Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:



वार्ड नंबर 13 से स्थानीय नगर निगम चुनाव में  भारतीय जनता पार्टी से पंकज शर्मा और कांग्रेस से गौरव मल्होत्रा में सीधी टक्कर नजर आ रही है .

 गौरव मल्होत्रा का कहना है कि डोईवाला में  जो राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है वह  मेरे कार्यकाल का मेरी नजर में सबसे बेहतरीन कार्य में से एक हैं जिसके लिए मैं वार्ड नंबर 13 की तमाम जनता का आभार व्यक्त करता हूं।उन्होंने हमेशा जनता के लिये कार्य करने का वादा  भी 

किया है।

वहीं दूसरी और पंकज शर्मा भी पूर्व में सभासद रह चुके है। जनता के सहायतार्थ कार्य करते रहते है। पार्टी से इतर भी उनकी समाज सेवा के कारण वह लोकप्रिय है और संगठन ने पुनः उन्हें टिकट देकर भरोसा भी जताया है। उनका कहना है कि देवतुल्य जनता की मूलभूत सुविधाओं को वह शतप्रतिशत पूर्ण करने की कोशिश करेंगे।


देहरादून 20 जनवरी:

Congress released vachan patr for local bodies election



उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम चुनाव 2025 हेतु आज अपना वचन पत्र जारी किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से आज कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री गुरदीप सिंह सप्पल एवं एआइसीसी सचिव एवं उत्तराखण्ड सहप्रभारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत द्वारा प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया गया। 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता से जुडे रहे।
कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र जारी करते हुए सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल एवं श्री सुरेन्द्र शर्मा ने नगरीय क्षेत्रों के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्व0 राजीव गांधी जी ने प्रत्येक शहर की अपनी सरकार का जो सपना देखा था वह अपने प्रधानमंत्रित्व काल में संविधान के 74वें संविधान संशोधन के रूप में कांग्रेस ने पूरा किया तथा नगर निकायों को आर्थिक एवं प्रशासनिक रूप से सक्षम लोकतांत्रिक सरकार का रूप प्रदान किया। तत्कालीन राज्य की कांग्रेस सरकार ने 17 महत्वपूर्ण विभागों को नगर निकायों के नियंत्रण में लाने का निर्णय किया। डूडा को समाप्त करने के साथ ही सूडा को नगर निकायों के अधीन किया तथा धनराशि सीधे नगर निकायों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया साथ ही नगर निकायों में जिला मुख्यालय के हस्तक्षेप को समाप्त कर दिया गया।
वर्चुवल माध्यम से पत्रकार वार्ता से जुडते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही विकास की सोच रखती है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के विकास के लिए पर्यटन उद्योग को ऐसा उद्योग मानती है जिससे सुदूर पर्वतीय अंचलों का विकास हो सकता है तथा रोजगार के असीमित अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हमारे शहरों की अवस्थापना सुविधायें अति उच्च स्तर की हों। कांग्रेस सरकारों ने ‘‘बिजनेस प्रोसेस रीइन्जीनियरिंग’’ योजना की स्वीकृत करने के साथ ही राज्य के नगरीय क्षेत्र के निवासों के विस्तृत सर्वेक्षण हेतु ‘‘मल्टी परपज हाउस होल्ड सर्वे’’ योजना शुरू की गई जिससे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शिक्षा तथा यातायात की भावी आवश्यकताओं का अनुमान लगाया जा सके। इसी के साथ नगर निकायों का कम्प्यूटरीकरण कर ई-गर्वनेंस की सुविधा की योजना लागू की गई। पर्यटन की दृश्टि से आकर्षक स्थलों का चयन करने तथा राज्य के शहरों के इतिहास एवं महत्व को पर्यटकों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए ‘‘कॉन्टेन्ट कलैक्शन’’ योजना प्रारम्भ की गई। तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा ‘कम्पलेन्ट मैनेजमेन्ट’ की योजना लागू की गई जिससे नगर वासियों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सके। उत्तराखण्ड के शहरों का जी.आई.एस. मैप तैयार करने का काम स्वीकृत किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि शहरों में निवास कर रहे कमजोर वर्ग हमेशा कांग्रेस की प्राथमिकता रहे हैं। इनके कल्याणार्थ स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY)  मलिन बस्ती सुधार योजना  (NSDP)  बाल्मीकि अम्बेडकर आवास योजना  (VAMBAY)  का व्यापक क्रियान्वयन किया गया। श्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा 10 अगस्त, 2016 को मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के सम्बन्ध में अधिनियम/कानून लागू किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने नगर निकायों में विकास योजनाओं के लिए कांग्रेस पार्टी का आगामी रोडमैप जनता के सामने रखा। 
पत्रकार वार्ता में देहरादून मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, धीरेन्द्र प्रताप, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर ंिसह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, सुजाता पौल, मानवेन्द्र सिंह, गरिमा दसौनी, विशाल मौर्य, अभिनव थापर, अवधेश पंत, बब्बन सती आदि उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता का संलन प्रदेश मीडिया सलाहकर अमरजीत ंिसह ने किया।

 *राज्य के सभी जिलों के 19 डायलिसिस सेन्टर्स में बीपीएल मरीजों एवं गोल्डन कार्ड धारकों  को मुफत दी रही है डायलिसिस सुविधा* 


 *मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम की सभी जिलों में सौ फीसदी कवरेज की दी सख्त हिदायत* 

 *राज्य के 13 जिलों के 19 डायलिसिस सेन्टर्स में 153 डायलिसिस मशीने उपलब्ध* 

 *गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के मरीजों को भी निम्नतम शुल्क पर हेमोडायलिसिस की सुविधा* 

 *2024-25 में दिसम्बर तक 117490 डायलिसिस सेशन

देहरादून;

Free Dialysis faciality to uttarakhand people

यहां मिलेगी सुविधा

List of hospital dialysis free in uttarakhand


बीपीएल निर्धन मरीजों और गोल्डन कार्ड धारकों के लिए प्रदेशभर के 13 जिलों में स्थापित 19 सुचारू डायलिसिस सेन्टर्स के माध्यम निःशुल्क संचालित की जा रही हेमोडायलिसिस सेवाओं की जानकारी जरूरतमंदों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने  की जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग पर तय करते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने इस मामले में राज्य के सभी जिलों में सौ फीसदी कवरेज को समयबद्धता से पूरा करने की कड़ी हिदायत दी है। श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आंवटित सरकारी संसाधनों में तेजी लाने तथा उनका कुशलतापूर्वक उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में स्थापित 19 सुचारू डायलिसिस सेन्टर्स में 153 डायलिसिस मशीनों की सहायता  गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों तथा गोल्डन कार्ड धारकों को निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जा रही हैं तथा गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के मरीजों को निम्नतम शुल्क पर यह सेवाएं दी जा रही हैं। इसमें पीपीपी में सीएसआर के तहत 82 डायलिसिस मशीने तथा हंस फाउण्डेशन के द्वारा सीएसआर के तहत 49 मशीने संचालित की जा रही हैं। पीपीपी मोड के तहत आने वाले अस्पतालों में  आयुष्मान के साथ सूचीबद्ध हैं तथा उसके माध्यम से उनका भुगतान किया जाता है। जिन बीपीएल तथा एचआईवी मरीजों का आयुष्मान कार्ड नही है उनका भुगतान डीजीएमएच तथा एफडब्ल्यू के द्वारा किया जाता है। वर्ष 2024-25 में दिसम्बर तक लाभार्थियों को 117490 डायलिसिस सेशन दिए जा चुके हैं। 


 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य में प्रधान मंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के तहत सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से  गरीबी रेखा से नीचे आने वाले मरीजों तथा गोल्डन कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क संचालित की जा रही डायलिसिस सेवाओं  की समीक्षा की। 



मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सम्बन्धित विभाग को पीएमएनडीपी पोर्टल का व्यापक उपयोग करने के निर्देश दिए, यह पोर्टल पीएमएनडीपी के तहत निःशुल्क डायलिसिस सेवाओं का लाभ उठाने वाले सभी मरीजों का विवरण प्राप्त करने के लिए एपीआई-आधारित आईटी प्लेटफाॅर्म है। सीएस ने डुप्लीकेसी रोकने तथा पारदर्शिता, दक्षता और अंतर संचालन सुनिश्चित करने के लिए 14 अंकों के विशिष्ट ABHA आईडी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने एपीआई सांझा करने तथा समग्र कवरेज के लिए अलग-अलग पोर्टल का उपयोग करने पर इसे पीएमएनडीपी पोर्टल के साथ एकीकृत करने के भी निर्देश दिए हैं।

 


मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत डायलिसिस सेवाओं को उनके प्रदाताओं के बीच बेहतर कार्य प्रणाली के साथ स्थापित करना तथा किडनी से संबंधित रोगों से ग्रस्त रोगियों को उच्च गुणवत्ता और कम लागत में डायलिसिस सेवाएं प्रदान करना है। हेमोडायलिसिस की प्रक्रिया एक बार सम्पन्न होने में अत्यधिक लागत आती है। इस प्रकार किडनी के रोगियों का वार्षिक खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है। राज्य के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों की हेमोडायलिसिस केंद्रों से दूरी भी इस समस्या का प्रमुख कारण है। इस कार्यक्रम से गरीब परिवारों के रोगियों को कम लागत में डायलिसिस की सुविधा अपने जनपदों में ही प्राप्त हो सकेगी। 


बैठक में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 

*आईडीपीएल का केंद्रीय विद्यालय नहीं होगा बंद: धामी*

*हमने जनता से जो वादे किए, उसे पूरा किया: सीएम*

ऋषिकेश :

CM Dhami campaigning for rishikesh BJP


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान एवं अन्य 40 सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। सीएम ने कहा कि आईडीपीएल स्थित केंद्रीय विद्यालय को न ही बंद किया जाएगा और न ही स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार केंद्र सरकार से वार्ता करेगी। उन्होंने कहा कि कूड़े का पहाड़ हटाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा कॉरिडोर बनाने के लिए किसी भी व्यापारी का प्रतिष्ठान नहीं तोड़ा जाएगा। कहा कि कोई भी कार्य से पूर्व स्टॉक होल्डर के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद ही कार्य प्रारंभ होगा।


इस अवसर पर मुख्यमंश्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने  जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे। आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से यूसीसी को पारित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं। 


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। कहा कि अपने विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया। 


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद ऋषिकेश का तेजी से विकास होगा। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है। 


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगई, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश, दिनेश सती, ओबीसी आयोग के सदस्य सतीश पाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश परचा समेत 40 वार्डो के भाजपा पार्षद उम्मीदवार व सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।




*ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर ऋषिकेश में तीन गुना होगी विकास की रफ्तार: अग्रवाल* 


*ऋषिकेश 20 जनवरी 2025 


क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम के भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी शम्भू पासवान एवं पार्षद प्रत्याशी जयेश राणा के पक्ष में वोट की अपील की।


मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। यहां पर विकास के जो काम अधर में लटके हैं, उन्हें तेजी से पूरा कराया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास क्षेत्रीय विकास का कोई विजन नहीं है। यदि ये लोग सत्ता में आ गए तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे। उनके पास विकास के नाम पर सिर्फ यही बहाना होगा कि उनकी केंद्र और राज्य में सरकार नहीं है, जिस कारण वह क्षेत्र का विकास नहीं करा सकते। उन्होंने जनता से आगामी 23 जनवरी को भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की।


इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, सुरेंद्र मोंगा, लल्लन राजभर, जयेश राणा, सचिन अग्रवाल, मण्डल महामंत्री गौरव कैंथोला, रंजीत, पूनम डोभाल, सुमन रावत, रिंकी राणा, पिंकी, ममता सकलानी आदि उपस्थित रहे।


आज का राशिफल

दिनांक:- 21/01/2025, मंगलवार*

सप्तमी, कृष्ण पक्ष, 

माघ

Rashifal today 21 jan 2025


*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *श्री रामानंदाचार्य जयंती 


*भारतीय माद्यारंभ दिवस 


*कालाष्टमी 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


मूर्खा यत्र न पुज्यन्ते धान्यं यत्र सुसञ्चितम् ।

दाम्पत्ये कलहो नास्ति तत्र श्रीः स्वयमागता ।।

।। चा o नीo।।


धन की देवी लक्ष्मी स्वयं वहां चली आती है जहाँ ...

१. मूर्खो का सम्मान नहीं होता.

२. अनाज का अचछे से भणडारण किया जाता है.

३. पति, पत्नी मे आपस मे लड़ाई बखेड़ा नहीं होता है.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:  क्षेत्र-क्षेत्रज्ञविभागयोग अo-13


प्रकृतिं पुरुषं चैव विद्ध्‌यनादी उभावपि ।,

विकारांश्च गुणांश्चैव विद्धि प्रकृतिसम्भवान्‌ ॥,


प्रकृति और पुरुष- इन दोनों को ही तू अनादि जान और राग-द्वेषादि विकारों को तथा त्रिगुणात्मक सम्पूर्ण पदार्थों को भी प्रकृति से ही उत्पन्न जान॥,19॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐂मेष

यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।


🐏वृष

किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। लाभ होगा।


👫मिथुन

आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे। चिंता रहेगी।


🦀कर्क

आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेंगे।


🐅सिंह

आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। वाणी में कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दूसरों की बातों में नहीं आएं।


🙍‍♀️कन्या

स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। तनाव रहेगा।


⚖️तुला

वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


🦂वृश्चिक

वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। विशेषकर गृहिणियां लापरवाही न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे।


🏹धनु

धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश लाभ देगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है।


🐊मकर

बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। विरोध होगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। तत्काल लाभ नहीं होगा।


🍯कुंभ

व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि का प्रयोग करें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद न करें।


🐟मीन

जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी सहयोग करेंगे। लाभ होगा। कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 

देहरादून:



 दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर नगर निगम चुनाव के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पूडीर  के नेतृत्व में बड़ोंवाला के अंतर्गत बड़ी जनसभा की।


कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर  ने सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार अपने कार्यकाल में समाज हित में विकास के अनेक कार्य किए हैं भारतीय जनता पार्टी का आज प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के बीच में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा हुआ है हमारी सरकार ने प्रत्येक वार्ड को विकास की गति को बढ़ते हुए हर वार्ड को सुंदर बनाने का काम किया हमारे विधानसभा में महानगर देहरादून में जितने भी वार्ड आते हैं उन सभी वार्डों को आदर्श वार्ड  के रूप में विकसित हो इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। 

कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे आज महानगर देहरादून नगर निगम के माध्यम से सेवा करने का मौका दिया है आप सबके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास की यात्रा में निरंतर कार्य कर रही है हमारी सरकार अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करती है मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में महानगर देहरादून को राष्ट्र स्तर पर अपनी एक अलग स्थान बनाने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाऊ साथ ही समाज के प्रत्येक युवा वर्ग के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनके बीच में मैं कार्य कर सकूं।


कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने भी सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार की नेतृत्व में समाज को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए मोदी जी ने कई योजनाएं दी हैं आज कहीं ना कहीं प्रत्येक व्यक्ति उन योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाने का काम कर रहे हैं मेरा आप सबसे निवेदन है राष्ट्र हित में समाज की विकास धारा को बढ़ाने के लिए भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं साथ ही सौरभ थपलियाल को अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में एक इतिहास रचने का काम करें। 


कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित रही। 


 दिनांक 20 जनवरी 2024 को भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल  के समर्थन में धर्मपुर विधानसभा एवं मसूरी विधानसभा में  युवा मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी  के द्वारा विशाल जनसभाएं की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी  ने सम्मानित जनता को अभिनंदन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार समाज में जनता के बीच में केवल  भ्रम फैलाने का काम कर रही है कांग्रेस के लोग बस्तियों में यह भ्रम फैला रहे हैं कि बस्तियां उजाड़ देंगे, घर से बेघर कर देंगे। मित्रों आज इस मंच से, मैं यह कह सकता हूं कोई बस्ती नहीं उजड़ेगी। 


मेयर प्रत्याशी भाई सौरभ थपलियाल एवं महानगर में जितने भी पार्षद प्रत्याशी हैं उन  सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए आप  सब का समर्थन आप सबका आशीर्वाद मांगने के लिए आपके बीच आया हूं। आप सभी जानते हैं भाई सौरभ थपलियाल युवा एवं  छात्र राजनीति से उभरे हुए नेता है और बहुत साधारण परिवार में पैदा हुए एवं उनकी पृष्ठभूमि भी बिल्कुल साधारण ही है ।

  आप सब लोगों की ही सरकार आनी चाहिए और यह ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां के कार्य, विकास की गति तीनगुना हो जाएगी। 


कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल  अजीत चौधरी मानिक निधि शर्मा सतीश कश्यप कमलेश संजीव सिंघल रमन ओम प्रकाश तेजपाल सैनी एचपी यादव महावीर धीमान कंबोज जसवीर जी आलोक कुमार सेठी राकेश आर्य आशीष गिरि महेश पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे



 

डोईवाला:



वार्ड नं 01 (मिस्सरवाला) से सभासद पद चुनाव आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में  अपने मत का सोच समझकर उपयोग करने हेतु मनीष धीमान ने अपील की है, उन्होंने कहा कि  मतदाता को सोचसमझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि  मत क्षेत्र के विकास का भविष्य तय करता है। 

वार्ड 01 में अनेकानेक कार्य करने वाले सभासद मनीष धीमान पेशे से वकील भी है,और विधिक प्राधिकरण के मामले भी देखते है। 

पिछली बार भी वार्ड 01 की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाते हुए जिताया और उन्होनें भी वार्ड की जनता के लिये बढ़ चढ़कर कार्य किये। करोनाकाल में भी सड़कों पर निकल कर जनता की सहायतार्थ कार्य किया, ये उन जनप्रतिनिधियों में भी गिने जाते है जिन्होंने शहीद दुर्गामल्ल के नाम  को डोईवाला में एक स्थान दिलाया। 

मतदाताओं से उन्होंने वार्ड 01  चिनाव चिन्ह सिलिंडर पर मोहर लगाने की अपील की है।

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.