Halloween party ideas 2015


हरिद्वार;


इनर व्हील क्लब ऑफ हरिद्वार के तत्वाधान में  शिव भक्त कांवड़ियों के लिए ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर, रामनगर में कांवड़ सेवा शिविर रामनगर में सेवा भाव से आयोजित किया गया।


श्रावण कांवड़ में इस पहल का मुख्य  उद्देश्य भगवान शिव के भक्त कांवड़ियों की सेवा करना रहा।


इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने स्थानीय लोगो के साथ कांवड़ियों को निशुल्क पानी की बोतले, चाय, पकोड़े और फल वितरित किए।


इस पहल का नेतृत्व आईडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रुचिता सक्सेना ने किया जिन्होंने गंगा जल लेने आये श्रद्धालुओं की भक्ति और उपासना की सराहना की।


 संस्था की सचिव मंजू वत्स और वरिष्ठ पदाधिकारी नीति गर्ग ने भी सेवा शिविर में सक्रिय योगदान दिया।


 इस शिविर की सफलता में पूर्व अध्यक्ष और सोशल मीडिया समन्वयक विनिता गोनियाल, ग्रीटिंग्स चेयरमैन विभा गर्ग, इति श्री, डॉ. विनिता कुमार और दीपाली शर्मा , क्लब आईएसओ मोनिका मोदी  आदि ने सभी व्यवस्थाओं को कुशलता से संभाला।



अल्पआहार,फल आदि का वितरण दोपहर में शुरू हुआ और शाम तक जारी रहा जिससे सैकड़ों कांवड़ियों को सेवा प्रदान की गई। 


सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता और आपसी तालमेल से  एक दिवसीय कांवड़ शिविर सम्पन्न हुआ। 


इस शिविर समुदाय सेवा और करुणा की भावना का संदेश समाज को दिया गया, जो इनर व्हील क्लब मुख्य उद्देश्य भी है। 


विभन्न प्रदेशों से आए कांवड़ियों ने संस्था को इस पहल की सराहना भी की।

--

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.