Halloween party ideas 2015


38वें राष्ट्रीय खेल में लॉन टेनिस के मुकाबले रोमांचक मोड़ पर

Medal tally on 08 feb



38वें राष्ट्रीय खेल के लॉन टेनिस मुकाबलों में शनिवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल, महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल, पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल और पुरुष युगल सेमीफाइनल के परिणाम सामने आए।  

मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल:  

तमिलनाडु की जोड़ी लोहित अक्ष बथरीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने उत्तराखंड की स्वप्निल नेगी और जया कपूर को 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत ने दिल्ली के पार्थ अग्रवाल और कशिश भाटिया को 6-4, 6-4 से हराया।  

पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबरानी बनर्जी ने गुजरात के मध्विन कामथ और झील देसाई को 6-3, 3-6, 10-7 से हराया। कर्नाटक के निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले और वैष्णवी अडकर को कड़े मुकाबले में 2-6, 7-6(5), 10-8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  

महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल: 

महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर ने पश्चिम बंगाल की युबरानी बनर्जी को 6-1, 6-3 से मात दी। हरियाणा की अंजलि राठी ने कर्नाटक की सोहा सादिक को 6-1, 7-5 से हराया, जबकि हरियाणा की ही अदिति रावत ने उत्तराखंड की दिया चौधरी को 6-1, 7-6(6) से पराजित किया।  

तमिलनाडु की लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने तेलंगाना की संजना सिरिमल्ला को 3-0 पर रिटायर होने के कारण हराया। महाराष्ट्र की अकांक्षा नित्तुरे ने पंजाब की साहिरा सिंह को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। 

कर्नाटक की अमोदिनी नाइक ने गुजरात की सौम्या विग को 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गुजरात की वैदेही चौधरी ने तमिलनाडु की मिरुधुला पलानीवेल को 6-1, 6-1 से हराया, जबकि तेलंगाना की लक्ष्मी सिरी डांडू ने दिल्ली की रिया सचदेवा को 6-2, 6-1 से हराया।  

पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल:  

गुजरात के देव वी जाविया ने दिल्ली के पार्थ अग्रवाल को 6-2, 6-2 से हराया। दिल्ली के सार्थक सुदेन ने तमिलनाडु के धीरज कोंडांचा श्रीनिवासन को 6-2, 7-5 से मात दी। सर्विसेज के इशक इक़बाल ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले को 6-3, 5-7, 6-2 से हराया।  

कर्नाटक के प्रज्वल देव ने उत्तर प्रदेश के मान केशरवानी को 7-6(4), 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने कर्नाटक के आदिल कल्याणपुर को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी। पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा ने मध्य प्रदेश के राघव जयसिंघानी को 7-5, 6-3 से हराया।  

उत्तराखंड के द्रोण वालिया ने सर्विसेज के अजय मलिक को 6-3, 6-3 से हराया। हरियाणा के उदित कम्बोज ने ओडिशा के कबीर हास को 3-6, 6-2, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।  

पुरुष युगल सेमीफाइनल:

कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के पूनाचा की जोड़ी ने दिल्ली के शिवांक भटनागर और सार्थक सुदेन को 6-3, 6-0 से हराया। सर्विसेज के इशक इकबाल और फैजल क़मर की जोड़ी ने तमिलनाडु के अभिनव संजीव एस और मनीष सुरेशकुमार को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।  


आज खेले जाने वाले मुकाबले: 

रविवार को महिला एकल क्वार्टर फाइनल, पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल, महिला युगल सेमीफाइनल और मिश्रित युगल सेमीफाइनल खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के नतीजे टूर्नामेंट की दिशा तय करेंगे।

38वें राष्ट्रीय खेल: जिम्नास्टिक्स में सर्विसेज ने मारी बाजी, यूपी को दूसरा स्थान*  

Gymnastic and  lawn tennis in national game 2025


उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक्स मुकाबलों के पहले दिन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। शनिवार, 8 फरवरी को पुरुषों की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम फाइनल में सर्विसेज की टीम ने 215.25 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने 212.30 अंक लेकर दूसरा स्थान पाया, जबकि हरियाणा की टीम 204.90 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।  


एरोबिक जिम्नास्टिक्स में भी कई रोमांचक मुकाबले हुए, जिनमें विभिन्न टीमों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया।  


मिक्स्ड पेयर क्वालीफिकेशन: इस स्पर्धा में मणिपुर, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश की टीमें अगले दौर में पहुंचीं।  


ट्रायो क्वालीफिकेशन: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की टीमों ने इस कैटेगरी में जगह बनाई।  


ग्रुप क्वालीफिकेशन: इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, मणिपुर, गुजरात, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।  


राष्ट्रीय खेल के जिम्नास्टिक्स मुकाबलों में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आगे भी रोमांचक प्रतियोगिताओं की उम्मीद है।

उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा  की सराहनीय पहल, कांस्य पदक विजेता सोनिया को कार्यालय में बुला कर किया सम्मानित 

Director sports amit sinha honored Soniya




38वीं राष्ट्रीय खेलों में एक दिल को छू लेने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। एक खिलाड़ी ने बिना उचित जूते के ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, और उसकी इस सफलता ने पूरे देश को प्रेरित किया। सोनिया उत्तराखंड की है और उसके पास दौड़ने के लिए सही जूते नहीं थे, फिर भी उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। 


बात चीत के दौरान सोनिया ने बताया की खेल की किट प्राप्त हुई, जिसमें सभी आवश्यक सामग्री शामिल थी, लेकिन एक बड़ी समस्या यह उत्पन्न हो गई कि उसके जूते का साइज (3 नंबर) उस समय उपलब्ध नहीं था। यह मुद्दा उस खिलाड़ी के लिए एक चुनौती बन गया, क्योंकि सही जूते के बिना खेल में प्रदर्शन में मुश्किल हो सकती है ।


इस खबर ने जब 38वीं राष्ट्रीय खेलों के विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा जी को पहुंची, तो उन्होंने तुरंत इस सोनिया की स्थिति को गंभीरता से लिया और उसे सभी आवश्यक खेल सामग्री देने का वादा किया। सुबह यह खबर सुनते ही श्री अमित सिन्हा और उत्तराखंड खेल विभाग के अधिकारियों ने इस लड़की की हालत का पता लगाया और उसके लिए तुरंत आवश्यक सामान जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

शाम होते-होते, विशेष प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा जी ने अपना वादा निभाया। 


उन्होंने खुद उस लड़की को अपने कार्यालय में बुलाया और उसे नए जूते पुरस्कार के रूप में दिए। साथ ही सोनिया के राष्ट्रीय खेल में पद विजेता होने पर उत्तराखंड सरकार द्वारा छह लाख रुपये और एक नौकरी भी दी जाएगी।


अमित सिन्हा जी ने बातचीत के दौरान कहा कि राज्य का नाम रोशन किया, उसका सम्मानित होना अत्यंत महत्वपूर्ण था, और सरकार हमेशा सोनिया जैसी मेहनती खिलाड़ियों के समर्थन में खड़ी रहेगी।


यह पहल उत्तराखंड विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा जी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनका यह कदम साबित करता है कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों की मदद और उनकी भलाई के लिए हमेशा कदम उठाए जाएंगे। सुबह एक लड़की की स्थिति को जानने के बाद, शाम तक उसे हर वो चीज मिल गई, जिसकी उसे जरूरत थी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.