देहरादून :
ऑरोबिंदो सोसाइटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (भानियावाला) में आज स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ श्री ऑरोबिंदो जी की जयंती बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। यह केंद्र विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है, जो ऑटिज़्म से लेकर सेरेब्रल पाल्सी तक की विभिन्न विकलांगताओं और विकास संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
इस विशेष अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, देहरादून श्री नरेंद्र नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेश नैथानी का यह प्रयास सराहनीय है और इस प्रकार के केंद्र की क्षेत्र में लंबे समय से आवश्यकता थी।
कार्यक्रम में श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के सलाहकार डॉ. राजेश नैथानी ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र में वर्तमान में 35 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे नामांकित हैं और शीघ्र ही यह संख्या 50 तक पहुँचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यहाँ योग्य और प्रशिक्षित स्टाफ बच्चों को पूरी तरह निःशुल्क सेवाएँ प्रदान कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सात संस्थानों में इस प्रकार की सेवाएँ शुरू की जा चुकी हैं और पूरे उत्तराखंड में और अधिक स्थानों को कवर करने के लिए आक्रामक रूप से कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में शामिल रहे – सोहन उनियाल, पुरुषोत्तम डोभाल, हिमांशु चमोली, नरेश उनियाल, सुबोध नौटियाल, उपाध्याय, राजबीर खत्री, विक्रम नेगी, संजय चमोली, मनीष नैथानी, सुखदेव चौहान, सुंदर लोधी (पार्षद), कमल गोला, पवन बिजल्वान और गौरी गोयल।
ऑरोबिंदो सोसाइटी का यह केंद्र पूरी तरह निःशुल्क संचालित होता है और भानियावाला सहित आसपास के सभी क्षेत्रों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की देखभाल, शिक्षा और समग्र विकास हेतु कार्य करता है।
एक टिप्पणी भेजें