Halloween party ideas 2015

 तहसील विकासनगर में ट्रैक्टर में 14 लोग सवार थे  जिसमे 6 लोगो की बॉडी प्राप्त हो गई 2 घायल है l एवं है 6 लापता बताए गए हैं l


जिला प्रशासन द्वारा सहस्रधारा श्रेत्र से पर्यटको को सुरक्षित स्थानो पर पहुँचाया गया।

मालदेवता में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

मसूरी में सभी होटलों होम स्टेज में आज ट्रैवल ना करने की सूचना अनाउंस की जा चुकी है ,

DM Dehradun instruction regarding helped disaster affectef people


होटल एसोसिएशन ने सभी पर्यटकों को आज निशुल्क प्रवास करने की व्यवस्था की गई है


इसके अतिरिक्त सभी धर्मशाला , गुरुद्वारे में प्रशासन द्वारा खतरे वाले होटल्स के पर्यटकों के रहने की व्यवस्था की जा चुकी है नगर पालिका की बस से उन्हें सुरक्षित स्थानों पे पहुंचाया जा रहा है


आपदा कंट्रोलरूम में पल  पल  की  जानकारी  ले रहे है,  मुख्य  विकास  अधिकारी  अभिनव  शाह।

 देहरादून में अतिवृष्टि को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल आपदा कंट्रोल रुम से जनपद के सभी क्षेत्रों से राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा कर रहे है।डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाने और सडक एवं अवरुद्ध मार्गो को जल्द से जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए है।

अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आपदा  राहत  कार्य  की  समीक्षा तथा क्षेत्र  में हुई क्षति का आंकलन कर  रिपोर्ट  प्रस्तुत  करने  के समस्त  उप  जिलाधिकारियों  को  निर्देश


जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तहसील स्तर पर राहत शिविरो में ठहराए गए लोगों तक फूड पैकेट और प्रभावित लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाने और सीएमओ को आवश्यक मेडिसिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.