कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में दो दिन तक व्यापक जनसंपर्क व सभाएं की इससे पूर्व श्री रावत का जनपद रुद्रप्रयाग में पहुंचने पर जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व विधायक रंजीत रावत द्वारा सिला बमन गांव डांगी गुप्तकाशी नारायण कोठी व नाल में कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील करते हुए कहा भाजपा की राज में अधिकांश सरकारी संपत्तियों को बड़े उद्योगपतियों के हाथों में गिरवी रख दिया है जिस रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं और देश में बेरोजगारी बेतहसा बढ़ गई है वहीं उन्होंने कहा कि राज्य कर्ज के दलदल में डूब गया है सरकार फिजूल खर्ची करने पर लगी है युवा नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक किए जा रहे हैं जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले नौजवानों को खाली हाथ बैठना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि राज्य का किसान त्रस्त है उनको उनकी फसलों के उचित दाम तक नहीं मिल पा रहे हैं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की भारी दुर्दशई हैं आए दिन राज्य में बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीणों को देर देर तक ऊर्जा प्रदेश में अंधेरे में रहने को मजबूर किया जाता है श्री रावत बोले की समय पर प्रदेश के अस्पतालों में लोगों को इलाज नहीं मिलता है सरकारी एंबुलेंस की स्थिति दयनीय है ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है सरकार ने नौकरशाही के आगे घुटने टेक दिए हैं जिसके चलते नौकर साहू ने केदार घाटी के गरीब स्वरोजगार बेरोजगारों के रोजगार को मिटाने का काम किया है उन्होंने कहा कि सरकार के पास केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रोजगार कर रहे बेरोजगारों के भविष्य के लिए कोई ठोस नीति नहीं है जिसके चलते अधिकारियों ने अपनी मनमानी चलाई है इसका खामियाजा भाजपा को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भुगतना होगा जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भाजपा को करारा जवाब देगी इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक डॉ जीतराम पूर्व विधायक ललित फरस्वाँन रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष कुंवर सजवान देवप्रयाग जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल उखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार नेगी जिला महामंत्री दीपक भंडारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीर सिंह बुधेरा सेवादल से दिनेश पुरोहित वीरेंद्र अग्रवाल के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें