Halloween party ideas 2015

 नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत् आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को जांच के अंतिम दिन नगर प्रमुख के 2 नामांकन, अध्यक्ष के 32 नामांकन तथा सभासद / सदस्य के 168 नामांकन जांच में निरस्त हुए।

EC cancelled total 200 enrollment in local bodies election 2024


32 में से 20 नामांकन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तथा 12 नामांकन अध्यक्ष नगर पंचायत के जांच में निरस्त हुए। 

168 में से सभासद नगर निगम के 58, सदस्य नगर पालिका परिषद के 53, सदस्य नगर पंचायत के 57 नामांकन जांच में निरस्त हुए।


सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश



आरटीआई एक्टिविस्ट और एडवोकेट विकेश नेगी की आपत्ति का तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम के रिटर्निंग आफिसर को इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में वार्ड 48 बद्रीश कालोनी से भाजपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही कमली भट्ट के नामांकन पत्र के विरुद्ध दाखिल की गयी आपत्तियों को लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.