Halloween party ideas 2015


फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का 10 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तो को पुलिस ने किया

 डोईवाला:

Theft revealed by doiwala police


दिनांक 11/12/2024 को वादी श्री शिवशंकर पुत्र ध्रुवेश रंजन निवासी सुन्दरवाला, (जनरल मैनेजर हिमालयन पावर मशीन कंपनी कुआवाला हर्रावाला डोईवाला) देहरादून ने थाना डोईवाला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी फैक्ट्री HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की खिडकी का ग्रिल तोडकर अन्दर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर के पार्ट, अल्टरनेटर, स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट (कीमत करीब 30 लाख रूपये) चोरी कर लिये गये है।  प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-360/2024 धारा-305 (ए)331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना स्तर से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन एवं लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही पतारसी / सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा  दिनाँक 11/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर देहरादून रोड, कुआंवाला पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1- बसन्त साहनी पुत्र जरोखी साहनी 2-गणेश साहनी पुत्र श्री सुक्तु साहनी 3- पूनम पत्नी श्री गणेश साहनी को लोडर सं0-UK07CB9474 ( छोटा हाथी) में HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. फैक्ट्री से चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। 


*पूछताछ का विवरणः-*


अभियुक्तों ने पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग कूडा-कबाड बीनने का कार्य करते है। कूडा-कबाड बीनने के बहाने HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. फैक्ट्री में रैकी कर मौका मिलने पर फैक्ट्री की खिडकी तोडकर फैक्ट्री मे बनने वाले पोर्टेबल जनरेटर में इस्तेमाल किये जाने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर पार्ट, अल्टरनेटर , स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट आदि चोरी कर लिया। साथ ही बताया कि फैक्ट्री में बनने वाले जनरेटर में जो सामान लगता है वो सभी कॉपर (तांबा) का है, जो कि ऊँचे दामों पर बिकता है, इसलिए वे लोग उक्त कॉपर के पार्ट को तोडकर/जलाकर थोडा-2 कर थोक का कार्य करने वाले कबाडियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।  


 *गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*  


1-बसन्त साहनी पुत्र जरोखी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष

2-गणेश साहनी पुत्र  सुक्तु साहनी निवासी आजाद कालोनी गोविन्दगढ़ खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून स्थायी निवासी सरवारा उम्र- 28 वर्ष 

3-पूनम पत्नी गणेश साहनी निवासी आजाद कालोनी गोविन्दगढ़ खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून उम्र- 24 वर्ष 


*बरामदगी विवरण*


1-अल्टरनेटर 24 (अन्दर लगने वाले)

2-अल्टरनेटर 33 (स्टार्टर मे लगने वाले)

3-अल्टरनेटर 57 (बाहर लगने वाले)

4-अल्टरनेटर 02  (अन्दर लगने वाले बडे)

5-बड़े अल्टरनेटर 05 (बिना काँपर)

6-छोटे अल्टरनेटर 02 (बिना काँपर) 

7-कॉपर वायर कटी हुयी (करीब 60 कि0ग्रा0)


*(बरामद सामान की अनुमानित कीमत 30 लाख रु०)*


*पुलिस टीम*


1-उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट

2-हे0कानि0 देवेन्द्र सिंह

3-कानि0 धर्मेन्द्र सिंह

4-कानि0 कुलदीप सिंह

5-कानि0 नापु0 विकास रावत 

6-म0कानि0 बबीता रावत

 ऋषिकेश:

Theft in 4 shops at a time


गुमानीवाला ऋषिकेश में मुख्य हाइवे पर चार दुकानों के ताले तोड़कर और वहां से रखा सामान गायब कर चोरों ने जाता दिया है कि उन्हें किसी का खौफ नहीं है।

पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस चौकी में फिर दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा माया मार्केट में 04 दुकानों का ताला तोडकर में  उनमें रखा सामान व नगदीचोरी चुरा ली गयी है।


