Halloween party ideas 2015

  मूल निवासी स्वाभिमान संगठन ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया।


गोपेश्वर/ देहरादून:  11 अक्टूबर

Mool niwas swabhiman sangthan


मूल निवासी स्वाभिमान संगठन ने विगत वर्ष जोशीमठ  में हुए भू धंसाव  के बाद ज्योर्तिमठ के संरक्षण हेतु शासन स्तर पर की गयी सार्थक पहल हेतु श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया है। 


उल्लेखनीय है कि बीते 24 सितंबर को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से बातचीत की तथा इस बात पर सहमति बनी कि आपदा प्रबंधन सचिव तथा आयुक्त गढ़वाल मंडल सहित जिलाधिकारी चमोली 

ज्योर्तिमठ भू धंसाव आपदा पीड़ितों से मिलेंगे तथा ज्योर्तिमठ की सुरक्षा हेतु सर्वमान्य समाधान पर वार्ता करेंगे।


इसी क्रम में बीते 8 अक्टूबर को आपदा प्रबंधन सचिव सहित आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से सभी संगठनों/ संस्थाओं , व्यक्तियों से बातचीत की तथा ज्योर्तिमठ  में ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज प्लांट, प्रोटेक्शन वाल, भवन निर्माण अनुमति, विस्थापन विकल्प आदि पर विचार-विमर्श हुआ मूल निवासी स्वाभिमान संगठन भी इस वार्ता में शामिल था।


बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय को लिखे पत्र मे  मूल निवासी स्वाभिमान संगठन ज्योर्तिमठ के अध्यक्ष एवं बदरीनाथ धाम  के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल तथा  सचिव समीर डिमरी ने कहा कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेय अजय की पहल से ही आपदा  प्रबंधन सचिव  विनोद कुमार सुमन तथा  आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय   ज्योर्तिमठ पहुंचे  और एक सकारात्मक वार्ता हुई, हम इस वार्ता के लिए ज्योर्तिमठ निवासी विगत दो वर्ष  से प्रतीक्षारत थे।


 विशेष बात यह कि दोनों अधिकारियों के साथ  जिलाधिकारी चमोली संदीप  तिवारी  भी ज्योर्तिमठ के लोगों के बीच बातचीत को पहुंचे।

पदाधिकारियों ने आशा प्रकट की कि बीकेटीसी अध्यक्ष के सकारात्मक प्रयासों से हुई वार्ता से के क्रियान्वयन से ज्योर्तिमठ  सुरक्षित होगा इस पहल से  बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा पूरे ज्योर्तिमठ में आयी है।


 संयुक्त बयान में कहा कि सभी  ज्योतिर्मठ निवासी बीकेटीसी अध्यक्ष का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और भगवान श्री नृसिंह जी नवदुर्गा और चंडिका माता से बीकेटीसी अध्यक्ष के यशस्वी भविष्य की कामना करते है। आशा प्रकट की है भविष्य में भी बीकेटीसी अध्यक्ष का सहयोग  ज्योर्तिमठ को मिलता रहेगा


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.