Halloween party ideas 2015

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने भू कानून के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ  की ,महत्वपूर्ण बैठक

 *11 जनपदों से भूमि सम्बंधित रिपोर्ट प्राप्त, हरिद्वार तथा नैनीताल 24 घंटे के भीतर मंगलवार तक प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

 *भूमि खरीद संबंधी अनुमति का  उल्लंघन करने वालों के खिलाफ      Z A L R Act के   Sec 166/167    तहत मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश*


CS -Radha -Raturi-instructs-about-land-seeling-in-uttarakhand


भू कानून के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ सचिवालय से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने भू कानून के प्रावधानों के विपरीत भूमि की खरीद फरोख्त अथवा भूमि खरीद सम्बंधित अनुमति के किसी भी प्रकार के उल्लंघन   पर   Z A L R Act के   Sec 166/167 के तहत मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश दिए हैं  | 



 मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि विशेष प्रयोजन हेतु भू अनुमति प्राप्त होने पर भी उस भूमि का उस विशेष उद्देश्य के लिए उपयोग न करने पर  अथवा किसी भी प्रकार से भू कानून के उल्लंघन की दशा में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी | 



 राज्य के 11 जनपदों से भूमि कानून संबंधी रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने हरिद्वार तथा नैनीताल जनपद से भी मंगलवार तक रिपोर्ट तलब की है | जिलाधिकारी हरिद्वार तथा नैनीताल भी 24 घंटे के भीतर मंगलवार तक उक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे |



बैठक मे प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, श्री चंद्रेश यादव सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.