 दिनांक 11-12-2024 को अजीत कुमार वशिष्ठ पुत्र योगेन्द्र कुमार वशिष्ठ अपनी दुकान आरोही इन्टर प्राइजेज पर 7:30 सुबह पहुचा तो मुझे दुकान के ताले टूटे हुये मिले जब दुकान खोलकर देखा गया तो दुकान से मेरा लैपटाप (ACer getway) एंव दुकान से किमती सिगरेट 25 बाक्स रजनी गन्धा - 2 बाक्स ड्राईफुट लगभग 8-10 kg चाकँटेल के 5 बाक्स जिनकी लागत - 2025 हजार है एंव गल्ले में 10-12 हजार के 500,200, 100, 50 रुपये के नोट गायब मिले उसके पश्तचात मेरी बगल की दुकान पुष्पेन्द्र शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा की दुध की डेरी की दुकान है जिसके  कर्मचारी सत्यम तिवारी ने जब सुबह दुकान मे गया तो दुकान के ताले टूटे हुये देखे।

 अन्दर जाकर देखा तो गल्ले से 10 से 12 हजार के 500, 200, 100, के सारे नोट गायब मिले। उसके पश्चात पता चला कि सोनू तोमर पुत्र राजेन्द्र तोमर  की भी दुकान के ताले भी टूटे हुये मिले ।जब दुकान खोली तो उसमे से 8 कोट पेन्ट 12 कमीज, 10 पेनट 5 जैकेट जिनकी अनुमानित किमत 80000 एंव गले से 28 से 30हजार रुपये नगद गायब मिले।

 उसके पश्चात नीरज डंगवाल पुत्र श्री मोहन लाल की स्तुतु ट्रेडेस मोबाइल की दुकान मे जब गया तो ताले टुटे हुये मिले जब दुकान खोली तो उसमे शीशा निकाला हुआ मिला एंव दुकान से एक जिये कम्पनी का फोन गायब मिला ।

पीड़ित दुकानदारों ने चौकी में एफआईआर दर्ज कराते हुए निवेदन किया है कि  मामले का सज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे  । 

 प्रार्थीगण अजीत कुमार वशिष्ठ , पुष्पेन्द्र शर्मा , सोनू तोमर , नीरज डंगवाल  ने  एफआईआर दर्ज कराई है ।

चौकी इंचार्ज काकहना है कि सीसीटीवी की  जांच की जा रही है। समय लगे ,परन्तु चोर पकड़ में अवश्य आ जाएंगे।

 उत्तराखंड में जहां एक और बहुत सारे मुद्दे कर उठा रहे हैं वही पिछले 8-10 सालों से कबाड़ियों का कारोबार भी बहुत तेजी से फला फूला है।

यकीन ना आए तो देख लीजिए गली-गली घूमते हुए छोटे कबाड़ी से बने हाईवे पर बड़े-बड़े कारोबार करते हुए कबाड़ी किस प्रकार फल फूलते हैं ।

इसका खुलासा तब हुआ जबकि कर विभाग ने फर्जी फर्मों के बिलों की जांच की।

Raid on scrappers uttarakhand


सामने आया कि कर चोरों ने बिना कारोबार के भी मोटी कमाया का जरिया खोज निकाला है।


 उत्तराखंड में आयरन स्क्रैप के कारोबार में पंजीकृत फर्में खरीद के फर्जी बिल बना रही हैं और उसके आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। 


देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में ऐसी  फर्मों का पता चला है जिन्होंने  इसी तरह का फर्जी कारोबार दिखाकर सरकार से 12 करोड़ रुपए का आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) झटक लिया। 


अब जाकर स्टेट जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआइबी) ने फर्मों पर छापा मारकर इस खेल का पर्दाफाश किया। 


जिसके क्रम में फर्मों ने मौके पर ही 60.5 लाख रुपए जमा कराकर गिरफ्तारी से बचाव कर लिया। फर्में 1 करोड़ रुपए शीघ्र जमा कराएंगी।


आयरन स्क्रैप फर्मों की जांच करते जीएसटी के अधिकारी।

आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल के निर्देश के अनुपालन में अपर आयुक्त (गढ़वाल जोन) पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त एसआइबी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच टीम ने फर्मों पर छापेमारी की। 


इस दौरान पाया गया कि फर्में सिर्फ कागजों में ही स्क्रैप का कारोबार कर रही हैं। बोगस बिलों के माध्यम से फर्जी कारोबार पर आइटीसी का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। यह आंकड़ा भी कुछ लाख और एक आध करोड़ का नहीं, बल्कि 12 करोड़ रुपए का पाया गया।


उपायुक्त एसआइबी/प्रवर्तन देहरादून अजय बिरथरे ने बताया कि कर चोरी के पुख्ता प्रमाण हाथ लग जाने के बाद स्क्रैप कारोबारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और मौके पर ही 60.5 लाख रुपए जमा करा दिए। साथ ही एक करोड़ रुपए शीघ्र जमा कराने का भरोसा दिलाया। 

अधिकारियों के अनुसार शेष राशि की वसूली अर्थदंड और ब्याज के साथ जल्द की जाएगी। 

सवाल तो यह है कि कबाड़ियों का मुद्दा अनेक बार उत्तराखंड में उठ चुका है परंतु इस पर अभी तक कोई भी विशेष नीति नहीं बनी है।

 जबकि इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है ज्यादातर पाएंगे तो इन कबाड़ियों ने हाइवे के दोनों और अतिक्रमण कर लिया है इसके अलावा छोटे-छोटे अतिक्रमण अनेक स्थानों पर किए जाते हैं और कबाड़ की आड़ में अनेक अवैध धंधे भी अच्छे फलते फूलते हैं। इस पर कब सरकार जागेगी ?


केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने समावेशी विकास के लिए भारत एआई(AI) मिशन के सात स्तंभों का उल्लेख किया।

Ashwini vaishnav, union railway and electronic ministry


उन्होंने बताया कि उद्योगों की नवीनतम आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण के लिए फ्यूचर स्किल प्लेटफॉर्म में 8.6 लाख उम्मीदवारों ने  अब तक नामांकन कराया है ।

यहां राष्ट्रव्यापी समरूप विकास के लिए श्रेणी 2 और श्रेणी 3 के शहरों में एआई लैब्स, 5जी लैब्स, स्टार्टअप और सेमीकंडक्टर प्रशिक्षण सुविधाएं विस्तारित की जा रही हैं


केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी, रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में एआई शासन और विकास पर एक प्रश्न के उत्तर में प्रौद्योगिकी के लोकतांत्रीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के बारे में भारत सरकार की दृष्टि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


श्री वैष्णव ने इंडिया एआई मिशन के परिवर्तनकारी प्रभाव का उल्लेख किया, जो सात सुपरिभाषित स्तंभों पर आधारित है और राष्ट्र के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग में समावेशिता और नवाचार सुनिश्चित करता है।


फ्यूचर स्किल्स में नामांकन कराने वाले लोगों की संख्या पर संसदीय प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नवीनतम उद्योग आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उद्योग भागीदारों के सहयोग से विकसित फ्यूचर स्किल्स प्लेटफॉर्म पर 8.6 लाख उम्मीदवार पहले ही नामांकन करा चुके हैं।


प्रौद्योगिकी का लोकतांत्रीकरण

श्री वैष्णव ने सरकार द्वारा विशेष रूप से श्रेणी 2 और श्रेणी 3 के शहरों को सशक्त बनाने के लिए तकनीकी सुविधाओं के विकेंद्रीकरण के प्रयासों का उल्लेख किया। इसके अंतर्गत गोरखपुर, लखनऊ, शिमला, औरंगाबाद, पटना, बक्सर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में एआई डेटा लैब स्थापित किए जा रहे हैं।


श्री वैष्णव ने स्टार्टअप, एआई लैब, 5जी लैब और सेमीकंडक्टर प्रशिक्षण सुविधाएं सुलभ बनाने के एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई जिससे यह सुनिश्चित हो कि तकनीकी विकास कुछ क्षेत्रों में केंद्रित न होकर पूरे देश में व्याप्त हो।


सामाजिक क्षेत्र के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करना


केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, प्रचालन तंत्र और वित्तीय क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक उपयोग के लिए एआई की क्षमता पर जोर दिया और दायित्वपूर्ण आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विकसित करने के वैश्विक नेतृत्व में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।


श्री वैष्णव ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग लोगों के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाले क्षेत्रों में होंगे। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, प्रचालन तंत्र और वित्तीय क्षेत्र देश की आवश्यकताओं के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समाधानों से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।

साभार पीआईबी

 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति  संस्कृत विद्यालय -महाविद्यालयों  के संचालन हेतु  देहरादून कार्यालय में बैठक

देहरादून :


 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )के संस्कृत  विद्यालय- महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठक  प्रबंधक/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद  भारद्वाज के निर्देशन में बीकेटीसी के केनाल रोड देहरादून कार्यालय सभागार में संपन्न हुई बैठक में संस्कृत शिक्षा के उन्नयन पर व्यापक चर्चा हुई।



बैठक में  प्रशासनिक योजना, विद्यालयों के वर्गीकरण, नियुक्त एवं आवश्यक पदों का सृजन विद्यालय/ महाविद्यालयों के मूलभूत संरचनाओं, छात्रावास व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा हुई।

इस अवसर पर संस्कृत विद्यालयों महाविद्यालयों के प्रबंधक/बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि संस्कृत को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाना आवश्यक है उन्होंने संस्कृत विद्यालय- महाविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, छात्रों के शैक्षिक  भ्रमण, छात्रावास, भोजन व्यवस्था,  ड्रेस कोड,खेलकूद सुविधा, शौचालय निर्माण आदि हेतु निर्देशित किया।

कहा कि बीकेटीसी द्वारा संस्कृत विद्यालय/महाविद्यालयों के स्तर पर    मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप शीतकालीन यात्रा को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में  संस्कृत महाविद्यालय कमेड़ा ( नंद प्रयाग) प्रधानाचार्य हरीश तोपवाल की देखरेख में संस्कृत छात्र- छात्राएं शीघ्र ही शीतकालीन प्रवास योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ का भ्रमण करेंगे।


निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज ने कहा कि शासन संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु प्रतिबद्ध है। संस्कृत को प्राइमरी स्तर से शुरू किया जाना जरूरी है। जिससे माध्यमिक कक्षाओं में छात्र संख्या बढ सकेगी। कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक अनुशासन से शिक्षा के स्तर में सुधार होता है।कहा कि संस्कृत विद्यालय महाविद्यालयों में रिक्तियों  को भरने हेतु प्रयास किये जा रहे है।



बैठक में  संस्कृत विद्यालय/ महाविद्यालय जोशीमठ, विद्यापीठ गुप्तकाशी,मंडल,किमोठा, कमेड़ा,देवप्रयाग, शोणितपुर ( गुप्तकाशी) के प्रधानाचार्यो ने संस्कृति शिक्षा के उन्नयन हेतु सुझाव दिया।


उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश के कम में प्रदेश में संचालित संस्कृत महाविद्यालयों का वर्गीकरण किया जा चुका है। इसी कम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नियंत्रणाधीन प्रबन्धकीय व्यवस्था पर प्रदेश में आठ स्थानों पर संचालित संस्कृत विद्यालय/महाविद्यालय का भी वर्गीकरण किया गया है।  भौतिक संशाधन  एवं अध्यापकों की कमी को पूरा कर  संस्कृत महाविद्यालय एवं उत्तर मध्यमा विद्यालयों का संचालन  अलग अलग किये जाने के प्रयास हो रहे  है। वर्गीकरण के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में बैठक में  चर्चा हुई।

