Halloween party ideas 2015



आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को एस.डी.आर.एफ. वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट, देहरादून सहित समस्त पोस्टों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।


इस अवसर पर  एस.डी.आर.एफ. वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट, देहरादून तथा पूरे राज्य में व्यवस्थापित एसडीआरएफ की विभिन्न पोस्टों पर दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके विचारों एवं आदर्शों को याद किया गया। अधिकारियों एवं जवानों द्वारा उनके जीवन मूल्यों-सत्य, अहिंसा, सादगी, ईमानदारी एवं देश सेवा को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।


कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें परिसर की साफ-सफाई की गई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।उक्त अवसर पर वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में  सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

SDRF celebrated gandhi jayanti and la bahhadur jayanti


*जनपद पिथौरागढ़:मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोल्फा में घायल महिला को SDRF ने सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल"* 


आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को एसडीआरएफ टीम को मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोल्फा में एक महिला का पांव फ्रैक्चर होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई।


एसडीआरएफ टीम द्वारा ट्रॉली के माध्यम से नदी पार कर 10km ऊपर गोलफा गाँव पहुंची जहां से  घायल महिला *(लीला देवी पत्नी श्री डिगर सिंह,उम्र 55 वर्ष)* को कड़ी मशक्कत कर स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा सुरक्षित रोड हेड तक लाया गया, जहां से उक्त महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.