ऋषिकेश:
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आईएसबीटी मे 10-10 बेड के दो रैन बसेरा संचालित किये जा रहे हैं जिनमें समस्त व्यवस्थाएं जैसे तख्त,बिस्तर, हीटर, बिजली, पानी ,शौचालय आदि की निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही हैं।
इन रेन बसेरों में दो केयरटेकर की तथा एक प्रभारी कार्मिक की तैनाती भी की गई है।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा इसके साथ ही 12 कक्ष यात्री प्रतीक्षालय को भी आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरा के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इस हेतु पर्याप्त मात्रा में बिस्तर, हीटर आदि की व्यवस्था की गई है ।
उनके द्वारा जानकारी दी गई कि ऋषिकेश शहर में अलाव जलाए जा रहे हैं एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि वितरण करने की भी तैयारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों एवं यात्रीगणों से अनुरोध है कि जरूरतमंद लोगों को नगर निगम के इन रेन बसेरों की सुविधाओ से अवगत कराने मे सहयोग करने का कष्ट करें ।
इस हेतु श्री अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक +917060467137 से संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा आईएसबीटी ,त्रिवेणी घाट बड़ौनी चौक पर अलाव की व्यवस्था भी की गई।
एक टिप्पणी भेजें