 

वर्गीकरण के उपरान्त प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्राचार्य, प्रधानाचार्य प्रवक्ता,सहायक प्रवक्ता,सहायक अध्यापक एवं अन्य पदों का सृजन एवं पुर्नगठन किया जाना है, इस हेतु प्रत्येक विद्यालय -महाविद्यालय में विषयगत मान्यता के अनुरूप पद सृजन हेतु प्रस्ताव तैयार किये जा  रहे  हैं।वर्तमान में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा जोशीमठ, मण्डल, विद्यापीठ एवं शोणितपुर एवं सिमली( कर्णप्रयाग )में आवासीय विद्याल महाविद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। जिनकी भोजन व्यवस्था हेतु प्रति आवासीय छात्र को  एक हजार  रूपये  तथा अन्य को  छात्र-छात्राओं को पांच सौ रपये  प्रतिमाह छात्रवृत्ति  दी जा रही है।


 बैठक में  सहायक अभियंता गिरीश देवली, प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद नौटियाल, डा नित्यानंद पोखरियाल, आचार्य वाणी विलास डिमरी, अमित बंदोलिया,हरीश तोपवाल, नवीन सेमवाल,देवेश थपलियाल, देवराज सिंह रावत,  जेई गिरीश रावत, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, बीकेटीसी संस्कृत महाविद्यालय प्रभारी अतुल डिमरी , विश्वनाथ, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

 आज का राशिफल

*दिनांक:- 12/12/2024, गुरुवार*

द्वादशी, शुक्ल पक्ष, 

मार्गशीर्ष

Rashifal today 12 dec,2024




*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


*एकादशी व्रत (निंबार्क)


 *सर्वार्थ सिद्धि योग 0952 तक 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


नदीनां शस्त्रपाणीनां नखीनां श्रृड्गिणां तथा ।

विश्वासो नैव कर्तव्यः स्त्रीषुराजकुलेषु च ।।

।। चा o नी o।।


इन ५ पर कभी विश्वास ना करें :

१. नदियां, 

२. जिन व्यक्तियों के पास अश्त्र-शस्त्र हों, 

३. नाख़ून और सींग वाले पशु, 

४. औरतें (यहाँ संकेत भोली सूरत की तरफ है, बहने बुरा न माने )

५. राज घरानो के लोगो पर।


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11


सुदुर्दर्शमिदं रूपं दृष्टवानसि यन्मम।,

देवा अप्यस्य रूपस्य नित्यं दर्शनकाङ्‍क्षिणः॥,


श्री भगवान बोले- मेरा जो चतुर्भज रूप तुमने देखा है, वह सुदुर्दर्श है अर्थात्‌ इसके दर्शन बड़े ही दुर्लभ हैं।, देवता भी सदा इस रूप के दर्शन की आकांक्षा करते रहते हैं॥,52॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

धनार्जन सुगम होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। पठन-पाठन में मन लगेगा। दूर यात्रा की योजना बन सकती है। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बेचैनी रहेगी।


🐂वृष

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी।


👫मिथुन

सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बाधा संभव है। फालतू खर्च होगा। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। शत्रु नतमस्तक होंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। प्रयास सफल रहेंगे।


🦀कर्क

वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा।


🐅सिंह

लेन-देन में सावधानी रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। परिवार में तनाव रह सकता है। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।


🙎‍♀️कन्या

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बेचैनी रहेगी। थकान महसूस होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे।


⚖️तुला

तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। बेचैनी रहेगी। चोट व रोग से बचें। काम का विरोध होगा। तनाव रहेगा। कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा।


