Halloween party ideas 2015

 *जनपद अल्मोड़ा- मर्चुला में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

CM Dhami in hospital to see accidental people




 दिनाँक 04 नवंबर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। 


उक्त घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया। 


उक्त बस (UK12PA- 0061) किरात से रामनगर की ओर आते समय मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुँची SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया। इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस में से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया था। 



इसके अतिरिक्त 05 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे जो पूर्णतया सकुशल है। 03 घायलों को हेली के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचा दिया गया है।


 एम्स ऋषिकेश

हेल्थ बुलेटिन

4 नवम्बर, 2024

--------------

अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के समीप हुई बस दुर्घटना के 6 घायलों को एम्स की ट्राॅमा इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है। घायलों  में 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अपरान्ह समय एम्स पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। 


 अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना के 6 घायलों को अलग-अलग समय पर हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स पहंुचाया गया। 


इनमें दीपक पुत्र सीताराम 27 वर्ष, अक्षिता भारती पुत्री प्रकाश 19 वर्ष, तुषार गुनियाल 19 वर्ष, अशोक 28 वर्ष, राहुल 22 वर्ष और एक लगभग 4 साल की बच्ची शामिल है।


 बोलने की स्थिति में न होने के कारण समाचार लिखे जाने तक उसका नाम पता नहीं चल पाया था। ट्राॅमा चिकित्सकों के अनुसार घायलों में 2 लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है।


 अपरान्ह समय सूबे के शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने भी एम्स पहंुचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने भी घायलों की स्थिति जानी और इलाज हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा। एम्स के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को ट्राॅमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया है और उनका गहन उपचार किया जा रहा है। 


एस्पसंस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने इलाज कर रही डाॅक्टरों की टीम से कहा है कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय।SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस तथा आसपास के संभावित स्थानों में सर्चिंग की जारी है।

रात तक यह संख्या 34 के पार पंहुच गयी।*मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख।*


*घटना के तुरंत बाद रामनगर पहुचकर घायलों का जाना हालचाल।*


*बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना।* 


सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हुए है। इस दुःखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्य लाभ की भी कामना की है।


इस दुःखद घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देने के साथ ही स्वयं रामनगर पंहुच कर मार्चुला में हुई बस दुघर्टना में घायलों की कुशल क्षेम जानी तथा मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। 


मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा उनके बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले, अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया।


इस घटना में गंभीर 6 घायलों  को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश तथा 1 घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से तथा 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से एस टीएच हल्द्वानी भेजा गया,5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में  पंहुचाया गया। 9 घायल  रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है


घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।


इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत जिलाधिकारी वन्दना,एसएसपी प्रहलाद मीणा,सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.