*जनपद देहरादून चकराता क्षेत्र में एक ऑल्टो वाहन के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू ।*
दिनांक 01 जनवरी 2025 को पुलिस थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चकराता के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतू एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उक्त ऑल्टो वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें 08 लोग सवार थे व सभी को स्ट्रेचर द्वारा घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
*घायल व्यक्ति का नाम:–* 1. माधव उम्र 7 वर्ष
2. कशिश 4 माह
3. अवव्या 4 माह
4. स्मरण 15 वर्ष
5. रजत 29 वर्ष
6. ईशा 23 वर्ष
7. अमित 35 वर्ष
8. दिव्या 26 वर्ष
*निवासी :–* यमुनानगर हरियाणा
*जनपद बागेश्वर, कपकोट क्षेत्रांतर्गत बदियाकोट में वाहन दुर्घनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।*
दिनाँक 01 जनवरी 2025 को थाना कपकोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बदियाकोट के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त सूचना पर मुख्य आरक्षी टीका सिंह कार्की के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक आल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रहीं थीं जिसमें 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे। ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ खडड की ओर अनियन्त्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
जिला पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से घटना में मृत 03 लोगो के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जबकि घटना में एक महिला अभी लापता है जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है।
*वाहन सवार लोगों का विवरण:-*
1. सुन्दर सिंह ऐठानी(चालक)
2. मुन्ना शाही
3. नीलम रावत (लापता)
4. पूनम पांडे
एक टिप्पणी भेजें