देहरादून;
आज सीएमएस फाउंडेशन द्वारा आसरा ट्रस्ट, रायपुर (देहरादून) के प्रांगण में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों की भारी संख्या में उपस्थिति रही और इसका उद्देश्य गरीब एवं ज़रूरतमंद बच्चों तथा उनके परिवारों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।
शिविर में नेत्र जांच, ब्लड टेस्ट, डॉक्टर परामर्श और निःशुल्क दवाइयों का वितरण जैसी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। समाज कल्याण के प्रति इस पहल की सराहना की गई, क्योंकि इसने समाज के कमजोर वर्गों की स्वास्थ्य ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें श्री अनूप (रीजनल मैनेजर), श्री व्योम शर्मा (रीजनल ह्यूमन रिसोर्स), श्री सुधाकर दढ़ियाल (रीजनल ऑपरेशन मैनेजर), और श्री आनंद सकलानी (ब्रांच मैनेजर) सहित अन्य सम्मानित सदस्य भी शामिल थे। उनकी उपस्थिति से डॉक्टरों और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन हुआ, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए दिनभर मेहनत की।
कार्यक्रम का समापन सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। यह आयोजन इस बात को रेखांकित करता है कि समाज के ज़रूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए सामूहिक प्रयास कितने आवश्यक हैं।
एक टिप्पणी भेजें