Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :



बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भारत रत्न व पूर्व पीएम स्व. बिहारी वाजपेयी की जयंती तथा पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्व. अटल जी और स्व. चंद सिंह गढ़वाली जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 


मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता के साथ महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। स्व. वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वाेपरि था। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए।


डा. अग्रवाल ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह ‘गढ़वाली’ को पेशावर कांड का महानायक कहा जाता है। उन्होंने देश की आजादी के लिये आन्दोलनरत निहत्थी जनता पर गोली चलाने के आदेश को न मानकर देशभक्ति और साहस का परिचय दिया था। कहा कि भारत की आजादी के लिए ‘पेशावर कांड‘ एक महत्वपूर्ण पड़ाव था। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के आंदोलन में यह घटना मील का पत्थर साबित हुई, जिसने देश की आजादी के लिए एक क्रांतिकारी आधार तैयार किया।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, जिलाध्यक्ष कविता शाह, सागर गिरी, दिनेश सती, जयंत किशोर शर्मा, सौरभ गर्ग, सुभाष वाल्मीकी, देवदत्त शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, नंद किशोर जाटव आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

---------------

मीरानगर में स्व. अटल जी के योगदान को किया स्मरण 

ऋषिकेश। मीरानगर में स्व. अटल जी के योगदान को स्मरण किया गया। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई तथा 21 वीं शदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाया। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी दूरगामी सोच, रचनाओं, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल की लड़ाई में भारत को मिली विजय के लिये उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, पूर्व दायित्वधारी सुरेंद मोंगा, जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक अनिता प्रधान, निर्मला उनियाल, प्रताप सिंह राणा, पुनीता भंडारी, सुमन रावत, पूनम डोभाल, रिंकी राणा, दिनेश रावत, हेमलता चौहान, मंजू देवी, ऋषिपाल, कैलाश बलोधी, अजीत वरिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.