Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश :  





जाखन नदी के उफान ने चकजोगीवाला क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। ग्रामीणों के खेत बह गए, घरों में पानी घुस गया और धान की फसलें बर्बाद हो गईं।


ग्रामीण शोबन सिंह रावत, उम्मेद रावत और रमेश रावत के खेत पूरी तरह से पानी की चपेट में आ गए। शोबन सिंह रावत का मकान भी खतरे की जद में है। नदी का रुख जंगल की ओर से गांव की तरफ मुड़ने के कारण कई घरों में पानी घुस गया, जिससे घरों में रखा सामान भी खराब हो गया।


किसानों की कई बीघा भूमि पर खड़ी धान की फसलें नष्ट हो गई हैं। पीड़ित शोबन सिंह रावत का कहना है कि वे लंबे समय से जाखन नदी पर स्थायी तटबंध की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि नेता केवल चुनाव के समय ही गांव में दिखाई देते हैं।


ग्राम प्रधान चकजोगीवाला  मोहर सिंह असवाल ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और स्थायी समाधान की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.