डोईवाला:
दूधली से दो नाबालिक लड़कियों को गायब हुए 05 दिन हो गए है ,उनकी अभी तक कोई जानकारी हाथ नही लग पाई है।
25 जनवरी को गायब हुई दोनो किशोरियां दूधली, नांगल बुलन्दवाला डोईवाला की रहने वाली वैष्णवी धामी 14 वर्षीय और इशिका लोधी 15 वर्षीय दो दिन पूर्व कोचिंग के लिये कहकर घर से निकली थी।परन्तु कोचिंग में नहींपंहुची।
तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, फुटेज में पता चला कि उन्होंने अपनी स्कूटी गणेश ज्वेलर्स के सामने खड़ी की और ऋषिकेश की बस में चढ़ गई।
एक लड़की नौवीं में और एक दसवीं में पढ़ती है। परिजन और क्षेत्रवासी अत्यंत परेशान है।
एक टिप्पणी भेजें