डोईवाला:
वार्ड नं 01 (मिस्सरवाला) से सभासद पद चुनाव आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने मत का सोच समझकर उपयोग करने हेतु मनीष धीमान ने अपील की है, उन्होंने कहा कि मतदाता को सोचसमझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि मत क्षेत्र के विकास का भविष्य तय करता है।
वार्ड 01 में अनेकानेक कार्य करने वाले सभासद मनीष धीमान पेशे से वकील भी है,और विधिक प्राधिकरण के मामले भी देखते है।
पिछली बार भी वार्ड 01 की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाते हुए जिताया और उन्होनें भी वार्ड की जनता के लिये बढ़ चढ़कर कार्य किये। करोनाकाल में भी सड़कों पर निकल कर जनता की सहायतार्थ कार्य किया, ये उन जनप्रतिनिधियों में भी गिने जाते है जिन्होंने शहीद दुर्गामल्ल के नाम को डोईवाला में एक स्थान दिलाया।
मतदाताओं से उन्होंने वार्ड 01 चिनाव चिन्ह सिलिंडर पर मोहर लगाने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें