Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :


Rishikesh BJP  election office inaugurated


नगर निगम ऋषिकेश के मेयर पद पर भाजपा उम्मीदवार शम्भू पासवान तथा 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालय का पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया।


मुखर्जी मार्ग पर खोले गए चुनावी कार्यालय का शुभारंभ संगठन महामंत्री अजेय जी तथा कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर महामंत्री संगठन अजेय जी ने कहा कि भाजपा प्रदेश के निकाय चुनावों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। कहा कि भाजपा ने सभी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन आम कार्यकर्ताओं के बीच जाकर किया है। 


इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को हर घर कैंपेन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने का आवाहन किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जमघट देखने को मिला।


इस अवसर पर भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार शम्भू पासवान तथा सभी 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज कराने के लिये आवाहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन के पक्ष में नारे लगाए।


इस मौके पर महामंत्री संगठन अजेय कुमार, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, कविता शाह, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, निवर्तमान मेयर अनिता ममगई, चुनाव सह संयोजक इंद्र कुमार गोदवानी, पुनीता भंडारी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, सुरेंद्र मोंगा, विनय उनियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा सहित सभी 40 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.