Halloween party ideas 2015

देहरादून:

Snowfall first इन season 2024



आखिरकार उत्तराखंड की पहाड़ियां लंबे इंतजार के बाद बर्फ से ढक गई हैं। मौसम की पहली बर्फबारी ने व्यापारियों के चेहरे खिला दिए हैं बद्री केदार गंगोत्री यमुनोत्री सहित अनेक पर्यटक स्थलों में बर्फ ने क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया है।

बिना बर्फ के पहाड़ का जीवन सूना है इसी बर्फबारी के इंतजार में

विश्वप्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थली औली भी था जहां विंटर गेम्स शुरू होने है।  इस बार औली में स्कीइंग के राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं।


उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में देर रात जमकर हिमपात हुआ हैं।चारो धामो में गंगोत्री,यमुनोत्री,बद्रीनाथ,केदारनाथ धाम हेमकुंड साहिब,और कुमाऊँ के पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा ज़िले के ऊंचाई वाले इलाको और गढ़वाल के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग,चमोली सहित टिहरी जनपद के भी मसूरी और जौनसार वाले इलाके में हल्का हिमपात हुआ हैं।

वहीं बर्फबारी होने से निचले इलाको में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी हैं। देहरादून के निचले इलाकों हरिद्वार के क्षेत्र यहां तक की दिल्ली तक हल्की-फुल्की बारिश हुई है जिससे ठंड ने पूरे उत्तर भारत में ठंड को बढ़ा दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.