Halloween party ideas 2015

 

जॉलीग्रान्ट :


Jollygrant sucide case


*मृतक युवती के शव का 03 डाक्टरों के पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम।*

*पोस्टमार्टम रिर्पोट में डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया ।*


*कोतवाली डोईवाला*


दिनांक: 07-02-25 को जौलीग्रान्ट क्षेत्र के होटल पैराडाइज इन में युवती द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या की घटना में पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करते हुए मृतक युवती के शव का तीन डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डाक्टरों द्वारा मृत्यू का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक युवती की माता जी द्वारा दिनांक: 08-02-2025 को थाना डोईवाला पर अपनी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नाम के एक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर उसे विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण करते हुए उसे प्रताडित करने तथा वादिनी की पुत्री द्वारा उक्त प्रताडना से परेशाने होकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 30/20245 धारा- 108 बीएनएस बनाम प्रशांत पटेल पंजीकृत किया गया। जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।


 साथ ही जॉलीग्रांट क्षेत्र में युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना में सोशल मीडिया पर झूठी/भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध  अभियोग दर्ज किया गया है।


दिनांक 08.02.2025 को वादिनी द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री उम्र 20 वर्ष को प्रशांत पटेल नामक व्यक्ति द्वारा झूठे प्रेम प्रंसग में फंसाकर विवाह का झांसा देकर उसका शाररिक व मानसिक शोषण कर प्रताडित किया गया, जिससे वादिनी की बेटी द्वारा परेशान होकर दिनांक 07.02.2025 को आत्महत्या कर ली गयी है, वादिनी की पुत्री द्वारा आत्महत्या किये जाने पर कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वादिनी की पुत्री के बारे मे गलत लेख अंकित कर घटना के तथ्यो को परिवर्तित करते हुए उक्त घटना मे वादिनी की पुत्री के साथ गैंगरेप होना लिखा गया है, जिससे वादिनी की पुत्री व वादिनी के गांव/क्षेत्र को बदनाम किये जाने की नियत से फेसबुक पर झूठी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड कर वायरल की गयी है, जिससे वह काफी आहत है, तथा लोगो मे भी इस बात को लेकर आक्रोश है।  वादिनी द्वारा कोतवाली डोईवाला में दिये गये प्रार्थना पत्र में उक्त पोस्ट को  फेसबुक यूजर बीरपाल सिंह रावत की आईडी से सोशल मिडिया पर अपलोड किया जाना अंकित किया गया।


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा उक्त घटना एंव वायरल भ्रामक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को फेसबुक पर झूठी/भ्रामक पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा वायरल पोस्ट की जाँच की गयी तो प्रथम दृष्टया उक्त झूठी/भ्रामक पोस्ट क्षेत्र मे भय व्याप्त करने हेतु अफवाह फैलाये जाने की नियत से वायरल किया जाना प्रकाश में आया तथा वादिनी द्वारा थाना डोईवाला पर दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 31/2025 धारा- 351/352/353(2) बीएनएस बनाम बीरपाल सिंह रावत पंजीकृत किया गया। अभियोग में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.