ऋषिकेश :
ग्राम सभा श्यामपुर क्षेत्र में अवैध शराब व सूखा नशा (स्मैक) बेचे जाने की शिकायत पर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है, जिसकी चपेट में छोटे-छोटे बच्चे भी आ रहे हैं। इससे न केवल बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि पूरे परिवार बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं।
ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी पंवार, जिला पंचायत प्रतिनिधि लालमणि रतूड़ी सहित ग्रामीण सतेंद्र पंवार, पवन रावत, गजेन्द्र खरोला, जितेंद्र पोखरियाल, अशोक राणा, विजयपाल सिंह और सोनू बलियान ने सामूहिक रूप से शनिवार को चौकी इंचार्ज श्यामपुर को लिखित शिकायत सौंपी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब और स्मैक के कारोबार पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि युवाओं और बच्चों को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें