Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी:




77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तरकाशी के ज्ञानसू स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री विजयपाल सजवाण ने पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता की।


इस अवसर पर तिरंगे को नमन करते हुए संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। पूर्व विधायक श्री सजवाण ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारतीय संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—के प्रति अपनी आस्था को और सुदृढ़ करने का संदेश देता है।


उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ विकसित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।


कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री महावीर नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष श्री राजीव बहुगुणा, नगर महामंत्री श्री गौतम रावत, भागीरथी मंडल महामंत्री श्री विनोद नेगी, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष श्री हरेंद्र राणा, डॉ. मनबीर विघाणा, श्री नितिन पयाल, श्री शुभम चमोली सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.