ऋषिकेश:
गुमानीवाला ऋषिकेश में मुख्य हाइवे पर चार दुकानों के ताले तोड़कर और वहां से रखा सामान गायब कर चोरों ने जाता दिया है कि उन्हें किसी का खौफ नहीं है।
पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस चौकी में फिर दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा माया मार्केट में 04 दुकानों का ताला तोडकर में उनमें रखा सामान व नगदीचोरी चुरा ली गयी है।
दिनांक 11-12-2024 को अजीत कुमार वशिष्ठ पुत्र योगेन्द्र कुमार वशिष्ठ अपनी दुकान आरोही इन्टर प्राइजेज पर 7:30 सुबह पहुचा तो मुझे दुकान के ताले टूटे हुये मिले जब दुकान खोलकर देखा गया तो दुकान से मेरा लैपटाप (ACer getway) एंव दुकान से किमती सिगरेट 25 बाक्स रजनी गन्धा - 2 बाक्स ड्राईफुट लगभग 8-10 kg चाकँटेल के 5 बाक्स जिनकी लागत - 2025 हजार है एंव गल्ले में 10-12 हजार के 500,200, 100, 50 रुपये के नोट गायब मिले उसके पश्तचात मेरी बगल की दुकान पुष्पेन्द्र शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा की दुध की डेरी की दुकान है जिसके कर्मचारी सत्यम तिवारी ने जब सुबह दुकान मे गया तो दुकान के ताले टूटे हुये देखे।
अन्दर जाकर देखा तो गल्ले से 10 से 12 हजार के 500, 200, 100, के सारे नोट गायब मिले। उसके पश्चात पता चला कि सोनू तोमर पुत्र राजेन्द्र तोमर की भी दुकान के ताले भी टूटे हुये मिले ।जब दुकान खोली तो उसमे से 8 कोट पेन्ट 12 कमीज, 10 पेनट 5 जैकेट जिनकी अनुमानित किमत 80000 एंव गले से 28 से 30हजार रुपये नगद गायब मिले।
उसके पश्चात नीरज डंगवाल पुत्र श्री मोहन लाल की स्तुतु ट्रेडेस मोबाइल की दुकान मे जब गया तो ताले टुटे हुये मिले जब दुकान खोली तो उसमे शीशा निकाला हुआ मिला एंव दुकान से एक जिये कम्पनी का फोन गायब मिला ।
पीड़ित दुकानदारों ने चौकी में एफआईआर दर्ज कराते हुए निवेदन किया है कि मामले का सज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे ।
प्रार्थीगण अजीत कुमार वशिष्ठ , पुष्पेन्द्र शर्मा , सोनू तोमर , नीरज डंगवाल ने एफआईआर दर्ज कराई है ।
चौकी इंचार्ज काकहना है कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। समय लगे ,परन्तु चोर पकड़ में अवश्य आ जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें