Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार ;


कांवड मेला-2024 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालित किये जाने हेतु दिनांक 26.07.2024 से रोडवेज बसो हेतु अस्थाई बस अड्डे प्रारम्भ किये गये है।


यानी आज शनिवार से अब 3 नए अस्थाई बस अड्डों से आपको हरिद्वार आगमन और जाने हेतु मिलेंगे।

 गढवाल व देहरादून की तरफ से आने वाली समस्त रोडवेज बस मोतीचूर

Traffic plan fo roadways bus during kanwad yatra 2024

पार्किंग तक आएंगे , कुमाऊं व उ०नि०नगर एवं नजीबाबाद से आने वाले समस्त रोडवेज बसे नीलधारा पार्किंग तथा दिल्ली मुजफ्फनगर, सहारनपुर से आने वाले समस्त रोडवेज बसे ऋषिकुल मे खडी की जायेगी।


 दिल्ली जाने के लिये ऋषिकुल पार्किंग से वाया नजीबाबाद, मीरापुर को भेजा जायेगा।



 तथा कांवड मेले की समाप्ति तक उपरोक्त अस्थाई पार्किंग से रोडवेज बसो का संचालन किया जायेगा। यह प्लान आज दोपहर से लागू हो गया है l


पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार यह वैकल्पिक व्यवस्था 2 अगस्त श्रावण शिवरात्रि पर्व तक रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.