Halloween party ideas 2015

 उत्तराखंड में जहां एक और बहुत सारे मुद्दे कर उठा रहे हैं वही पिछले 8-10 सालों से कबाड़ियों का कारोबार भी बहुत तेजी से फला फूला है।

यकीन ना आए तो देख लीजिए गली-गली घूमते हुए छोटे कबाड़ी से बने हाईवे पर बड़े-बड़े कारोबार करते हुए कबाड़ी किस प्रकार फल फूलते हैं ।

इसका खुलासा तब हुआ जबकि कर विभाग ने फर्जी फर्मों के बिलों की जांच की।

Raid on scrappers uttarakhand


सामने आया कि कर चोरों ने बिना कारोबार के भी मोटी कमाया का जरिया खोज निकाला है।


 उत्तराखंड में आयरन स्क्रैप के कारोबार में पंजीकृत फर्में खरीद के फर्जी बिल बना रही हैं और उसके आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। 


देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में ऐसी  फर्मों का पता चला है जिन्होंने  इसी तरह का फर्जी कारोबार दिखाकर सरकार से 12 करोड़ रुपए का आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) झटक लिया। 


अब जाकर स्टेट जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआइबी) ने फर्मों पर छापा मारकर इस खेल का पर्दाफाश किया। 


जिसके क्रम में फर्मों ने मौके पर ही 60.5 लाख रुपए जमा कराकर गिरफ्तारी से बचाव कर लिया। फर्में 1 करोड़ रुपए शीघ्र जमा कराएंगी।


आयरन स्क्रैप फर्मों की जांच करते जीएसटी के अधिकारी।

आयुक्त राज्य कर डा अहमद इकबाल के निर्देश के अनुपालन में अपर आयुक्त (गढ़वाल जोन) पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त एसआइबी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच टीम ने फर्मों पर छापेमारी की। 


इस दौरान पाया गया कि फर्में सिर्फ कागजों में ही स्क्रैप का कारोबार कर रही हैं। बोगस बिलों के माध्यम से फर्जी कारोबार पर आइटीसी का लाभ प्राप्त किया जा रहा है। यह आंकड़ा भी कुछ लाख और एक आध करोड़ का नहीं, बल्कि 12 करोड़ रुपए का पाया गया।


उपायुक्त एसआइबी/प्रवर्तन देहरादून अजय बिरथरे ने बताया कि कर चोरी के पुख्ता प्रमाण हाथ लग जाने के बाद स्क्रैप कारोबारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और मौके पर ही 60.5 लाख रुपए जमा करा दिए। साथ ही एक करोड़ रुपए शीघ्र जमा कराने का भरोसा दिलाया। 

अधिकारियों के अनुसार शेष राशि की वसूली अर्थदंड और ब्याज के साथ जल्द की जाएगी। 

सवाल तो यह है कि कबाड़ियों का मुद्दा अनेक बार उत्तराखंड में उठ चुका है परंतु इस पर अभी तक कोई भी विशेष नीति नहीं बनी है।

 जबकि इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है ज्यादातर पाएंगे तो इन कबाड़ियों ने हाइवे के दोनों और अतिक्रमण कर लिया है इसके अलावा छोटे-छोटे अतिक्रमण अनेक स्थानों पर किए जाते हैं और कबाड़ की आड़ में अनेक अवैध धंधे भी अच्छे फलते फूलते हैं। इस पर कब सरकार जागेगी ?

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.