🦂वृश्चिक

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद से क्लेश संभव है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है। तनाव रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।


🏹धनु

नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है। समय का लाभ लें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कानूनी बाधा आ सकती है। विवाद न करें।


🐊मकर

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी विवाद में उलझ सकते हैं। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जोखिम न उठाएं। घर-बाहर असहयोग मिलेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। आय में कमी हो सकती है।


🍯कुंभ

धन प्राप्ति सुगम होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। भूमि, भवन, दुकान व फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें। प्रमाद न करें।


🐟मीन

कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। मातहतों से संबंध सुधरेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी न करें। कुबुद्धि हावी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है।


🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

*आचार्य  पवन  पाराशर (वृन्दावन)*

 *देवभूमि में बनेगी आयुर्वेद का परचम लहराने की रणनीति*


*वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस 2024 में तीन दिन तक चलेगी इंटरनेशनल असेंबली*


*केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने कई देशों में स्थापित की है आयुष चेयर*


*विषय विशेषज्ञ करेंगे दुनिया में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार पर विमर्श*


देहरादून;




 दुनिया में आयुर्वेद का परचम लहराने की रणनीति उत्तराखंड की धरती पर बनेगी। वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो 2024 में तीन दिन इंटरनेशनल असेंबली का आयोजन किया जा रहा है। 


दुनिया के विभिन्न देशों में केंद्रीय आयुष मंत्रालय के स्तर पर स्थापित आयुष चेयर के प्रतिनिधि इस असेंबली में उपस्थित रह कर विचार विमर्श करेंगे।


 मकसद ये ही है कि दुनिया के तमाम देशों में आयुर्वेद के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति तैयार की जा सके।

वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो 2024 में जो कार्यक्रम फाइनल हुआ है, उसमे इंटरनेशनल असेंबली तीन दिन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। 

12 से लेकर 14 दिसंबर तक हर दिन असेंबली का कार्यक्रम रखा गया है।

 प्रमुख रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्री लंका, इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, कनाडा, नीदरलैंड, पुर्तगाल सिंगापुर जैसे देशों में स्थापित आयुष चेयर के डेलीगेट्स असेंबली का हिस्सा होंगे, जिनकी संख्या 40 से 50 के करीब रहेगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह दुनिया में आयुष के प्रचार के लिए ब्रांड एंबेसडर बन कर कार्य किया है, उससे आयुष के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। उत्तराखंड भी इस अभियान में कदमताल कर रहा है। अब वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस जैसे विश्व स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी का उत्तराखंड को महत्वपूर्ण अवसर मिला है।


*पहला हिमालयी राज्य, जहां हो रहा आयोजन*

देहरादून; वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 के दसवें संस्करण की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड के नाम एक उपलब्धि दर्ज हुई है। यह पहला हिमालयी राज्य है, जहां पर आयुर्वेद का विश्वस्तरीय यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2022 से यह आयोजन शुरू हुआ है। कोच्चि केरल को इसके पहले संस्करण की मेजबानी का अवसर मिला था। इसके बाद, देश के विभिन्न हिस्सों में इसके आयोजन हुए हैं। उत्तर भारत क्षेत्र की बात करे, तो सिर्फ दिल्ली में अभी तक यह आयोजन हुआ है। वर्ष 2014 में परेड ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उत्तराखंड इस हिसाब से दिल्ली के बाद उत्तर भारत का दूसरा राज्य बन रहा है, जहां पर यह आयोजन किया जा रहा है।


-------------------------------------

*उत्तराखंड का सौभाग्य है कि वह आयुर्वेद के इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। आयुर्वेद के लिहाज से उत्तराखंड की धरती हमेशा से समृद्ध रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष को दुनिया भर में प्रचारित प्रसारित करने का बीड़ा उठाया है। इस आयोजन से निश्चित तौर पर हम इस दिशा में और आगे बढ़ेंगे।*

*पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री*

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.