Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Doiwala sugar mill , boiler fire atrated

प्रदेश की राजधानी स्थित  डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र शीघ्र शुरू होगा।

 मिल में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना प कर अधिशासी  निदेशक श्री दिनेश प्रताप ने अग्नि प्रज्वलित की । 

 माना जा रहा है कि दिनांक 21 नवंबर, 2024 से गन्ना पेराई सत्र 2024 -25 का शुभारंभ हो जाएगा।

इस बार 63 सेन्टर से गन्ने की आपूर्ति की जाएगी जिसमें  इकबालपुर के भी गन्ना केंद्र शामिल रहेंगे।, 

अधिशासी निदेशक के अनुसार इस बार पेराई सत्र में गन्ना पेराई लक्ष्य 30 लाख कुंतल गन्ना रखा गया है।

इस अवसर पर विजय पांडेय महाप्रबंधक उत्तराखण्ड शुगर्स, त्रिलोकीनाथ सिंह, संजय सिंह सर्वजीत सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, मांगे सिंह, अतुल चौहान, दीप प्रकाश कुशवाहा, सुषमा चौधरी, अनुज पाल, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.