मौसम में गर्मी के कारण किसानों ने गन्ने की बुआई की तैयारी शुरू कर दी है गेहूं के साथ गन्ने की बुआई से जहां किसानों को दोहरा फायदा मिलेगा।
वहीं गर्मी के मौसम मार्च से अप्रैल तक किसानों के सामने गन्ने बुआई की चुनौती रहतीं हैं शुगर मिल डोईवाला कम गन्ने के क्षेत्र के चलते अप्रैल माह में ही सीजन बंध कर देती है .
एक तरफ जहां किसानों को अभी तक आधा गन्ना सप्लाई समय से पर्ची न मिलने से नहीं कर पा रहे हैं वहीं कम समय में गन्ने बुआई के साथ गन्ने की सप्लाई चुनौती भरी है एक ओर जहां होली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में किसानों की लेवर समस्याओं से जूझना पड़ता है।
वहीं शुगर मिल बंद होने का भय रहता है।
उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा गन्ना समिति के साथ शुगर मिल डोईवाला किसानों को समय से अच्छे गन्ने के बीज उपलब्ध कराये साथ ही रासायनिक खाद व दवाईयां समय से उपलब्ध कराते जिससे किसान समय रहते गन्ने की बुआई कर सके साथ ही अधिक उत्पादन लेकर लाभ उठा सकें।
एक टिप्पणी भेजें