Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :



बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भारत रत्न व पूर्व पीएम स्व. बिहारी वाजपेयी की जयंती तथा पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्व. अटल जी और स्व. चंद सिंह गढ़वाली जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 


मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। स्व. वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वाेपरि था। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए।


डा. अग्रवाल ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह ‘गढ़वाली’ को पेशावर कांड का महानायक कहा जाता है। उन्होंने देश की आजादी के लिये आन्दोलनरत निहत्थी जनता पर गोली चलाने के आदेश को न मानकर देशभक्ति और साहस का परिचय दिया था। कहा कि भारत की आजादी के लिए ‘पेशावर कांड‘ एक महत्वपूर्ण पड़ाव था। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के आंदोलन में यह घटना मील का पत्थर साबित हुई, जिसने देश की आजादी के लिए एक क्रांतिकारी आधार तैयार किया।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, जिलाध्यक्ष कविता शाह, सागर गिरी, दिनेश सती, जयंत किशोर शर्मा, सौरभ गर्ग, सुभाष वाल्मीकी, देवदत्त शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, नंद किशोर जाटव आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

---------------

मीरानगर में स्व. अटल जी के योगदान को किया स्मरण 

ऋषिकेश। मीरानगर में स्व. अटल जी के योगदान को स्मरण किया गया। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई तथा 21 वीं शदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाया। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी दूरगामी सोच, रचनाओं, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल की लड़ाई में भारत को मिली विजय के लिये उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, पूर्व दायित्वधारी सुरेंद मोंगा, जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक अनिता प्रधान, निर्मला उनियाल, प्रताप सिंह राणा, पुनीता भंडारी, सुमन रावत, पूनम डोभाल, रिंकी राणा, दिनेश रावत, हेमलता चौहान, मंजू देवी, ऋषिपाल, कैलाश बलोधी, अजीत वरिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

 

भाजपा प्रत्याशी जीत की गारंटी, दावेदारों की भरमार, कांग्रेस के पास प्रत्याशियों का टोटा

BJP uttarakhand pay tribute to atal ji


देहरादून :


 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के सभी निकाय उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो तीन हो जाएगी। उन्होंने कहा, चूंकि भाजपा उम्मीदवार जीत की गारंटी है, इसलिए यहां नाम भी अधिक हैं और विचार विमर्श विस्तृत तरीके से किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस पर पलटवार किया कि उनके पास तो उम्मीदवारों का ही टोटा पड़ा है, कई सीटों पर उनके पास सर्वसमाज के नाम तक नहीं हैं अन्यथा वे आरक्षण निर्धारण का रोना नहीं रोते। 


प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी मुख्यालय में आज पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा के दूसरे दिन आज गढ़वाल मंडल के जनपदों के निकाय प्रत्याशियों पर चर्चा हुई। जिसमें देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, हरिद्वार, रुड़की, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, कोटद्वार के सभी नगर निगम, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के शीर्ष 3 नामों का पैनल तैयार किया गया। इस दो दिवसीय बैठक में सामने आए नामों के पैनल पर अगले दो दिन में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति में चर्चा की जाएगी। जिसके बाद निगम महापौर नामों के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के उपरांत ही घोषणा की जाएगी। 


इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने स्पष्ट किया कि अगले दो तीन दिन में सभी निकाय उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे। साथ ही कहा, चूंकि भाजपा का उम्मीदवार बनना जीत की गारंटी है, लिहाजा दावेदारों की सूची भी बहुत लंबी है। वहीं आरक्षण को लेकर माहरा के आरोप पर पलटवार किया कि सच्चाई यह है उनके पास तो सभी सीटों पर सर्वसमाज के कार्यकर्ताओं का भी आभाव है, तभी वह आरक्षण निर्धारण का रोना रो रहे हैं । जबकि पहली बार 1 हजार से अधिक आपत्तियों पर विचार कर आरक्षण निर्धारण में समुचित संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया। दरअसल कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और उनके नेता चुनाव में उतरने से डर रहे हैं। 


वहीं पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेसी बयानबाजियों पर तंज किया कि हमारे पास तो कई सीटों के लिए तो दो दर्जन से भी अधिक दावेदार हैं। लेकिन कांग्रेस के पास तो उम्मीदवारों का ही टोटा हो गया है, कई निकाय सीटों पर तो उनको उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहा है। चूंकि भाजपा में उम्मीदवार चयन की निश्चित प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जा रहा है। अब चूंकि अधिकांश व्यक्ति जीतने के लिए चुनाव लड़ता है, लिहाजा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगना लाजिमी है। लेकिन कांग्रेस में तो गुटबाजी ही टिकट कब्जाने की प्रक्रिया है, इसलिए उनके कार्यकर्ता अपने अपने आकाओं के चक्कर लगा रहे हैं।



पूर्व पीएम अटल की जन्म शताब्दी पर  वर्ष भर सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजपा


देव भूमि के हृदय मे सदैव अटल रहेंगे बाजपेयी: भट्ट

भाजपा अपने प्रेरणास्रोत एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे साल मनाने जा रही है। 

इस मौके पर पार्टी मुख्यालय मे आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि देवभूमि के जनमानस के हृदय में वाजपेई जी सदैव अटल रहेंगे। उन्होंने वाजपेई जी के जीवन को राजनैतिक ही नहीं सामाजिक दृष्टि से भी अनुकरणीय बताया। साथ ही कहा कि देवभूमि के जनमानस के हृदय में वाजपेई जी सदैव अटल रहने वाले हैं। क्योंकि हमने देखा, जब उनकी देहरादून में हुई जनसभा में हंगामा किया गया तो भी वे विचलित नहीं हुए। उन्होंने घोषणा की कि जब भाजपा की केंद्र में सरकार आयेगी तो उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने अपना वादा भी पूरा किया और पीएम बनते ही अकेले पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद हमे पृथक राज्य दिया। इतना ही नहीं, विशेष औद्योगिक राज्य का पैकेज दिया, वहीं शहरों को स्वर्णिम चतुर्भुज योजना एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पीएमजीएसवाई से जोड़ा। 

उन्होंने प्रदेश के समस्त भाजपा परिवार की तरफ से अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आह्वाहन किया कि उनके विचारों को सभी अपने सार्वजनिक एवं व्यवहारिक जीवन में अमल लाएं। 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और संगठन के पुरोधा स्वर्गीय वाजपेई की जयंती का सौवां वर्ष चल रहा है। लिहाजा पार्टी उनके इस शताब्दी वर्ष को साल भर सुशासन दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा। 


इसी क्रम में आज विचार गोष्ठी के साथ प्रदेश कार्यालय में अटल जी के जीवन आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। आने वाले दिनों में इसी तरह जगह जगह जहां से अटल जी की स्मृति जुड़ी हो, वहां विचार गोष्ठी और प्रदर्शनी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न तरह के सेवाभाव कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे और राज्य के प्रति उनकी भावनाओं एवं विचार आधारित व्याख्यानमाला कार्यक्रम किए जाएंगे। पार्टी के विभिन्न संगठनों की तरफ से अटल जी के विचारों एवं साहित्य से संबंधित पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। 


इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, श्री खिलेंद्र चौधरी, विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री रमेश कैड़ा, श्री अनिल नौटियाल, श्री दुर्गेश्वर लाल, महंत दिलीप सिंह रावत, सरकार में दायित्वधारी श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती विनोद उनियाल, डॉक्टर देवेंद्र भसीन श्री विश्वास डाबर, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कस्तूभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान, सौरभ थपलियाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। 



हल्द्वानी:

Football stadium and complex  inaugurated


 खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार में फुटबॉल मैदान और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया । खेल मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बातचीत भी की। 


 बुधवार दोपहर को हल्द्वानी गौलापार पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने हवन पूजन के साथ दोनों खेल परिसरों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन दो खेल संसाधनों के मिलने के बाद हल्द्वानी अब खेलों की दुनिया में अपनी अलग जगह बना सकेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दूरस्थ गांव में भी जो खेल प्रतिभाएं हैं उन्हें निखारने और अपना हुनर दिखाने का मौका देने के लिए बड़े प्रयास किए हैं । खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगामी राष्ट्रीय खेल में ज्यादा से ज्यादा मैडल लाकर आदर्श स्थापित करना है तभी उनके पीछे उनसे प्रेरणा लेकर खिलाड़ियों की बड़ी संख्या तैयार होगी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल,  संचित डागर, खेल उपनिदेशक शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे ।


 *आपको पूरा करना होगा मेरा वचन* 


इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के बीच जाकर उनसे एक-एक करके बातचीत की और उनकी तैयारी का जायजा लिया । खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए संसाधन जुटाते समय उन्होंने वचन दिया था कि इससे हमारे प्रदेश में नेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार होंगे । अब वह अवसर आ गया है जब आपको ज्यादा से ज्यादा मैडल जीतकर मेरे वचन को सत्य साबित करना है। इस मौके पर खेल मंत्री ने शिविर में शामिल फुटबॉल खिलाड़ियों को किट वितरित की । मंत्री को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों में उनके साथ फोटो खींचने और सेल्फी लेने की होड दिखी और खेल मंत्री ने भी उन्हें इसका पूरा अवसर दिया । खिलाड़ियों के आग्रह पर खेल मंत्री ने किक मारकर गोल पोस्ट में भी डाली।

 श्री अमित शाह ने कहा कि कंप्यूटराइजेशन और टेक्नोलॉजी से पैक्स में पारदर्शिता आएगी, सहकारिता का जमीनी स्तर पर विस्तार होगा और ये महिलाओं और युवाओं के रोजगार का माध्यम भी बनेगा। 


उन्होंने कहा कि पैक्स, कृषि संसाधनों की सरल उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा। श्री शाह ने कहा कि हमारी तीन नई राष्ट्रीय स्तर की कोऑपरेटिव्स के माध्यम से पैक्स, ऑर्गेनिक उत्पादों, बीजों और एक्सपोर्ट के साथ किसानों की समृद्धि के रास्ते भी खोलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक और आर्थिक समानता भी आएगी क्योंकि नए मॉडल बायलॉज में महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की है, जिससे सामाजिक समरसता भी बढ़ेगी।


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने लक्ष्य रखा है कि अगले पांच साल में 2 लाख नए पैक्स का गठन करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 5 साल से पहले ही हम दो लाख पैक्स का गठन कर लेंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में नाबार्ड 22,750 पैक्स और दूसरे चरण में 47,250 पैक्स बनाएगा, इसी प्रकार एनडीडीबी 56,500  नई समितियाँ बनाएगा और 46,500 मौजूदा समितियों को सुदृढ़ बनाएगा।  एनएफडीबी 6,000 नई मत्स्य सहकारी समितियाँ बनाएगा और 5,500 मौजूदा मत्स्य सहकारी समितियों का सशक्तिकरण करेगा। इनके अलावा राज्यों के सहकारी विभाग 25000 पैक्स बनाएंगे। श्री शाह ने कहा कि नए मॉडल बायलॉज के साथ अब तक 11,695 नई प्राथमिक सहकारी समितियां पंजीकृत हुई हैं, जो हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 2 लाख नए पैक्स बनने के बाद फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के माध्यम से किसानों की उपज को वैश्विक बाजार में पहुंचाना बड़ा सरल हो जाएगा।

   ऋषिकेश: 



 भारत रत्न व पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जोगीवाला माफी में कृषि विभाग की ओर से एक कैंप का आयोजन किया गया। 

बुधवार को कार्यक्रम शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान 200 किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने स्व. अटल जी का स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई तथा 21 वीं शदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाया। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी दूरगामी सोच, रचनाओं, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल की लड़ाई में भारत को मिली विजय के लिये उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।

इस दौरान डा. अग्रवाल ने 200 किसानों को कृषि उपकरण जैसे फावड़ा, दराती, खुरपी, कुदाल आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, सोबन सिंह , निवर्तमान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा,  विमला नैथानी, अमर खत्री, अंबर गुरंग, शैलेन्द्र रांगड़, हरीश पैयूली, हुकुम सिंह रांगड़ मौजूद रहे |

 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर थानो स्थित लेखक गांव में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया।

Shri atal bihari vajpayee statue inaugurated


 इस अवसर पर उन्होंने लेखक गांव में नालंदा पुस्तकालय एवं अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन और 72 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ स्थापित किया। 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लेखक गांव में अटल जी की मूर्ति के अनावरण और  उनकी स्मृति पर आधारित व्याख्यानमाला का आयोजन कराना एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन से अटल जी द्वारा देश के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दिये गये योगदान को आने वाली पीढ़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अटल जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे। राष्ट्रहित में उनके द्वारा शुरू किये गये कार्यों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। अटल जी संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लेखक गांव में अटल जी की स्मृति पर आधारित व्याख्यानमाला से लोगों को उनके जीवन के अनेक पहलुओं को जानने का अवसर मिलेगा।  


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर उनका स्मरण किया। उन्होंने कहा कि एक कवि, वक्ता और देश के प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी के कार्यों, विचारों और दूरदर्शिता ने देश को हमेशा एक नई दिशा देने का काम किया। वे देश में समानता और सामाजिक समरसता सुनिश्चित करने के प्रति सदा समर्पित रहे। अटल जी जब भारत के प्रधानमंत्री थे, उनके नेतृत्व वाली सरकार ने ही उत्तराखंड की स्थापना कर हमारेे सपनों को साकार करने का काम किया। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि आज अटल जी की जयंती पर लेखक गांव में उनकी भव्य मूर्ति का अनावरण  किया गया। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का कवि, लेखक और विचारक के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। “लेखक गांव“  देशप्रेम, साहित्य सृजन और शिक्षा के प्रति स्व. अटल जी की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का एक गंभीर प्रयास लगता है। लेखक गांव, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण साहित्य और कला के साधकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। उन्होंने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लेखक गांव अतीत की गूंज, वर्तमान की ऊर्जा और भविष्य की संभावनाओं को एक मंच पर लाने का एक प्रमुख माध्यम बनकर उभर रहा है। आज यहां अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान माला का शुभारंभ हो रहा है, जो निश्चित रूप से विचारों, संवादों और चिंतन के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।


पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लेखक गांव की संकल्पना के प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी हैं। उनका साहित्य और साहित्यकारों के प्रति विशेष लगाव था। उनकी सोच थी कि साहित्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के हित में कार्य हों। 


इस अवसर पर पद्म भूषण श्री रजत शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पर आधारित व्याख्यानमाला में उनके जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाये। 


इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया मे.ज. श्री अशीम कोहली (से.नि), निदेशक स्पर्श हिमालय फाउण्डेशन श्रीमती विदुषी निशंक, साहित्यकार डॉ. अरूण शर्मा, डॉ. सविता मोहन  एवं साहित्य से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।

 महापौर चुनाव 


देहरादून:

Rajeev maharishi applicant of congress mayor


उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के कुल 11 नगर निगमों में देहरादून नगर निगम उत्तराखंड का सबसे बड़ा नगर निगम है। देहरादून नगर निगम में 100 वार्ड हैं। यहां मेयर, डिप्टी मेयर और 99 पार्षद होते हैं। प्रदेश की राजधानी का शहर होने के कारण देहरादून नगर निगम का वैसे भी राजनीति में सर्वाधिक महत्व है। सत्तारूढ़ भाजपा को यहां मुख्य विपक्षी कांग्रेस से यहां इस बार टक्कर मिल सकती है।


नामांकन दाखिल किए जाने से पूर्व देहरादून नगर निगम में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए प्रत्याशी चयन की कसरत निसंदेह बेहद चुनौती भरी है।

 कांग्रेस में जितने भी मेयर पद के दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, सबकी अपनी पृष्ठभूमि है। इनमें एक नाम उभरा है राजीव महर्षि जिन्होने आज मेयर पद के लिये कांग्रेस कार्यालय मे आवेदन किया। 

देहरादून की ही मिट्टी में जन्मे, उच्च शिक्षित और विजनरी नेता के रूप में महर्षि की पहचान है। वे मीडिया में पार्टी का पक्ष पूरी तैयारी और गंभीरता से रखते आए हैं .



 यह पहला मौका है जब राजीव महर्षि राजनीति के समर में प्रत्यक्ष रूप से उतरते दिख रहे हैं। डीएवी कॉलेज के छात्र नेता रहे और शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस में वे सक्रिय रहे ही हैं, राज्य आंदोलन में भी उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्र और युवा नेता के रूप में राजीव महर्षि हमेशा जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं। पार्टी के साथ उनकी निष्ठा असंदिग्ध रही है। पार्टी के हर कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी राज्य स्थापना के पूर्व से आज तक निरन्तर बनी दिखती है। 


 कॉंग्रेस में राजीव महर्षि एक ऐसा नाम है जिनको लेकर प्रदेश अध्यक्ष करन महरा से लेकर हरीश रावत तक, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल या फिर अन्य वरिष्ठ नेताओं का समर्थन मिलने में ज्यादा कठिनाई नहीं होगी .

 क्योंकि पार्टी में राजीव महर्षि की  सर्वप्रिय छवी और व्यावहार कुशल माना जाता है  यानी कॉंग्रेस से देहरादून मेयर प्रत्याशी के तौर पर राजीव महर्षि को मैदान में उतारने के लिए उनको सभी वरिष्ठ नेताओं का समर्थन भी प्राप्त हो सकता है.


कॉंग्रेस में ही उनके समर्थक कहते हैं कि अत्यंत व्यवहार कुशल तथा हर किसी के सुख दुख के साथी राजीव महर्षि की छवि नेकनीयत नेता की है और लोगों के लिए वे हर समय उपलब्ध भी रहते आए हैं।

 उन्होंने राज्य और महानगर के मुद्दों को पूरी बेबाकी से न सिर्फ उठाया है बल्कि उन्हें अंजाम तक भी पहुंचाया है। उच्च शिक्षित, मृदु भाषी और कुशल नेतृत्व क्षमता वाले राजीव महर्षि महानगर की समस्याओं के समाधान के लिए पहले भी सक्रिय रहे हैं और जिम्मेदारी मिलने के बाद वह और अधिक गतिशीलता से समस्याओं का स्थाई समाधान कर इसे जुमले की स्मार्ट सिटी से वास्तविक अर्थों में स्मार्ट सिटी बनाने की क्षमता रखते हैं।


राजीव महर्षि कहते हैं कि वे महानगर देहरादून को अधिक सुविधा युक्त बनाना चाहते हैं .

 अगर पार्टी ने भरोसा जताया तो वे महापौर का चुनाव जीतकर  देहरादून के यातायात प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, जन सुविधाओं का विस्तार, पार्क, पार्किंग, जल निकासी, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम मुद्दों के समाधान के लिए वह सतत कार्यशील रहकर अपनी क्षमताओं का उपयोग करेंगे, जिसका लाभ जनता को मिलेगा .

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.