देहरादून:
दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर नगर निगम चुनाव के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पूडीर के नेतृत्व में बड़ोंवाला के अंतर्गत बड़ी जनसभा की।
कार्यक्रम में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगातार अपने कार्यकाल में समाज हित में विकास के अनेक कार्य किए हैं भारतीय जनता पार्टी का आज प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के बीच में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा हुआ है हमारी सरकार ने प्रत्येक वार्ड को विकास की गति को बढ़ते हुए हर वार्ड को सुंदर बनाने का काम किया हमारे विधानसभा में महानगर देहरादून में जितने भी वार्ड आते हैं उन सभी वार्डों को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित हो इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे आज महानगर देहरादून नगर निगम के माध्यम से सेवा करने का मौका दिया है आप सबके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास की यात्रा में निरंतर कार्य कर रही है हमारी सरकार अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करती है मेरा संकल्प है कि आने वाले समय में महानगर देहरादून को राष्ट्र स्तर पर अपनी एक अलग स्थान बनाने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाऊ साथ ही समाज के प्रत्येक युवा वर्ग के लिए कई योजनाओं के माध्यम से उनके बीच में मैं कार्य कर सकूं।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने भी सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार की नेतृत्व में समाज को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए मोदी जी ने कई योजनाएं दी हैं आज कहीं ना कहीं प्रत्येक व्यक्ति उन योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाने का काम कर रहे हैं मेरा आप सबसे निवेदन है राष्ट्र हित में समाज की विकास धारा को बढ़ाने के लिए भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएं साथ ही सौरभ थपलियाल को अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में एक इतिहास रचने का काम करें।
कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में सम्मानित जनता उपस्थित रही।
दिनांक 20 जनवरी 2024 को भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में धर्मपुर विधानसभा एवं मसूरी विधानसभा में युवा मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी के द्वारा विशाल जनसभाएं की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित जनता को अभिनंदन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार समाज में जनता के बीच में केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है कांग्रेस के लोग बस्तियों में यह भ्रम फैला रहे हैं कि बस्तियां उजाड़ देंगे, घर से बेघर कर देंगे। मित्रों आज इस मंच से, मैं यह कह सकता हूं कोई बस्ती नहीं उजड़ेगी।
मेयर प्रत्याशी भाई सौरभ थपलियाल एवं महानगर में जितने भी पार्षद प्रत्याशी हैं उन सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए आप सब का समर्थन आप सबका आशीर्वाद मांगने के लिए आपके बीच आया हूं। आप सभी जानते हैं भाई सौरभ थपलियाल युवा एवं छात्र राजनीति से उभरे हुए नेता है और बहुत साधारण परिवार में पैदा हुए एवं उनकी पृष्ठभूमि भी बिल्कुल साधारण ही है ।
आप सब लोगों की ही सरकार आनी चाहिए और यह ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां के कार्य, विकास की गति तीनगुना हो जाएगी।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल अजीत चौधरी मानिक निधि शर्मा सतीश कश्यप कमलेश संजीव सिंघल रमन ओम प्रकाश तेजपाल सैनी एचपी यादव महावीर धीमान कंबोज जसवीर जी आलोक कुमार सेठी राकेश आर्य आशीष गिरि महेश पांडे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें