ऋषिकेश :
भारी वर्षा और बिजली की गड़गड़ाहट के बाद क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में भ्रमण किया।
इस दौरान स्टर्डिया गली संख्या 03 में आस्था पथ की बाउंड्री से सटे एक मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त होने तथा मंशा देवी कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर पानी जमा होने की घटना का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा को डा. अग्रवाल ने दूरभाष पर निर्देशित किया।
डा. अग्रवाल ने कहा कि तीव्र से अति तीव्र वर्षा और उसके साथ बिजली गिरने से नगर के कई जगहों पर मकान और अन्य दीवारें क्षतिग्रस्त हुईं है। उन्होंने निरीक्षण करने के दौरान उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा से फोन पर वार्ता कर नुकसान का आंकलन करने को टीम भेजने को कहा। साथ ही रायवाला आडवाणी प्लाट सहित जहां अत्यधिक पानी जमा हो गया है, वहां पानी की निकासी करने के लिये निर्देशित किया।
आज सुबह 7:30 के आसपास बनखंडी में पूर्व पार्षद हरीश तिवाड़ी के घर के ऊपर बनी मुमटी पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई।
घटना के समय घर पर पूरा परिवार था आसमान में लगातार आकाशीय बिजली के धमाकों गड़गड़ाहट हो रही थी उसी दौरान सुबह के साढ़ेसात 7:30 के आसपास घर के ऊपर जोर का धमाका हुआ पूरा घर पर जोर का झटका लगा टीवी के पास लगे सेटबॉक्स का प्लग बीच मे दो भागो में बट गया तथा लगातार चिंगारी निकलने लगी था छत पर लगी लाइटे अपने आप जलने और भुझने लगी पूरा परिवार सुबह सुबह एकदम सहम गया और समझ नही आ रहा था की क्या हो गया क्योकि घर के आसपास बेहद ही तेज रोशनी के साथ गड़गड़ाहट हुई और घर मे जोर का झटका महसूस हुआ स्थिति सामान्य होने पर परिवार ने छत पर जा के देखा तो मुमटी के एक हिस्से पर आकाशीय बिजली का अटेक हो रखा था मुमटी का एक हिस्सा आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद चुरा चुरा हो रखा था तथा उसके टुकड़े आस पास के घरों पर बिखरे पड़े थे परिवार के बच्चे डरे और सहमे हुए थे क्योंकि ऐसा मंजर उन्होंने अपनी आंखों से पहली बार देखा था। आकाशीय बिजली के अटेक से घर के पंखे ,ऐसी,सहित काफी इलेक्ट्रिक समान जलकर खराब हो गए पूर्व पार्षद के घर के आसपास भी अनेक लोगों के इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर खराब हो गए इस वर्ष इस तरह की आकाशी बिजली के प्रकोप से जनता के मन मे काफी डर व्याप्त हो रखा है खासकर छोटे उम्र के बच्चों में तो डर काफी देखा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें