Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी:

Missing trekker founded by SDRF


 झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर लापता हुए ट्रेकर को SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।

आज दिनाँक 04 नवंबर 2024 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 05 ट्रैकर दिनांक 02 नवंबर 2024 को धराली से झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर गए थे जिसमें झण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैम्प के ऊपर चांदू झण्डा के आप-पास में एक स्थानीय व्यक्ति सुमित पंवार, ग्राम– सेंज लापता हो गया है। अन्य 04 ट्रेकर्स जो श्रीकंठ कैंप से 300 मीटर पहले बेस कैंप में सुरक्षित है। 


उक्त सूचना पर श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक सुरेश बिजल्वाण के नेतृत्व में  SDRF रेस्क्यू टीम, स्थानीय पुलिस व वन विभाग के जवानों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। 


SDRF टीम द्वारा लगभग 08 किमी दुर्गम ट्रेक की दूरी तय करने के बाद बेस कैम्प में पहुँचे जहाँ उक्त लापता युवक को सकुशल ढूंढ लिया गया। उक्त युवक पूर्ण सुरक्षित है व बेस कैम्प में ही रुके हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.