देहरादून:
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल में प्रातः काल से ही शहर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण प्रारंभ कर दिया।
डोर टू डोर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी सविन बंसल औचक निरीक्षण के अंतर्गत कंपनियों के गैराज पर पंहुचे। निर्धारित समय पर वहां कूड़ा कलेक्शन हेतु ना निकलने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिए
उन्हें वहां 14 वाहन खड़े पाए गए। जिनमे 4 वाहन खराब तथा 11 समय पर नहीं निकले। तब उन्होंने वाहन के अनुसार पेनल्टी लगाने के निर्देश।
इसके बाद वह वाटरग्रेस, इकॉनवेस्ट मैनेजमेंट के गैराज पर पहुंचे।
वर्कशॉप में 14 वाहन, तथा 18 वाहन निकासी स्थल पर मिले, पेनल्टी लगाने के निर्देश।
साथ ही वाहन के मूवमेंट के सत्यापन हेतु कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
खराब वाहनों को ठीक कराने तथा संबंधित कंपनियों की आरसी काटने के लिये कहा।
गार्बेज प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी पंहुचे डीएम ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्थाओं के भ्रमण पर घंटाघर से सर्वे चौक, सहस्त्रधारा रोड भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, कारगी चौक का निरीक्षण कर कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बिना अनुमति के रोड कटिंग करने पर एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज।
देहरादून:
शहीद मेजर सूर्यप्रताप सिंह (कैनाल रोड़) मोटर मार्ग में बिना अनुमति के पट्री में रोड कटिंग की गई है। जिस एस०के गुप्ता एण्ड कम्पनी वैन्डर रिलाइन्स जिओ के विरूद्ध सहायक अभियन्ता सप्तम, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, देहरादून द्वारा सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचाए जाने पर थाना राजपुर रोड में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम के स्पष्ट निर्देश हैं कि विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु सड़क खोदने से पूर्व समिति की अनुमति लिया जाना आवश्यक है।
एक टिप्पणी भेजें