*बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शीतकालीन यात्रा बैठक।*
• *श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ परिसर स्थित उषा अनिरुद्ध विवाह मंडप में दिल्ली निवासी दंपति का विवाह।*
उखीमठ /रुद्रप्रयाग: 5 नवंबर
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के दिशा-निर्देश पर मंगलवार को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल तथा बीकेटीसी सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान की उपस्थिति में शीतकालीन यात्रा के संबंध बैठक आयोजित हुई जोकि देर शाम तक चली। बैठक में मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाओं, 6 नवंबर को श्री तुंगनाथ तथा 18 नवंबर कपाट बंद होने के बाद द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की शीतकालीन पूजाओं की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श हुआ तथा श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर उखीमठ स्थिति ऊषा अनिरूद्ध विवाह मंडप स्थल को श्री त्रियुगीनारायण की तरह वैडिंग डेस्टीनेशन के रूप में प्रचार - प्रसार किये जाने पर भी चर्चा हुई।
वहीं मंगलवार शाम को बैकुंठ चतुर्दशी के पावन पर्व पर उषा अनिरुद्ध विवाह स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दिल्ली निवासी अश्वनी एवं आकांक्षा
विवाह बंधन में बंधे। इस अवसर पर सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नव विवाहित दंपति को शुभकामनाएं दी।
वहीं बैठक में शीतकालीन गद्दीस्थलों श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री तुंगनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में दर्शन व्यवस्था, परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा, विद्युत एवं पेयजल के संबंध में चर्चा की गई।
वहीं उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने बताया कि भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो गयी है द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी तथा तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद के पश्चात भगवान मदमहेश्वर जी तथा श्री तुंगनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू होंगी।
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर समिति द्वारा शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
शीतकालीन यात्रा के प्रोत्साहन हेतु स्थानीय प्रशासन तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए जा रहे है कहा कि श्री त्रियुगीनारायण की तरह श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ स्थित उषा - अनिरुद्ध विवाह मंडप को वेंडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने हेतु कार्य योजना बनयी जा रही है।बैठक में बीकेटीसी सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान ने कहा गया कि केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजन व्यवस्थाएँ इस बार और अधिक सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं हित में होंगी।
बैठक में मुख्य कार्याधिकारी / कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल सहित सदस्य,प्रह्लाद पुष्पवान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण,प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, और पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग, आदि मौजूद रहे।
.png)


एक टिप्पणी भेजें