Halloween party ideas 2015

 

पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने जारी किये आदेश। 

FIR launched on Tukda Bar, cctv of doon will work in 7 days


आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम के आदेश पर पल्टन बाजार में 15 स्थानों स्थापित किये जा रहें सीसीटीवी कैमरे

देहरादून:

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत पल्टन बाजार में निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके लिए जिलाधिकारी धनराशि पूर्व में ही जारी कर दी गई थी.

पुलिस विभाग द्वारा चयनित स्थानों पर पूर्व से स्थापित विद्युत पोल एवं अन्य विभागीय पोल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति मांगी गई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़ नियन्त्रण एवं भीड़ के दौरान भगदड़ की घटनाओं एवं दैवीय आपदाओं अथवा अन्य किसी आकस्मिक घटनाओं की सतत् निगरानी एवं नियन्त्रित किए जाने के दृष्टिगत पल्टन बाजार से धामावाला तक 15 स्थानों पर 22 सी०सी०टी०वी० कैमरे मय सहवर्ती उपकरणों, पीए सिस्टम, फाईबर कनेक्टिविटी को अधिष्ठापित किये जाने के कार्य हेतु पल्टन बाजार  क्षेत्र में पूर्व से अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सी०सी०टी०वी० कैमरे मय सहवर्ती उपकरणों, पीए सिस्टम, फाईबर कनेक्टिविटी अधिष्ठापित किए जाने की अनुमति प्रदान करने के आदेश जारी किये हैं। 

 रियोन टुकड़ा, बार के प्रबन्धक पर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

 जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा देर रात्रि में बार एवं पब पर चलाए गए छापेमारी अभियान अभियान के दौरान रियोन टुकड़ा, चौधरी प्लाजा के  मैनेजर प्रशांत नायक द्वारा टीम पर सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने तथा टीम पर दबाव डालने पर प्राथमिक दर्ज की गई है। 

छापेमारी के दौरान उक्त बार पर निर्धारित समयावधि रात्रि 11 बजे के बाद बार संचालन किये जाने तथा रात्रि 11ः45 बजे तक शराब तक बार संचालित किये जाने पर बार संचालन 15 दिन के लिए निलम्बित करते हुए सम्बन्धित बार के मैनेजर सरकारी कार्यों में व्यवधान डाले जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

 

- जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरे की अद्यतन स्थिति के सम्बन्ध में बैठक आयेाजित की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसी कैमरों को 0-7 दिन के भीतर ठीक करना सुनिश्चित करेंगें। 

साथ ही कैमरों के सुधार की प्रगति रिपोर्ट को प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे। स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कि स्मार्ट सिटी के वर्तमान में 536 केैमरे हैं, जिनमें से 402 ऑनलाईन है 134 ऑफलाईन है। पुलिस के 299 कैमरे हैं, जिनमें 161 फील्ड तथा 138 थानों में लगे हैं। जिनमें 09 कैमरे खराब है, जिनको मरम्मत किया जाना है। बैठक में निर्देशित किया कि कैमरों की सुधारीकरण की रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे, साथ ही रेखीय विभाग के अधिकारियों यथा बीएसएनल, यूपीसीलए, लोनिवि आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागों को इस कार्य में समन्वय करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा के बैठक में सुधार की अद्यतन स्थिति के साथ उपस्थित होने को कहा। 

बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 तीरथपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह,विद्युत,  बीएसएनल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.