Halloween party ideas 2015

 देहरादून:

Sattelite phone found at jollygrant airport


जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, पर दो विभिन्न घटनाओं  में चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिक के पास जहां सैटेलाइट फ़ोन मिला वहीं  दूसरी और एयरपोर्ट के बाथरूम में बम होने की धमकी  भी के मेल पर दी गयी।

दोनो ही घटनाओं में त्वरित कारवाई करते हुए विमानपत्तन अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। भेजी गई मेल को चेक किया जा रहा है जबकि सॅटॅलाइट बरामद होने वाले यात्री पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट की गई है।

 डोईवाला:


पुलिस के अनुसार दिनांक 09/12/2024 को एक अमेरिकी नागरिक Joshua Ivan रिचर्डसन, जो ई टूरिस्ट वीजा पर भारत आया है, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उक्त विदेशी नागरिक के पास से इरीडियम सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। सीआईएसफ द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के उपरान्त उक्त अमेरिकी नागरिक को पुलिस चौकी जौलीग्रांट सुपुर्द किया गया, उक्त संबंध में SI मधु यादव, CISF जॉलीग्रांट द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 4/20 तथा भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 की धारा 3/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।  उक्त अमेरिकी नागरिक से पुलिस तथा अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा  पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.