रायवाला की गौरी बनीं एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर
ऋषिकेश :
प्रतीतनगर रायवाला निवासी गौरी भारद्वाज ने देश के प्रतिष्ठित एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयनित होकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर गौरी ने यह मुकाम हासिल कर ग्रामीण बेटियों के लिए मिसाल कायम की है।
गौरी ने वर्ष 2019 में भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। इसके बाद उत्तराखंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देहरादून में प्रवेश लिया। बीएससी नर्सिंग पूर्ण करने के बाद पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 520वीं रैंक प्राप्त कर एम्स ऋषिकेश में चयनित हुईं।
बीते शनिवार को आयोजित 18वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किए। आईटीबीपी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में गौरी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
गौरी के पिता संजय भारद्वाज रायवाला बाजार में दर्जी की दुकान चलाते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटी की शिक्षा को प्राथमिकता दी। गौरी की सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें