भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती के पावन अवसर पर, महामना सेवा संस्थान, हरिद्वार द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार बत्रा, प्राचार्य इस एम जे एन कॉलेज हरिद्वार को 'मालवीय सम्मान' से विभूषित किया गया।
उन्होंने कहा कि महामना मालवीय जी, जिन्होंने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय और श्री गंगा सभा जैसी संस्थाओं के माध्यम से एक युग का निर्माण किया, उनके नाम से जुड़ा यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मैं इस सम्मान के लिए मुख्य अतिथि श्री ललित नारायण मिश्रा जी (मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार), कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी रवि देव शास्त्री जी, स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज और महामना सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री पदम प्रसाद सुवेदी जी, महामंत्री डॉ. रमेश चंद्र शर्मा जी एवं संयुक्त मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी शुभचिंतकों और विद्यार्थियों का है जिनके प्रेम और सहयोग ने मुझे सदैव उचित राह पर चलने की शक्ति दी है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें