ अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप पार्टी के दिग्गजों को हराकर उनके झूठे वायदे को सिरे से नकार दिया है। कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जनता को भ्रमित कर नफरत की राजनीति की। 


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष रुचि जैन, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, शिव कुमार गौतम, जयंत शर्मा, अरविंद चौधरी, प्रदीप कोहली, निवेदिता सरकार, मोनिका गर्ग, एकांत गोयल, सुधा असवाल, पार्षद राजेश दिवाकर, अजय दास, सौरभ गर्ग, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, संजीव सिलस्वाल, सोनू पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  देहरादून/ डोईवाला:




दिनांक 07/02/2025 को जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी,  मैनेजर मनोज कुमार द्वारा फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि दिनाँक 06/02/2025 की रात्रि उनके होटल के रूम न0 107 में एक व्यक्ति प्रशांत कुमार पटेल पुत्र लाल चंद्र सिंह निवासी हतिघंन पूर्वा खास ददुनपुर इलाहाबाद  उम्र 24 वर्ष हाल निवासी भानियावाला डोईवाला व एक युवती रुके थे.

जिनके द्वारा होटल में अपनी पहचान संबंधित आईडी दी गयी थी, प्रातः दोनो होटल से चैक आउट कर चले गए थे, बाद में उक्त युवती द्वारा होटल में वापस आकर अवगत कराया गया कि उनका कोई सामान रूम में छूट गया है तथा उक्त सामान को लेने युवती वापस कमरे में चले गयी, जहाँ उसके द्वारा अपना रूम अंदर से बंद कर लिया। 


 काफी देर तक रूम न खोलने पर होटल मैनेजर द्वारा अपने फोन के माध्यम से पुलिस चौकी जॉलीग्रांट को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस चौकी जॉली ग्रांट से पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां पर होटल में कार्यरत कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे खोला गया। 


कमरे के अंदर मृतिका द्वारा चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी।


 मृतका के परिजनों के संबंध में जानकारी करने पर उसकी दो बुआओं के जॉलीग्रांट क्षेत्र के रहने की जानकारी प्राप्त हुई,  जिन्हें घटना की जानकारी देते हुए अन्य परिजनों के साथ जॉलीग्रांट चौकी पर बुलाया गया।  घटना के संबंध में रानीपोखरी क्षेत्र में रहने वाले मृतका के दादाजी व उनके साथ आये अधिवक्ताओं द्वारा मृतिका के पिताजी के वर्तमान में बेंगलुरु में होने तथा उनके शाम तक देहरादून पहुँचने की जानकारी देकर उनके आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में अवगत कराया गया तथा पंचायत नामा व पोस्टमार्टम नही करने का अनुरोध किया गया। 


 *पुलिस द्वारा होटल में लगी डीवीआर को कब्जे में लेते हुए सीसीटीवी फुटेजों की जांच की गई तो सीसीटीवी फुटेज में उक्त युवती अपने दोस्त के साथ दिनांक 6/02/25 के रात्रि में होटल में आते हुए तथा दिनाँक 07/02/25 की प्रातः दोनो वापस जाते हुए दिखाई दिए तथा घटना से थोड़ी देर पहले उक्त युवती के होटल में अकेले आने की फूटेज भी पुलिस को प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त दोनों के अतिरिक्त किसी अन्य का उनके साथ होटल में आना नहीं पाया गया।*


 अब तक कि जांच में मृतिका द्वारा स्वयं आत्महत्या किया जाना पाया गया है, मृतका के होटल का कमरा अंदर से बंद था, जिसको स्थानीय होटल संचालक, 108 के कर्मचारी व पुलिस टीम के द्वारा तोड़कर खोला गया, शव को फंदे से उतारकर हिमालय जॉली ग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है तथा मृतका के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।  परिजनों द्वारा अभी तक घटना के संबंध में  कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।  शिकायत मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 


*घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

जॉली ग्रांट चौकी पर अनेक समाज सेवी और विभिन्न दलों से जुड़े हुए नेता हिंदू संगठन के नेता भी मौजूद थे जिन्होंने एसपी देहात से मिलकर मामले को शीघ्र  सुलझाकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

युवती की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है जिसके साथ उसके परिजन भी गए हैं।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.