*ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी में फंसे तीन व्यक्तियों को SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू*
आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 को प्रातः SDRF टीम को कंट्रोल रूम ऋषिकेश से सूचना प्राप्त हुई कि चंद्रभागा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है और कुछ लोग नदी में फंसे हुए हैं।
उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से निरीक्षक कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि तीन व्यक्ति नदी में फंसे हुए हैं जिन्हें टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।
सहसपुर के पास भारी वर्षा से जलभराव की सूचना पर SDRF पोस्ट डाकपत्थर से उपनिरीक्षक श्री सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम सहसपुर पहुँची। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला:
नसीम (27)
सलीम (35)
जुबैर खान (35)
*देहरादून : SDRF द्वारा देवभूमि इंस्टिट्यूट, पौंधा में फंसे 200 छात्र-छात्राओं का रेस्क्यू*
आज दिनांक 16 सितंबर 2025 को हुई अतिवृष्टि के कारण पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर SDRF वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना की गई। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया। जलभराव के बीच टीम ने अत्यंत सूझबूझ एवं तत्परता से कार्य करते हुए सभी 200 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
SDRF उत्तराखंड द्वारा यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
*जनपद देहरादून: दीवार गिरने से छात्र बहा, SDRF टीम ने किया शव बरामद*
आज दिनांक 16 सितम्बर 2025 को सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि DIT कॉलेज के पास ग्रीन वैली PG की एक दीवार गिरने के कारण एक छात्र बह गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पाया गया कि उक्त छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा उक्त छात्र के शव को बरामद कर बाहर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक*
कैफ पुत्र अफजाल उम्र 20 वर्ष,निवासी ग्राम सरावनी बाबूगढ़ हापुड़ छावनी। हाल पता ग्रीन वैली कॉलोनी।
एक टिप्पणी भेजें