ऋषिकेश :
छिददरवाला क्षेत्र मे लगातार चोरी घटना दिनप्रतिदिन बढ रही है ।
वही एक माह पूर्व हाईवे किनारे चोरो ने दुकान के ताले तोड थे |
जिनके पुलिस ने अभी तक नही पकड पाये वही वही छिद्दरवाला मेन चौक हाईवे के समीप काली माता मंदिर में बीती शुक्रवार देर रात्रि चोरी की घटना सामने आई है।
.चोर की पूरी गतिविधियां नजदीक ही सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार, देर रात्रि एक चोर बाइक से पहुंचा और हेलमेट पहने हुए ही मंदिर के अंदर दाखिल हो गया।
मंदिर प्रबंधक टीकाराम व्यास ने बताया कि चोर मंदिर से चांदी के छत्र, नोटों की ग्यारह मालाएं और दानपात्र तोड़कर करीब दस हजार रुपये की नकदी ले गया।
शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा था। मंदिर प्रबंधक का कहना है कि चोर मन्दिरो को भी निशाना बना रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें